September 8, 2024
12:43

sujhaw24.com

Big News Iranian President’s death : ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत देखे पूरी जानकारी

Big News Iranian President's death
Big News Iranian President's death

 

Big News Iranian President’s death : ईरान के राष्ट्रपति की मौत देखे पूरी खबर

Big News Iranian President’s death : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी जी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से उनका निधन हो गया | ईरान की सेमी – ओफ़िशिअल न्यूज़ एजेंसी मेहर ने इस खबर की घोषणा की है | साथ ही उनके साथ में ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लहियन भी मौजूद थे | उनकी भी इस दुर्घटना में निधन हो गया है | इससे पहले उनके हेलीकॉप्टर क्रैश के मलवे अजरबैजान की पहाडियों में मिल गया है इस हेलीकॉप्टर में ईरान के राष्ट्रपति सहित कुल 9 लोग स्वर थे |

हेलीकॉप्टर रविवार को शाम करीब 7 बजे अजरबैजान के पहाड़ी इलाको में गायब हो गया | रात भर में इसकी खोज बिन की गयी | अजरबैजान के इन पहाड़ी इलाको में भरी बारिश , कोहरा और ठंड के चले यहाँ उन्हें सर्च करने में भुत ही दिक्कते हुयी | इस दौरान तीन बचाओ कर्मी भी गायब हो गये |

ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत देखे पूरी जानकारी
ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत देखे पूरी जानकारी

 

कौन कौन सवार इस हेलीकॉप्टर में

क्रैश हुए इस हेलीकॉप्टर में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी जी , ईरान विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लहियन जी और पूर्वी अजरबैजान प्रांत के राज्यपाल मलिक रहमती , तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम , एक पायलट , को – पायलट , क्रू चीफ , हेड ऑफ सिक्योरिटी और उनके प्रमुख बॉडीगार्ड सवार थे |

बारिश , कोहरे, ठंड के कारण ढूंढने हुयी दिक्कते

ईरान के रिपोर्ट के अनुसार अजरबैजान के पहाड़ी इलाको में रविवार को उनका हेलीकॉप्टर अचानक लापता हो गया | जिसे ढूंढे के लिए सर्च ओपरेशन चलाया गया लेकिन अजरबैजान के इन पहाड़ी इलाको में भरी बारिश , ठंड और कोहरे के कारण सर्च ओपरेशन में बहुत ही दिक्कते आई | उन्हें खोजने के लिए ईरान के जवानो की 20 से 40 टीमो को सडक के रस्ते भेजा गया था | इनके छान बीन के लिए ड्रोन और सर्च डॉग भी मौजूद थे |

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी जी का हेलीकॉप्टर क्रैश
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी जी का हेलीकॉप्टर क्रैश

 

हेलीकॉप्टर क्रैश पर दुसरे देशो की प्रतिक्रया

भारत : भारत के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने सोसल मिडिया में जारी खबरों में कहा की मई इओरान के राष्ट्रपति जी के हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से चिंतित हु मई उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूँ |

ईराक : इस हादसे को देखते हुए इराक की सरकार ने उनके हेलीकॉप्टर क्रैश को ढूंढने में मदद करने  की पेशकश की |

अजरबैजान : राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कहा की अमिने कुछ देर पहले ही राष्ट्रपति जी को दोस्ताना विदाई दी थी | इरान हमारा पड़ोसी होने के साथ ही एक दोस्त और भाई भी जैसा भी है | हम हर तरहसे इरान की मदद के लिए तैयार है |

इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे ई चैनल क अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com और साथ हमारे सभी सोसल मिडिया चैनलों को भी अवश्य फोलो करे ताकि देश दुनिय की सभी महत्वपूर्ण खबरो की जानकारी अप तक पहले फहुंच सके |

कहा गये थे ईरान के राष्ट्रपति 

खबरों के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी जी अजरबैजान गये थे | उन्होंने वह के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव  जी से मुलाक़ात भी की थी | और वह से वापस अपने देश लौटते समय अजरबैजान के पहाड़ी इलाको में उनका हेलिकॉप्टर तकनिकी खराबी के चले करिष हो गया इस हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति के साथ वह के विदेश मंत्री जी का भी निधन हो गया |

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी देखे – 

1.Narsimha Jayanti : नरसिम्हा जयंती देखिये इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी

2.Political Leader : राजनीतिक नेता देखिये इनकी राजनीती वादे से लेकर झूठे भाषण तक सबकुछ

3.History of the Treadmill : ट्रेडमिल का अविष्कार दौड़ने के लिए नहीं मक्का पिसने के लिए किया गया था जाने पूरा इतिहास

4.Big News Uttarakhand fire effect : उत्तराखंड अग्नि कांड के क्या है ग्लेशियर पर प्रभाव

5.Big News Largest Ocean : सबसे बड़ा महासागर देखिये पृथ्वी की सतह से 750 किलोमीटर नीचे सबसे बड़ा महासागर

6.World Bee Day 2024 : विश्व मधुमखी दिवस की शुरवात शहद के महत्वपूर्ण उपयोग

7.union Public Service Commission : संघ लोक सेवा आयोग की पूरी जानकारी

8.about covid shield vaccine : कोविड शील्ड के बारे में देखे पूरी जानकारी

9.College Education : कॉलेज की पढाई देखिये सारी सच्चाई क्या से लेकर कहाँ तक

10.Reality Of Web series : वेबसीरीज की सच्चाई अश्लीलता से लेकर खतरा तक देखिये सारी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top