sujhaw24.com

Mahatari vandan yojna : महतारी वंदन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

chhattisgarh Mahatari vandan yojna
chhattisgarh Mahatari vandan yojna

Mahatari vandan yojna | महतारी वन्दन योजना 2024

छत्तीसगढ़ सरकार की Mahatari vandan yojna के अंतर्गत आवेदन फॉर्म को लेकर मारामारी मची हुई है | cg Mahatari vandan yojna के लिए फॉर्म भरने के लिए फॉर्म नही मिल पा रहा | सभी लोग इस योजना का फॉर्म भरवाने के लिए जल्दी – जल्दी कर रहे है क्योकि सरकार ने इस फॉर्म को भरने के लिए केवल 20 फरवरी तक का ही समय दिया है , इस करण बहुत भीड़ होने करण आवेदन फॉर्म की मांग बहुत जादा बढ़ गयी है , जिसकी पूर्ति नहीं होने से लोग चॉइस सेंटरों में यह फॉर्म 5 रूपए से 50 रूपए तक मिल रही है , मजबूरी में लोग इसे खरीद भी रहे है |

cg Mahatari vandan yojna फॉर्म पूरी तरह मुफ्त है , आंगनबाड़ी में शिविर लगा कर इनके लिए इंतजाम किये गये है | दुर्ग की कलेक्टर मिस त्रिचा प्रकाश चौधरी ने मचे बवाल को देखते हुए बताया की महिलाये परेशां न हो हर किसी को आवेदन फॉर्म मिलेगा और फॉर्म जमा भी होगा | हर आंगनबाड़ी केन्द्रों में आवेदन फॉर्म उपलब्ध होगा | 6 लाख फॉर्म छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भेजे गये है |

बताया गया की आने वाले दिनों में डोर तो डोर जाकर आवेदन फॉर्म भराए जाने की तयारी की जुआ रही है ,इसके अलावा निकायों और पंचायतो को भी Mahatari vandan yojna के तहत आवेदन फॉर्म भरवाने और उसे जमा करवाने के प्रबंध किये जाने की तयारी किये गये है | फॉर्म सरकार के द्वारा मुफ्त में सरकारी निकायों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे है ऐसे में फॉर्म के लिए पैसे लिए जाने पर इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए  हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये है जो इस प्रकार है -0788-2323704 अथवा मोबाईल नंबर 8770300407 है |

आवेदन फॉर्म को लेकर आम लोग दुसरे दिन मंगलवार को भी लोग परेशां रहे महिलाओ को कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ा| दिन मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों में लोगो फॉर्म नहीं मिल पाया | लोग फॉर्म के लिए घंटो तक लाइन में खड़े रहे ,मंगलवार को फॉर्म न मिल पानी के कर्ण लोग परेशान हुए लोगो ने बताया की  आंगनबाड़ी में ताले लगे हुए थे और पूछने पर भी कोई जानकारी नही दी गयी फॉर्म को 20 फ़रवरी तक भरने का मौका है |

Mahatari vandan yojna : महतारी वंदन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
Mahatari vandan yojna 

 

गर्भगवती महिलाये भी फॉर्म लेने केन्द्रों में पहुच कर फॉर्म कर लिए घंटो तक लाइन में खड़े रहे

छत्तीसगढ़ में 5 फ़रवरी से शुरू हुए  Mahatari vandan yojna के लिए आवेदन करना शुरू किया गया |इस योजना का लाभ उठाने के लिए नाविवाहित महिलाओ के साथ – साथ गर्भगवती महिलाये भी इस फॉर्म कर लियर लाइन में घंटो तक कड़ी रही | चॉइस सेन्ट्रो में भी महिलाये भारी   संख्या में  पहुच कर फॉर्म लेने के लिए लाइन में लगी रही |

5 रुपये से 20 रुपये तक फॉर्म के पैसे वसूले जा रहे है 

cg Mahatari vandan yojna के लिए फॉर्म को लेकर लोगो में मारामारी चल रही है जिसका फायदा चॉइस सेंटर वाले उठा रहे है वे इस  फॉर्म कर लिए आम लोगो से 5 रुपये से 50 रुपये तक फीश चार्ज कर रहे है जबकि सरकार सरकारी आंगनबाड़ी केन्द्रों  में मुफ्त में फॉर्म दे रही है लेकिन लोग अपना समयबचाने के चक्कर में चॉइस सेंटर से फॉर्म लर रहे है |

इस योजना के फैयदे 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किये गए Chhattisgarh Mahatari vandan yojna के तहत सरकार महिलाओ के कल्याण के लिए हर साल 12000  रुपये तक देगी जिससे उनका विकासहोगा और महिलाये सशक्त होगी | वे आत्मनिर्भर बनेंगी और राज्य , देश के विकास में अपना योगदान देगी | chhattisgarh Mahatari vandan yojna में सरकार महिलाओ को हत्र महीने 1000 रुपये देगी इसके जिसके अनुसार उन्हें साल में 12000 रुपये सरकार मोदी के गैरंटी के आधार पर देगी|

ये भी पढ़े:-

1.Kutumsar Gupha : कुटुम्सर गुफा – छत्तीसगढ़ के अद्भुत पर्यटन स्थल रोचक बाते

2.Lamkeni Ki Halat : ग्राम लमकेनी – देखे इन गांवो के हालत कैसे ही इनके हाल कोई सरकार नहीं दे रही ध्यान

3.chhattisgarh budget 2024 : छत्तीसगढ़ का बजट सत्र 2024 शुरू देखे आज क्या हुआ खास

इस योजना का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. पति – पत्नीदोनों का आधार कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. महिला के बैंक पासबुक का फोटोकॉपी (जिसमे आधार लिंक हो )
  5. विवाह प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. मोबाईल नंबर

टिप :- 1. फॉर्म में आवेदिका का 4 जगह हस्ताक्छार लगेगा 1 जगह फोटो के ऊपर 3 जगह फॉर्म में

2. इसके अलावा एक गवाह का भी हस्ताक्छार लगेगा |

3. सभी फोटो कॉपी में भी महिला का हस्ताक्छार  लगेगा|

जन्मतिथि के सत्यापन के लिए इनमे से 1 दस्तावेज 

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. पेनकार्ड
  3. मतदाता
  4. मतदाता परिचय पत्र
  5. 10 वी अंक सूची
  6. साला का दाखिला ख़ारिज
  7. ड्राइविंग लाइसेंस

ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे :-sujhaw24.com

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top