sujhaw24.com

union Public Service Commission : संघ लोक सेवा आयोग की पूरी जानकारी

union Public Service Commission
union Public Service Commission

 union Public Service Commission – संघ लोक सेवा आयोग

 union Public Service Commission : आईएस का पूरा नाम भारतीय प्रशानिक सेवा है यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओ में से एक है संघ लोक सेवा आयोग देश में अखिल भारतीय सेवाओ,केन्द्रीय सेवाओ और सशस्त्र बालो के लिए भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करता है | संघ लोक सेवा आयोग  एक राष्ट्रिय स्तर की परीक्षा है जो भारत के केद्रीय वह राज्य सरकार के तहत 24 सेवाओ में भर्ती करवाने का जिम्मेदारी लेता है |

UPSC में कौन कौन से पद आते है ?

  1. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
  2. भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
  • भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
  • भारतीय विदेश सेवा (IFS)
  • UPSC level A
  • UPSC B officers

 

संघ लोक सेवा आयोग
संघ लोक सेवा आयोग

 

UPSC का मतलब या इसमें कौन सा काम होता है ?

UPSC का फूल फॉर्म – Union Public Service Commission है यह जो है वो भारत का एक केन्द्रीय एजेंसी है जो बहुत से परीक्षाओ को आयोजिस करवाती है इसका जो पेपर होता है वो हर वर्ष होता है जिसमे बहुत से उम्मीदवार भाग लेते है |

UPSC में कितने विषय होती है ?

UPSC(Union Public Service Commission) – संघ लोक सेवा आयोग  में कुल 9 अनिवार्य विषय होते है | इसमें सात पेपरों में चार सामान्य अध्ययन पेपर , इसमें से एक में निबंध पेपर और दो पेपर में वैकल्पिक विषय शामिल है | सात पेपर के अलावा , दो क्वालीफाइंग पेपर –

पेपर ए में – भारतीय भाषा

पेपर बी में – अंग्रेजी भाषा

इन सभी को मिलकर कुल 9 पेपर होते है |

UPSC का जो पेपर कहा होता है ?

इस बार का जो Union Public Service Commission सीएससी का जो परीक्षा केंद्र 2024 के अनुसार,शुरुआत जो को परीक्षा है वो कुल 80 परीक्षा केद्रो में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 24 केन्द्रों में आयोजित की जाएगी |

UPSC का इंटरव्यू कितने नंबर का होता है ?

सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू के लिए कुल 275 अंक निर्धारित है | साधारण रूप से देखे तो मुख्य परीक्षा के अंको  (1750 अंक) इस चरण के लिए जो अंक निर्धारित किये है वो कम जरुर है लेकिन इसका अंतिम चरन एवं पद के निर्धारण में इंटरव्यू के अंको की विशेष महत्व रहता है | देश का सबसे कठिन इंटरव्यू माना जाता है |

UPSC
UPSC

 

UPSC के इंटरव्यू का पहला सवाल क्या होता है ?

ये सवाल अधिकारी के सामने आपकी अच्छी या बुरी छवि को बनाने के लिए काफी है पहला जो प्रश्न है वो Union Public Service Commission अधिकारी को ये सोचने में मद्दत करता है कि आपको और आगे क्या सवाल पुछेगे |

 union Public Service Commission इंटरव्यू में किस तहर बोले ?

इंटरव्यू के पहले प्रैक्टिस के लिए शीशे का इस्तेमाल करने पर बेहद कारगर साबित होता है | इसके लिए आप इंटरव्यू से पहले शीशे के सामने खड़े हो कर और अपनी स्पीच या प्रजेटेशन दे | इससे आप अपने आप को फेस कर पाएगे और काफिडेश हासिल कर सकेगे | इंटरव्यू के समय ज्यादा बोलने से बचना चाहिए |

Union Public Service Commission की सैलरी कितनी होती है ?

आईएस को हर महीने उनका वेतन – नवीनतम 7वे वेतन लागु होने के अनुसार शुरुआत में और एक आईएस का प्रवेश होने पर उनका वेतन हम महीने 56100 रूपए मिलता है जो 56100 से 132000 हर महीने मिलता है | बहुत सालो तक काम करने पर और प्रत्येक पदोन्नति के बाद भारत के आईएस का वेतन प्रति माह बढ जाती है | भारत के कैबिनेट सचिव का सर्वोच्च पद का वेतन लगभग 250000 हर महीने मिलता है |

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस पेज को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े – 

1.about covid shield vaccine : कोविड शील्ड के बारे में देखे पूरी जानकारी

2.Reality Of Web series : वेबसीरीज की सच्चाई अश्लीलता से लेकर खतरा तक देखिये सारी जानकारी

3.College Education : कॉलेज की पढाई देखिये सारी सच्चाई क्या से लेकर कहाँ तक

4.World Telecommunication Day 2024 : विश्व दूरसंचार दिवस क्यों मनाया जाता है ? इसके बारे में जाने पूरी सच्चाई

5.Social Media Addiction : सोशल मीडिया की लत देखिये कितना भयावह है कारण से लेकर खतरा तक सबकुछ

6.World Metrology Day 2024 : विश्व मेट्रोलॉजी दिवस क्यों मनाया जाता है इस वर्ष का थीम क्या है |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top