Table of Contents
ToggleChhattisgarh budget | पेश हुआ छत्तीसगढ़ का बजट जाने क्या कुछ हुआ खास
छत्तीसगढ़ का बजट ज्ञान का बजट
जैसा की हम जानते है की वर्तमान में chhattisgarh budget सत्र चल रहा था जिसमे कल आर्थर 9 फ़रवरी 2024 को छात्तिस्गद का पूर्ण बजट पेश किया गया |इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना अनुपूरक बजट पेश किया था जिसमे छत्तीसगढ़ का कुल बजट 12 हजार करोड़ रूपये का था |कल अर्थात 9 फ़रवरी 2024 को छत्तीगढ़ के नवनिर्वाचित वित्त मंत्री माननीय ओमप्रकाश चौधरी जी ने छत्तीसगढ़ का पूर्ण बजट पेश किया |इस बार chhattisgarh budget एक लाख 47 हजार 500करोड़ रूपये का है 12 फ़रवरी 2024 को पेश किये गये इस बजट में प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के गारंटी के वादों को पुरे करने का दावा किया |गरीब , युवा, अन्नदाता और नारी की थीम पर आधारित यह बजट 10 स्तंभों पर खड़ा है |इस बजट में रिफार्म ,तेज आर्थिक विकाश , भुत अधिक पूंजीगत व्यय , प्राकृतिक संसाधनों के उचित उपयोग और सेवा क्षेत्र की नई संभावनाओ के संत ही बस्तर और सरगुजा जिले , निजी निवेश और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विकसित करने पर जोर दिया |
छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकशित राज्य बनाने का दावा किया है | छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में पहली बार पेपर लेस बजट पेश किया गया और वित्त मंत्री माननीय ओमप्रकाश चौधरी ने कहा की यह बजट छत्तीसगढ़ का अमृत काल के नीव की बजट है | साथ ही मंत्री जी 1 नवम्बर 2024 तक अमृतकाल छत्तीसगढ़ विज़न@2047 का दस्तावेज तयार करने को कहा इस विजन के लिए मध्यावधि लक्ष्य रखा गया जिसके तहत पांच सालो के अंतर्गत Chhattisgarh GDP को दोगुना करना | अगले 5 सालो में अर्थात 2028 तक Chhattisgarh GDP को 5 लाख करोड़ से सीधे 10 लाख करोड़ करने का उद्देश्य रखा गया है |
छत्तीसगढ़ बजट में लोगो क्या मिला
- किसान : 3100 प्रति क्विंटल धान की खातिदी होगी | कृषक उन्नति योजुना में 10 हजार करोड़ रूपये मिले | अब हर किसान को 31 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी का मिलेगा | और chhattisgarh budget में खा गया की किसानो समर्थन मूल्य से बची राशि कृषक उन्नति योजना के तहत डी जाएगी |
- गरीब |: 18 लाख माकन मकान छत्तीसगढ़ सरकार बना कर देगी जिससे गरीबो को अपना पक्का छत मिलेगा | PM आवास योजना के द्वारा 18 लाख परिवारों पक्का माकन बना कर दिया जायेगा | इसके लिए सरकार इन परिवारों 1.5 से 2.5लाख रूपये तक दिए जायेंगे |अब तक करीब 8 हजार 369 करोड़ रूपये इस योजना के तहत दिए जा चुके है |
- महिला : इस chhattisgarh budget में महतारी वंदन योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपये मिले | इस योजना के तहत हर विवाहित महिला को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जायेंगे | यानी यह chhattisgarh budget 25 लाख महिलाओ के लिए पर्याप्त होगी |
- युवा : हर साल मिलेगा युवा रत्न सामान |160 ITI के लिए इस बजट में 381 करोड़ रूपये दिए जायेंगे | PSC exam को पारदर्शी और आशन बनाया जायेगा |
- कारोबारी: इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ उद्यमक्रांति योजना के तहत नए एंत्रोपेंयोर्स को अपना कारोबार सुरु करने का एक मौका दिया जायेगा नए STARTUPS के लिए DISTRIBUSION सेंटर भी बनाये जायेंगे |
ये भी पढ़े :-
1.CGPSC Bharti Ghotala | सी.जी.पी.एस.सी. भर्ती घोटाला के विषय CM ने क्या कहा देखे
2.What is shvet patra I श्वेत पत्र क्या है इसके बारे में यहां देख पूरी जानकारी
3.Artificial Intelligence | AI की दुनिया देखे क्या होगा आने वाले समय में
4.Lal Krishna Advani Bharat Ratn | लालकृष्ण आडवानी को 2024 में भारत रत्न
5.Mahatari vandan yojna : महतारी वंदन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
2028 तक CG के GDP को 10 लाख करोड़ तक करने का उद्देश्य इसके लिए 10 स्तम्भ है
- ज्ञान: गरीब , किसान , युवा और नारी विकास का प्रमुख केंद्र
- तकनीक : रिफोर्म्स , तेज आर्थिक विकास , के लिए 266 करोड़ पास
- पूंजीगत : पूंजीगत व्यय पिछले साल से 20 फीसदी जादा के वृद्धि
- संसाधन: प्राक्रतिक संसाधनों का उचित उपयोग से राजस्व को बढाया जा सकेगा
- सम्भावना : इको टूरिज्म सर्किट , स्वास्थ्य व वेडिंग डेस्टिनेशन और IT सेक्टर का निर्माण
- निजी निवेश : लाल फीताशाही को ख़त्म कर रेड कारपेट निवेश संस्कृति का विकास
- फोकस : बस्तर , सरगुजा में एय्र्कानेक्टिविटी , इको टूरिज्म , नेचुरोपैथी डेस्टिनेशन बनाये जायेंगे
- DDP लाइवलिवूड सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस और सेण्टर ऑफ़ एन्तेर्प्रेंयोर्शिप बनाये जायेंगे
- संस्कृति: छत्तीसगढ़ की संस्कृति , बोली भाखा ,तीज त्यौहार साहित्य के विकास
- क्रियान्वयन : गढ़बो से पहले करबो पर ध्यान | उद्यम पर ध्यान जरुरी |
भारत के प्रधान मंत्री द्वारा दी गयी में से 11 गारंटी पूरी
- 8 हजार 369 करोड़ रुपये PM आवास योजना
- 3 हजार करोड़ रुपये महतारी वंदन योजना
- 10 हजार करोड़ रुपये किसान उन्नति योजना
- 45 सौ करोड़ रुपये जाल जीवन मिशन
- 500 करोड भूमिहीन कृषि मजदुर योजना
- 35 सौ करोड़ रुपये रामलला दर्शन
- 5 करोड़ रुपये राजधानी क्षेत्र का विकास
- 5 करोड़ रुपये इन्वेस्ट cg के आयोजन
- 5 करोड़ 5 शक्ति पीठ का विकास
- 5 करोड उद्यम क्रांति योजना
- 5 हजार 500 करोड़ प्रति मानक बोरा तेंदू पत्ता
chhattisgarh budget मे ये सब इस बार पहली बार
- महिलाओ की 4 दर्जन योजना इस बार 10 में मर्ज
- 22 शहरो पर नालंदा के तर्ज पर पुस्तकालय
- आदिवासी भाषा विकास परिसद का गठन
- राज्य बांध सुरक्षा संगठन बनेगा
- दीनदयाल उपाध्याय योजना
- शहीद वीर नारायण सिंह योजना