September 8, 2024
12:00

sujhaw24.com

About Village Khorpa : ग्राम खोरपा के बारे में देखे सम्पूर्ण जानकारी

About Village Khorpa
About Village Khorpa

 

About Village Khorpa | ग्राम खोरपा अभनपुर के बारे

About Village Khorpa : ग्राम खोरपा छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले का प्रमुख गाँव है | यह रायपुर जिले का का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है | यहाँ पर छत्तीसगढ़ सहित पुरे भारत में फैली जानी मानी कंपनी कल्पतरु का कारखाना भी लगा हुआ | यह गाँव रायपुर जिले से 23 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | यहाँ गाँव रायपुर जाने वाले मुख्य रस्ते पर स्थित है | वर्तमान में कुछ दिनों पहले ही ग्राम खोरपा को अभनपुर का उप तहसील घोषित किया गया है |

village khorpa की महिलाओ से बातचीत
village khorpa की महिलाओ से बातचीत

 

ग्राम खोरपा की सामान्य जानकारी

  • गाँव का नाम – ग्राम खोरपा
  • ग्राम खोरपा का वर्तमान सरपंच – श्रीमती रेखा बघेल ( श्रीमान मिथलेश बघेल ) जी है |
  • इस गाँव के वर्तमान उप सरपंच जी का नाम – श्री राम जी साहू |
  • इस गाँव के वर्तमान सचिव् का का नाम – श्री रमेश साहू जी है |
  • इस गाँव के वर्तमान पटवारी का नाम – विद्या भूषण शर्मा जी है |
  • यह गाँव वर्तमान में स्वयं उप – तहसील है |
  • इस गाँव में पोस्ट ऑफिस भी है जहाँ पर पोस्ट पेमेंट बैंक का भी कार्य संचालित होता है |
  • ग्राम खोरपा का एरिया पिन कोड – 493661 है |
  • इस गाँव का सभा क्षेत्र अभनपुर पड़ता है और इस क्षेत्र के विधायक महोदय का नाम माननीय इंद्रकुमार साहू जी है |
  • ग्राम खोरपा में वर्तमान में कुल 20 वार्ड है |

 

ग्राम खोरपा की बाजार व्यवस्था

ग्राम खोरपा में जब हमारी sujhaw24 की टीम ने सर्वे किया और लोगो से गाँव की सामान्य जानकारियों के रूप में गांव में बाजार व्यवस्था जके बारे में पूछ तो सबसे पहले गावं के एक बुजुर्ग सिदयाल जी ने बताया की इस गाँव में सप्ताह के दो दिन गुरुवार और रविवार के दिन बाजार लगती है | लेकिन इस गाँव में कहा जा सकता है की यहाँ प्रायः हर दिन ताजा सब्जी मिल जाती है क्युकी इस ग्राम खोरपा में हर रोज हटरी जैसी एक व्यवस्था है |

गाँव में स्कूल

इस गांव में लोगो से गाँव की शिक्षा व्यवस्था के बारे में पूछ तो सरपंच जी ने बताया की गाँव में पहली से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है | सरपंच जी ने यहाँ की शिक्षा व्यवस्था को ठीक बताया लेकिन गाँव के एक निवासी ने शिक्षा के स्तर को तो ठीक बातया लेकिन उन्होंने ये भी कहा की शिक्षक समय पर स्कूल नही आते है | उन्होंने यह भी कहा की यहाँ पर एक दो विषयों की शिक्षको की भी कमी उन्होंने बतायी है |

गाँव में स्कूल
गाँव में स्कूल

 

स्वास्थ्य सेवा

ग्राम खोरपा एक बहुत बड़ा गाँव है इस गाँव में लगभग सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है यहाँ पर सरकारी उप – स्वास्थ्य केंद्र भी है जहा पर फ्री में लोगो को प्राथमिक उपचार मिल जाता है | साथ यहाँ पर प्रसव की क्रिया भी सम्पन्न कराई जाती है | सुखवंतीं से जब हमारी टीम ने इसका हाल चल पूछ तो उन्होंने बताया की यहाँ के सरकार उप स्वास्थ्य केंद्र में समय पर डॉक्टर नही आते है |

