bemetara explosive factory blast : छत्तीसगढ़ की बेमेतरा जिला के पिरदा में भारी विस्फोट जाने पूरी खबर

 

bemetara explosive factory blast | छत्तीसगढ़ बेमेतरा पिरदा बारूद फैक्ट्री में विस्फोट

bemetara explosive factory blast : कल का दिन छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के लिए बहुत ही भारी रहा है | कल छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पिरदा में स्थित स्पेशल ब्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया | कल अर्थात शनिवार 25 मई 2024 को सुबह 7 बजकर 57 मिनट में बेमेतरा जिले के पिरदा में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में भात ही बड़ा विस्फोट हुआ |

छत्तीसगढ़ की बेमेतरा जिला के पिरदा में भारी विस्फोट
छत्तीसगढ़ की बेमेतरा जिला के पिरदा में भारी विस्फोट

 

क्या बनाया जाता था इस फैक्ट्री में

बेमेतरा के पिरदा में स्थित बारूद फैक्ट्री जिसका नाम स्पेशल ब्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री पिछले 27 सालो से संचालित हो रही थी | जिसमे कल अर्थात शनिवार 25 मई 2024 को सुबह 7 बजकर 57 मिनट में भारी विस्फोट हो गया | बताया जा रहा है की सी फैक्ट्री में उच्च क्षमता का एक्सप्लोसिव बनाया जाता था |

विस्फोट के समय कितने कर्मचारी काम कर रहे थे

कल शनिवार को छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के पिरदा में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में सुबह के 7 बजकर 57 मिनट में बहुत ही भारी धमाका हो गया जब फैक्ट्री में धमाका हुआ उस समय फैक्ट्री के पीईटीएन यूनिट में करीब 12 लोग काम कर रहे थे | यह विस्फोट इतना जोरदार था की दो मंजिला इमारत पूरी तरह से मिटटी में मिल गयी |

कितना भारी था यह विस्फोट

कल सुबह हुए यह ब्लास्ट कितना भयंकर था इसका पता इस बात से ही लगाया जा सकता है की यह बारूद फैक्ट्री 2 मंजिला इमारत में संचालित हो रही थी जिसका अब नामोनिशान मिट गया है | इस समय बारूद फैक्ट्री के पीईटीएन यूनिट में करीब 8 से 12 कर्मचारी काम कर रहे थे जिनके चिथड़े उड़ गये है उनके अंग इमारत में मलवे में दबे मिल रहे है | इसमें अभी तक 8 लोगो के लापता होने की खबर आ रही है |

बारूद फैक्ट्री के किस यूनिट में हुआ ब्लास्ट

पिछले 27 सालो से छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के पिरदा में स्पेशल ब्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री चल रही थी | खबरों के अनुसार कल सुबह 7 बजकर 57 मिनट में इस बारूद फैक्ट्री के पीईटीएन यूनिट में जोरदार धमाका हो गया | यहाँ धमाका इतना भयावह था की इसमें दो मजिला इमारत जमीदोज हो गयी | यहाँ उस समय करीब 8 से 12 कर्मचारी काम कर रहे थे जिनमे से 8 को ढूंढा नही जा सका है |

छत्तीसगढ़ बेमेतरा पिरदा बारूद फैक्ट्री में विस्फोट
छत्तीसगढ़ बेमेतरा पिरदा बारूद फैक्ट्री में विस्फोट

 

बारूद फैक्ट्री के पीईटीएन यूनिट के पास के यूनिट कौन कौन काम कर रहे थे

खबरों के अनुसार जी समय बारूद फैक्ट्री के पीईटीएन यूनिट में ब्लास्ट हुआ उस समय वह पर पास के ही यूनिट में दीलीप ध्रुव , चन्दन कुमार , नीरज यादव , मनोहर यादव , इंद्रकुमार रघुवंशी , रवी कुर्रे , शेषनाथ निषाद , और सेवक राम साहू काम कर रहे थे | बताया जा रहा है इन्हें भी गंभीर चोटे लगी है | सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है | अस्पताल ले जाते समय ही सेवक राम साहू का रस्ते में निधन हो गया वे 50 साल के बातये जा रहे है |

बाकी घायलों का इलाज रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल और एम्स में चल रहा है |

 

कितने लोगो का हुआ निधन

ब्लास्ट के कारण दो मजिला इमारत पूरी तरह से तबाह हो गया | इसका मलवा हटाते समय मलवे के कई मानव अंग मिले | और इस ब्लास्ट में लापता लोगो का अभी तक कोई सुराग नही मिला है | अनुमान लगया गया है की इस ब्लास्ट में करीब 10 की मृत्यु हो सकती है |

दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार
दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार

 

दो पहले बंद कर दी गयी थी कंपनी

वह काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया की स्पेशल ब्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री को दो साल पहले बंद कर दिया गया था | इस फैक्ट्री को बंद करने का प्रमुख कारण यहाँ है की इस फैक्ट्री में पिछली सरकार द्वारा कराई गयी जांच में सुरक्षा के सही इंतजाम न होना था | बताया गया की यह फैक्ट्री कुछ महीने पहले ही फिर से शुरू किया गया था | लेकिन सुरक्षा के इन्त्जाम्म्कोई सुधार नही किये गये थे | बात फ़ैल रही है की छत्तीसगढ़ के वर्तमान सरकार से साठ – गाँठ कर यह फैक्ट्री फिर से शुरू कर दी गयी थी |

इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े – 

1.About Village Bharengabhatha : ग्राम भरेंगाभाठा के बारे में संपूर्ण जानकारी

2.List Of Indian Governor : भारत के राज्यपालों की सूची

3.Illegal Liquor Sale Abhanpur Block : अभनपुर ब्लॉक में अवैध शराब की बिक्री जाने पूरी सच्चाई

4.Study of history : इतिहास का अध्ययन

5.Narad muni Jayanti : नारद मुनी जयंती देखिये उनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Comment