chhattisgarh budget 2024:छत्तीसगढ़ बजट सत्र-2024
chhattisgarh budget 2024 :- जैसा की दोस्तो हम जानते है की नवम्बर 2023-24 में हुये चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विश्णुदेव साय जी बने और छत्तीसगढ़ के वित मंत्री के रूप में रायपुर के पूर्व कलेक्टर माननीय ओ.पी.चौधरी जी ने षपथ ग्रहण किया। छत्तीसगढ़ का suplymentry budget चुनाव के कुछ दिनो के बाद नवनिर्वाचित सरकार द्वारा 21.12.2023 को प्रस्तुत किया ।
छत्तीसगढ़ अनुपुरक बजट-2023
चुनाव के पष्चात पेष की गई अनुपुरक बजट में निम्न प्रमुख बातें थीः-
1. सुखद सहारा योजना के लिये 43 करोड़ 98 लाख
2. नवा रायपुर विकास के लिये 3 करोेड़ 96 लाख
3. विमानन संचालनाय के लिये 2 करोड़ 50 लाख
4. मंत्रियों के पेट्रोल व्यय के लिए 2 करोड़
5. चिडिया घरो का विकास के लिये 60 लाख
7. सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट के लिये 250 करोड़
8. राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के लिये 255 करोड़
8. कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय 40 करोड़ 31 लाख
9. मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना के लियें 50 लाख करोड़
10. महतारी वंदन योजना के लिये 1200 करोड़
11. मीतानीन कल्याण योजना के लिये 90 करोड़
12. पीएम आवसा योजना के लियें 3790 करोड़
13. षिक्षित बेरोजगारी भत्ता के लिये 250 करोड़
14. धान उत्पादन के लियें 3800 करोड़
इस तरह chhattisgarh suplymentry budget 2023 में नई सरकार के द्वारा कुल 12 हजार करोड़ रूपय का बजट जारी किया गया ।
इसके बाद जनवरी में मंत्री मंडल का गठन हुआ इसके बाद फाइनली फरवरी 2024 में chhattisgarh budget 2024 पेश किया जाना है जिसके लियें फरवरी के 5 फरवरी से शुरू होना है जो 1 मार्च तक चलेगा। अतः 9 फरवरी को छत्तीसगढ के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के द्वारा chhattisgarh budget 2024 किया जायेगा।

Chhattisgarh budget session 2024
छत्तीसगढ़ विधान सभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू हो गया है । जो 5 फरवरी से 1 मार्च तक बजट सत्र चलेगा पहले दिन महामहिम राज्यपाल विष्वभुशण हरीषचन्द अभिभाशण होगा । 12 और 13 फरवरी से बजट सत्र पर चर्चा होगा । 14 से 26 फरवरी तक विभाग अनुसार अनुदान के मांगो पर चर्चा किया जायेगा । सबसे बड़ी औैर अहम् बात यह है कि विधान सभा के बजट सत्र की सभी मोबाईल ऐप पर उपलब्ध कराया जायेगा । इसके लिये ई-विधान नाम से एक ऐप बनाया जा रहा हैं ।
विधान सभा के अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने बताया की इस मोबाइल ऐप पर भाशण,बजट के आर्थिक सर्वेक्षण, अनुदान के मांगो की जानकारी, विधेयक के अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी । विधान सभा के इस वेबसाइट को 40 से अधिक कैटेगिरी पर अपडेट किया गया है ।
विश्वभूषण हरीषचन्द ने अपनी भाशण में कही ये बाते
राज्यपाल विष्वभूशण हरीषचन्द ने सबसे पहले अपनी बात में कहा की , छत्तीसगढ़ विधान सभा 2024 में आयोजित इस प्रथम सत्र में सभी लोगो का मै हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। आप सभी को इसकी बधाई और षुभकामनाएँ देता हूँ।
राज्यपाल विष्वभूशण हरीषचन्द ने अपने भाशण में कहा कि , छत्तीसगढ की 6 वी विधान सभा का गठन दिसम्बर 2023 में किया गया था । 20 दिसम्बर 2023 को नवगठित विधान सभा के पहले सत्र में मैने अपने भाशण में कहा था कि हमारी सरकार छतीसगढ़ राज्य निर्माता पूर्व प्रधान मंत्री माननीय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी तथा मौजूदा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आदर्षो और सिद्धान्त के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सुषासन का नया दौर आंरम्भ करने के लिये संकल्पित है। मुझे यह खुषी है कि हमारी सरकार द्वारा किये गए वादो को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठायें है जिसकी वजह से प्रदेष में न्याय , राहत् और विकाष का नया दौर षुरू हुआ है
ये भी पढ़े :-
1.Lamkeni Ki Halat : ग्राम लमकेनी – देखे इन गांवो के हालत कैसे ही इनके हाल कोई सरकार नहीं दे रही ध्यान
2.Kutumsar Gupha : कुटुम्सर गुफा – छत्तीसगढ़ के अद्भुत पर्यटन स्थल रोचक बाते

लघुवनोपजो से संबधित जूडी अजीविका के साधनो को मजबूती:राज्यपाल
राज्यपाल विष्वभूशण हरीषचन्द ने कहा की , तेन्दूपत्ता , इमली , महूआ सभी लघू वनोपज से संबंधित आजीविका के साधान को मजबूत बनाने में हमारी सरकार द्वारा प्रथमिकता दी गई है। तेन्दू पत्ता का संग्रहण पारिश्रमिक 5500 रूपये बोरा और संग्रहाको को 4500 रूपये तक बोनस देने हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही विकास के क्षेत्र में संतुलन बनाये रखने औैर लाभ के लिये स्थानिय निवासियों को सक्षम बनाया जायेगा ।