गाँव की स्वच्छता

जब हमारी टीम ने गाँव की स्वच्छता के बारे में गाँव की ही एक रहने वाली श्रीमती सुखवंतीं जी ने गाँव की सफाई व्यवस्था को ठीक नही बताया | जब हमारी टीम ने गाँव के स्कूल के पास बने पानी टंकी के पास देखा तो सही में वह पर कूड़े का भण्डार नज आया| जिसमे ज्यादातर पोलीथिन के कचड़े थे |

गाँव की स्वच्छता
गाँव की स्वच्छता

 

रोजगार

वैसे तो ग्राम खोरपा में कई सारे औद्योगिक फैक्ट्रियां है जैसे कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड , कुरकुरे बनाने की फैक्ट्री , राईस मिल आदि लेकिन गाँव के युवा साथी डाकेश्वर साहू जी जो 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है उन्होंने बताया की यहाँ पर बाहरी लोगो को ज्यादातर काम में रखा गया है लेकिन स्थानीय लोगो को यहाँ पर काम नही दिया गया है | इस सभी कारखानों में उन्होंने बताया की बाहर से आने वालो को ज्यादा काम में रखा जाता है | और स्थानीय लोगो को भुत काम संख्या में यहाँ पर काम दिया जाता है |

गाँव में सरकारी योजना

वैसे तो गाँव मव सभी प्रकार की सरकारी योजना लागू है लेकिन यहाँ पर कई ऐसे भी लोग मिले जिन्हें इनका लाभ नही मिला है इन्ही में से एक है श्रीमती नागेश्वरी साहू जी उन्होंने हमारी टीम को बताया की उन्हें अभी तक प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है |

साथ ही उन्होंने बताया की गाँव में हर घर नल जल योजना के तहत नल तो लगया गया है लेकिन उनके घरो तक ठीक से पानी नही पहुच पा रही है | उन्होंने साथ ही मारी टीम को बताया की इस गाँव में कई चौराहों पर जुआ खेला जाता है | और साथ ही उन्होंने इस गाँव में | गांजा और अवैध शराब बेचे जाने की जानकारी भी हमारी टीम को दी है |

सरपंच जी से अवैध शराब बिक्री के विषय में बात चित

सरपंच जी ने बताया की गाँव में अवैध शराब भुत ही ज्यादा बेचा जाता है | उन्होंने बताया की जब उन्होंने इस गैर कानूनी काम को रोकने की कोशिश की तो उन्हें मारने पीटने की धमकियाँ दी जाती थी | उन्होंने इसके बारे में पुलिस से भी कार्रवाही की मांग की लेकिन उनपर कोई उचित कार्रवाही नही की गयी | उन्होंने इस पर राजनितिक लोगो के शामिल होने की जानकारी हमारे sujhaw24  की टीम को दी है |

स्वास्थ्य सेवा
स्वास्थ्य सेवा

 

खोरपा में बैंक सुविधा

खोरपा एक बहुत ही बडा गाँव है | यह गाँव अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांवो में से एक है | इस गाँव में लगभग सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है | यहाँ पर 2 तरह के बैंक भी है जिसमे एक है बैक ऑफ बड़ोदा और दूसरा है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया | यहाँ पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा के कई शाखाए खुल चुकी है ताकि ग्राहकों को लें देन सुविधा हो सके | पास के ही गाँव भाठगाँव में जिला सहकारी बैंक भी है |

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट – sujhaw24.com और हमारे सभी सोशल मिडिया प्लेट फॉर्म को अवश्य फोलो करे |

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े – 

1.bemetara explosive factory blast : छत्तीसगढ़ की बेमेतरा जिला के पिरदा में भारी विस्फोट जाने पूरी खबर

2.About Village Bharengabhatha : ग्राम भरेंगाभाठा के बारे में संपूर्ण जानकारी

3.List Of Indian Governor : भारत के राज्यपालों की सूची

4.Illegal Liquor Sale Abhanpur Block : अभनपुर ब्लॉक में अवैध शराब की बिक्री जाने पूरी सच्चाई

5.Study of history : इतिहास का अध्ययन

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top