Table of Contents
Togglegram lamkeni abhanpur | लमकेनी अभनपुर
gram lamkeni abhanpur : ग्राम लमकेनी छत्तीसगढ़ का एक छोटा सा गांव है | यह गाँव छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले के अभनपुर ब्लाक में स्थित है | इस छोटे से गांव में लगभग 1100 मतदाता है | और यहाँ की जनसंख्या लगभग इसी के बराबर है | ग्राम लमकेनी अपना खुद एक ग्राम पंचायत है | छत्तीसगढ़ का यह गांव देखने से एक पिछड़ा हुआ नजर आता है |
इस गांव की सड़के पूरी गड्ढो से भरी हुयी है जिस पर सरकार के द्वारा मरम्मत के नाम पर काम कुछ जगहों पर ऊपर से ही डम्बर को डाला गया है | इस गाँव में जातिवाद भी बहुत ही नजर आता है | कोई भी एक जाति का आदमी दुसरे जाति के व्यक्ति के यहाँ आना जाना नही करता है |
गाँव की पमुख जानकारी
ग्राम लमकेनी छत्तीसगढ़ का एक छोटा सा गांव है | इस गांव का पोस्ट ऑफिस खोरपा पड़ता है जो इस गांव से 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | यहाँ रहने वाले अधिकांस लोगो के बैंक अकाउंट खोरपा में स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा में है | जो खोरपा में ही स्थित है | इस गांव का थाना , तहसील , विकासखंड सभी अभनपुर पड़ता है | इस का क्षेत्र पिन कोड नंबर 493661 है | इस गांव का जिला रायपुर पड़ता है |
इस गांव में कुल 12 वार्ड है | वर्तमान में इस गांव के सरपंच माननीय दीनबंधु निषाद जी है | जो 2020 में हुए सरपंच चुनाव में जीतकर ग्राम लमकेनी के सरपंच बने है | इनका मूल गांव पास के ही एक गांव सिपकोना है जो अब स्थायी रूप से ग्राम लमकेनी में ही रहते है | इस गांव का वर्तमान में उपसरपंच श्रीमती अंजनी ध्रुव जी है |
इस गांव के रोजगार सहायक माननीय रामगुलाल यादव है | लमकेनी के जनपद श्रीमती रोशनी टंडन जी है जो ग्राम सकरी की निवासी है | इस गांव में केवल एक प्राथमिक शाला है | इस गांव के सचिव श्रीमती लता साहू है | यह गांव पहले परसुलीडीह ग्राम पंचायत के अन्दर आता था | ग्राम लमकेनी अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर आता हिया जिसके विधायक वर्तमान में इंद्र कुमार साहू जी है
लमकेनी मरेंगा कार्यक्रम
लमकेनी में मरेंगा कार्यक्रम सिर्फ नाम मात्र के लिए इस गांव में मंरेंगा का काम या तो 1 हफ्ते के लिए होता है या 2 से 3 दिनों के लिए | इस गांव में लोगो को मंरेंगा कार्यक्रम का कोई फायदा नही मिल पता है | अप्रल 2024 में मंरेंगा का काम लमकेनी में शुरू हुआ था जो केवल एक हफ्ते तक ही चला | यहाँ पर काम 2 हफ्ते तक चलने वाला था लेकिन बारिश के कारन खुदाई वाले स्थान पर पानी भर जाने के कारन काम बंद हो गया | इससे पहले काम में एक घर के एक जॉब कार्ड से केवल 2 झने को काम पर लिया जा रहा था जिसके कारन गांव के सभी लोगो इसका फायदा नही हो सका | आस पास के सभी गांवो में में मंरेंगा काम बहुत दिनों से चल रहा था | लेकिन लमकेनी गाँव ही इन सब कामो में पिछड़ा होता है | इसके पीछे इस ग्रामीण स्तर पर कार्यरत अधिकारी है | जो समय से यह काम नही करा रहे है लोगो को मंरेंगा कार्यक्रम का लाभ नही मिल रहा जिससे वंचित होकर गाँव के लोग काम कि तलाश में बाहर भटकते रहते है |
इस गांव की प्रमुख समस्या
इस गांव में में कई समस्या है जीमे एक अच्छी सडक की कमी साफ़ तौर पर दिखयी देती है | इस गाँव की दूसरी सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है | बारिश के दिनों में सतनामी मोहल्ले वार्ड क्रमांक 4 में जल भराव हो जकता है इसका एक प्रमुख कारन इस ओर से निकलने वाली नाले की सही से सफाई न होने के कारन और छोटे पुल के कारन जो पानी को सही से बहार नही निकल पाती है |
ग्राम लमकेनी के तालाबो में निकासी और जल भराव मार्ग नही है जिससे तालाब का पानी सफ्फ नही हो पता है और लोग इसी पानी का उपयोग नहाने घर नके कई सारे कामो के लिये करते है | गंदे जल के उपयोग से लोगो में खुजली की समस्या प्रमुख रूप से दिखयी देती है | इस गांव की वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या घर से निकलने वाली जल का उचित निपरा नही होना है जिससे यहाँ गली बहुत ही कीचड़ से भरी दिखयी देती है | चलने में बहुत समस्या होता है |
इस ओर किसी का कोई ध्यान नही है | न ही सरपंच क और न ही गाँव के लोगो का | इस गंदगी का सबसे बड़ा कारन गांव वालो की मुर्खता है | लोग अपने घर को तो साफ रखते है लेकिन घकर के बहार जिस गली में उनके ही बच्चे खेलते उसे कीचड़ से भर दे रहे है | इन सब कारणों से गाँव में मच्छर बहुत जादा हो गया है |
निदान
- इस गांव एक अच्छी सडक के लिए गाँव वालो को एक प्रस्ताव् देना होगा और सरकार को भी इस ओर ध्यान देना होगा |
- गाँव में बारिश के जल के निकासी के लिए यहाँ के मुख्य नाले की सफाई या कंग्रेटीकरण किया जाना चाहिए|
- तालाब में जल भाक्रने और जल निकासी के लिए गेट बनाने चाहिए |
- तालाब में गंदगी होने से रोकना चाहिए |
- गांव में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था होना चाहिए |
- नाली की व्यवस्था करनी चाहिए |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे सभी सोसल मिडिया चैनलों को जरुर फोलो करे ताकि आपको देश दुनिया की हर जानकारी मिलती रहे |
ये भी पढ़े –
1.khubchand baghel chhattisgarh : खूबचंद बघेल जी जाने इनकी खास बाते
2.Raipur jila chhattisgarh : रायपुर जिला छत्तीसगढ़ के बारे में जानिए सम्पूर्ण जानकारी
3.Durg jila chhattisgarh : दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ की कुछ ख़ास जानकारिया
4.phulbasan bai yadav : फुलबासन बाई यादव जी का जीवन परिचय
5.Dr.ramam sinh : डॉ. रमण सिंह छत्तीसगढ़ के बारे में जाने कुछ अनसुनी बाते