September 8, 2024
11:59

sujhaw24.com

Illegal Liquor Sale Abhanpur Block : अभनपुर ब्लॉक में अवैध शराब की बिक्री जाने पूरी सच्चाई

Illegal Liquor Sale Abhanpur Block
Illegal Liquor Sale Abhanpur Block

Illegal Liquor Sale Abhanpur Block | अवैध शराब बिक्री अभनपुर ब्लॉक

Illegal Liquor Sale Abhanpur Block : छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की बिक्री बहुत ज्यादा हो गया है | छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है | अवैध शराब की बिक्री की वजह से प्रदेश अपराधिक मामलो में वृद्धि देखि जा रही है | छत्तीसगढ़ के ही अभनपुर ब्लाक में जब हमारी टीम ने कई गांवो में घूमकर वहां के लोगो से जानकारी ली तो पता चला की वहा पर अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है | जिससे गाँव का माहोल ख़राब हो रहा है |

अवैध शराब बिक्री अभनपुर ब्लॉक
अवैध शराब बिक्री अभनपुर ब्लॉक

 

क्या है अवैध शराब बिक्री

जब कोई व्यक्ति किसी सरकारी शराब के दुकान से ज्यादा की संख्या में शराब लेकर खुद से ही बिना किसी सरकारी  प्रमाणपत्र के या बिना आबकारी विभाग के लाइसेंस शराब को आम जनता को बेचना ही अवैध शराब की बिक्री कहलाती है | ज्यादातर यह मामला गांवो में देखा जाता है | अवैध रूप से शराब को बेचने वाले लोग शराब की सरकारी कीमतों पर न दे कर उसकी कीमत को बढ़ा कर बेचते है |

सरकार शराब दुकानों में कितनी शराब की कीमत

वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सरकारी दुकानो ने शराब प्लेन 80 रूपये पाव में मिलता था और मसाले की कीमत 110 रुपये पाव थी | वर्तमान में इन शराबो की कीमत में क्रमशः 10 – 10 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है अर्थात वर्तमान में शराब की कीमत प्लेन 90 रुपये और मसाला 120 रुपये में बिक रही है |

अवैध शराब बिक्री की कीमते

सरकारी शराब दुकानों में शराब की कीमत प्लेन की 90 रुपये और मसाले की कीमत 120 रुपये है | जबकि अवैध रूप से शराब को बेचने वाले शराब को 180 से 200 रुपये तक में बेचते है जबकि जिस दिन शराब के सरकारी ठेके बंद रहते है उन दिनों ये लोग शराब को अवैध रूप से इनकी कीमतों में भारी वृद्धि करके करीब 250 से 300 रुपये में बेचते है | इस्क्बे बावजूद लोग शराब को लेना नही छोड़ते है |

छत्तीसगढ़ देशी शराब
छत्तीसगढ़ देशी शराब

 

जाने छत्तीसगढ़ के किन किन गांवो में बिकती है

छत्तीसगढ़ के अभनपुर ब्लॉक के कई गांवो में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है जिनमे निम्न गाँव शामिल है –

1.ग्राम लमकेनी जब हमारी टीम sujhaw24 ने ग्राम लमकेनी का सर्वे किया तो लोगो ने बताया की इस गाँव में शराब की अवैध रूप से बिक्री की जाती है | यहाँ के लोगो से बात करने पर पता चला की इसके बारे कई बार पुलिस से शिकायत की जा चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नही उठा रही है | वे शिकायत करने पर ले तो जाते है लेकिन उन्हें कुछ दिनों बाद वापस से छोड़ देती है | अगर पुलिस इसकी अच्छे से जाँच करे तो उन्हें रेंज हाथो पकड सकती है लेकिन पुलिस ऐसा नही करती है | यहाँ के लोगो ने बताया की हर दिन उनके घर पर शराब लेने के लिए आते है |

2.ग्राम भरेंगा भाठा जब हमारी टीम ने शुक्रवार को ग्राम भरेंगा भाठा का सर्वे किया तो वहा के लोगो ने और खुद सरपंच जी ने भी इसके बारे हमारी टीम को इसकी जानकारी दी की , ग्राम भरेंगा भाठा में अवैध रूप से शराब बेचा जाता है लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नही उठा रही है |

उनका कहना है की वे अवैध शराब बिक्री कर्ता को ले तो जाती है लेकिन थोड़े दिनों के बाद उन्हें छोड़ देती है | जिससे लोगो का यहाँ मानना है की पुलिस प्रशासन सिर्फ दिखावे के लिए उन्हें ले जाती है और बाद में मामला ठंडा होने पर उन्हें छोड़ देते है | जिससे लोगो का पुलिस पर से विश्वास उठ चुका है |

3.ग्राम खोरपा ग्राम खोरपा का भी कुछ ऐसा ही हाल है | जब हमने दिन मंगलवार 21 मई 2024 को वहां के लोगो से बात की तो वह के महिलाओं ने इसकी इसके बारे में बताया उनका कहना है की गाँव में गलत तरीके शराब की बिक्री की जाती है | महिलाओं शरकार की कानून वयवस्था पर सवाल किये की सरकार आखिर खराब बंद करने का वादा अक्रती है लेकिन चुनाव कह्तं हो जाने और चुनाव जित जाने के बाद शराब को पूरी तरह बंद नही करती है |

Illegal Liquor Sale
Illegal Liquor Sale

 

अवैध शराब की बिक्री को कौन बढ़ावा से रहा है ?

इस अपराध को बढ़ावा देने में कहीं कही शराब के सरकारी दुकानों का सबसे बड़ा हाथ माना जा सकता है ऐसा इसलिए क्योकि सरकार ने शराब की बिक्री को लेकर एक नियम बनाया था जिसके तहत जिस व्यक्ति को शराब लेने वह अपना आधार कार्ड दिखाकर ही शराब ले सकता था | इस कानून के में यहाँ प्रावधान किया गया था की एक आधार कार्ड में केवल 4 पाव शराब ही मिल सकती थी लेकिन वर्तमान में कानून की जम कर अवहेलना हो रही है | इसके पीछे कही न कही सरकार शराब दुकानों का सबसे बड़ा हाथ माना जा सकता है |

इसी तरह की खबरों के लिए हमारे इस पेज को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े – 

1.Narad muni Jayanti : नारद मुनी जयंती देखिये उनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी

2.Dr. Rajendra Prasad : डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति देखिये इनके बारे में पूरी जानकारी

3.About village Bharenga Bhatha : ग्राम भरेंगा भाठा जाने इस गांव की प्रमुख समस्याओ के बारे में

4.Happy Brothers Day 2024 : राष्ट्रीय भाई दिवस क्यों और कब से मनाया जाता है अपने भाई को कुछ सन्देश

5.Village Bharenga : ग्राम भरेंगा के बारे में देखिये सारी जानकारी

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top