all about thakurain tola | ग्राम ठकुराइन टोला पाटन
all about thakurain tola : ग्राम ठकुराइन टोला छत्तीसगढ़ राज्य का एक छोटा सा गाँव है , यह गाँव छत्तीसगढ़ राज्य के पाटन विधानसभा में स्थित है | ग्राम ठकुराइन टोला दुर्ग जिले का एक छोटा सा गाँव है | यह गाँव छत्तीसगढ़ राज्य की एक प्रमुख नदी खारुन नदी के किनारे पे बसा हुआ है | यह गाँव छत्तीसगढ़ राज्य का एक प्रसिद्ध गाँव है | यह गाँव बहुत ही छोटा सा है , इस गाँव का अपना स्वयम का ग्राम पंचायत नही है | इस गाँव का ग्रामपंचायत ग्राम सिकोला पड़ता है |

ग्राम ठकुराइन टोला की सामान्य जानकरी
- गाँव का नाम – गाँव का नाम ग्राम ठकुराइन टोला है
- गाँव के वर्तमान सरपंच महोदया का नाम श्रीमती उषाबाई निषाद जी है उनका इस कार्य में मदद उनके पति श्रीमान प्रभुराम निषाद जी करते है | वे सिकोला और ग्राम ठकुराइन टोला दोनों के सरपंच है | क्युकी इस गाँव का अपना अलग ग्राम पंचायत नही है |
- ग्राम ठकुराइन टोला के वर्तमान उप सरपंच का नाम श्रीमान पुरुषोत्तम निषाद जी है |
- यहाँ के वर्तमान सचिव महोदय का नाम श्रीमान बिहारी लाल साहू जी है |
- यहाँ के वर्तमान जनपद सदस्य का नाम श्रीमान सुरेश निषाद जी है |
- बाजार – इस गाँव में हर सप्ताह में रविवार के दिन अर्थात सप्ताह में एक दिन ही बाजार होता है |
- इस गाँव के वर्तमान विधायक महोदय का नाम माननीय भूपेश बघेल जी है जो छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके है |
- ग्राम ठकुराइन टोला छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमुख नदी खारुन नदी के किनारे में बसा हुआ है |
ग्राम ठकुराइन टोला की जनसंख्या कितनी है ?
ग्राम ठकुराइन टोला छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा का एक छोटा सा गाँव है | यह गाँव छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों में से एक खारुन नदी के किनारे पर बसा हुआ है | यह एक छोटा गाँव है याह गाँव ग्राम सिकोला के अंतर्गत अत है अर्थात कहा जा सकता है यहाँ का अपना खुद का गरम पंचायत नही है यह गाँव ग्राम सिकोला पर आश्रित है | इस गाँव की वर्तमान में कुल जनसंख्या लगभग 800 है | इस गाँव में करीब 470 से 500 के करीब मतदाता है | चुकी गाँव में मतदाता की संख्या कम होने के कारन यहाँ पर सरपंच भी सिकोला से बनते है |
गाँव का स्कूल
ग्राम ठकुराइन टोला पाटन विधानसभा का एक छोटा सा गाँव है | यह गाँव खारुन नदी के खिनारे पर बसा हुआ है | इस गाँव में 800 के करीब लोग रहते है | यह गाँव छोटा सा है पर इस गाँव में महाशिवरात्रि के दिन होने वाला मेला पुरे प्रदेश भर में प्रसिद्ध है | इस गाँव में जनसंख्या कम होने कारण यहाँ प् केवल 5वीं कक्षा तक ही स्कूल बन पाया है | जब हमारी sujahw24 की टीम ने इस गाँव के शिक्षा के स्तर के बारे में लोगो से पूछ तो उन्होंने बताया की यहाँ पढाई लगभग ठीक होती है | लोगो ने बताया की सरपंच मूलं रूप से इस गाँव का न होने के कारन सरपंच ठीक से ध्यान नही देते है |
गाँव में प्रधान मंत्री आवास योजना की हालत
जब हमारी टीम ने ग्राम ठकुराइन टोला की रहने वाली श्रीमती शान्ति जी से गाँव में प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में पूछ तो उन्होंने बताया की इस गाँव में केवल 7 से 10 लोगो को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल पाया है | उन्होंने बताया की इस गाँव में ज्यादातर कच्चे माकन ही है | उन्होंने सरकार से अपील की है की उनके गाँव के लोगो को आवास देने के लिए उचित कदम उठाये |

महाशिवरात्रि में मेले का आयोजन
ग्राम ठकुराइन टोला में हर साल महाशिवरात्रि के दिन बहुत बड़े मेले का आयोजन होता है | इस मेले में प्रदेश भर के लोग घुमने के लिए आते है | इस इस यहाँ पर खारुन नदी के बिच में एक बहुत ही चमत्कारी मंदिर स्थित है | जो शिव जी का मंदिर है | जब हमारी टीम ने यहाँ के पुजारी जी से बात की उन्होंने यहाँ के मंदिर के बारे में बताया की शिव जी की मंदिर को 29 फ़रवरी साल 1984 में किया गया |
उन्होने बताया की इस मंदिर का निर्माण पूरी तरह से हाथो से किया गया था इसमें किसी भी प्रकार के मशीन का प्रयोग नही किया गया था | और यह मंदिर लोगो की मन्नोकामनाओ को भी पूरा करती है | लोग अपनी इच्छाओ की पूर्ति के लिए यहाँ पर आते है | जब यह पर मेले का आयोजन होता है यहाँ पर लाखो की संख्या में लोग आते है | यही नही लोगो के लिए यहाँ पर भोजन का भी प्रबंध किया जाता है | जो की यहाँ के आश्रम इसकी व्यवस्था की जाती है |
तो ये थी ग्राम ठकुराइन टोला की कुछ प्रमुख जानकारी और इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे youtube चैनल और सभी सोशल मीडिया लिंक को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com
Join Whatsapp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़े –
2.love vs career quotes in hindi : युवाओ को करियर से ज्यादा शादी और गर्लफ्रेंड बनाने की चिंता
3.Oral Sex : जानिए ओरल सेक्स क्या है ?
4.fermented food : जानिए क्या होता है फर्मेंटेड खाना और इसके फायदे तथा नुकसान
5.About Kanjiranga National Park : कांजीरंगा राष्ट्रिय उद्यान के बारे में पूरी जानकरी