sujhaw24.com

Artificial Intelligence | AI की दुनिया देखे क्या होगा आने वाले समय में

Artificial Intelligence in Hindi
Artificial Intelligence in Hindi

 

Artificial Intelligence | AI की दुनिया

AI क्या होता है ?

AI का पूरा नाम Artificial Intelligence होता है | इसका मतलब बनावटी तरीके से बनाई गयी बौद्धिक छमता होता  है | इसके जनक जॉन मैकार्थी है इनके अनुसार यह बुद्धिमान मशीन , विशेस रूप से बुद्धिमान कम्पुटर प्रोग्राम को बनाने का विज्ञान और अभियांत्रिकी है |

Artificial Intelligence की शुरुआत 1950 के दशक में हुआ था | इस AI कर द्वारा कम्पुटर सिस्टम या रोबोटिक प्रणाली तयार किया जाता है |इसे उसी आधार पर चलाया जाता है जिस नाधर पर मानव दिमाग काम करता है | Artificial Intelligence कम्पुटर द्वारा नियंत्रित होने वाला रोबोर्ट या मनुष्य की तरह इन्तेलेजिंस तरीके से सोचने वाला सोफ्टेवेअर बनाने का एक तरीका है | यह सिस्टम इसके बारे में अध्ययन करता है की मानव का दिमाग की तरह कम करता है , मानव समस्याओ को० की तरह से हल करता है | उसका मन कैसे निर्णय लेता है और कैसे कम करता है |

Artificial Intelligence | AI की दुनिया देखे क्या होगा आने वाले समय में
Artificial Intelligence 

 

हॉलीवुड में AI :- Artificial Intelligence के द्वारा हॉलीवुड में बहुत सारे फिल्म बनाये  गये गये है कैसे – स्टार वार , आई रोबोर्ट , टर्मिनेटर , ब्लेड रनर आदि फिल्म बनाई जा चुकी है |भारत के एक फिल्म रोबोर्ट जो की रजनीकांत की फिल्म है में भी ए. आई. का उपयोग किया गया है | इन फिल्मो के द्वारा भी ए. आई. क्या बला है समझा जा सकता है | वैसे हम आपको बता दे की ए. आई. वाला कम्पुटर सिस्टम 1997 में शतरंज के सर्वकालिक महँ खिलाडीयो में शामिल रूस के गैरी कास्पोरोव को हर चूका है |

जांच से लेकर इलाज तक ए. आई. : AI बनाएगा कैंसर का persnalaized treatment plan

हमारे देश भारत में करीब 15लाख कैंसर के मरीज़ मौजूद है |बम्बई का टाटा मेमोरियल देश का सबसे बड़ा कैंसर का अस्पताल है इस अस्पताल में हर साल करीब सत्तर हजार नए – नए कैंसर मरीज़े आते है | टाटा  मेमोरियल अस्पताल में अब कैंसर के सटीक इलाज के लिए Artificial Intelligence  प्रणाली का उपयोग करेगी |

टाटा मेमोरियल , आई.आई.टी. मुंबई एम्स  दिल्ली , पिजिआइ चंडीगढ़ और राजीव गाँधी कैंसर होस्पिटल दिल्ली ने मिल कर मुंबई में देश का पहला इमेजिंग बायो बैंक बनाया |यह एक प्रकार का कैंसर ए.आई. सेण्टर है | यहाँ पर 50 हजार  मरीजो का डाटा उपलब्ध है, जिसकी सहायता से ए.आई. से जुडी रिसर्च और नये टेक्नोलॉजी पर कम हो रहा है | उम्मीद की जा रही है की ए.आई. सहायता से कैंसर का सटीक इलाज किया जा सकता है |

AI बनाएगा कैंसर का persnalaized treatment plan
AI बनाएगा कैंसर का personalized treatment plan

 

इया तरह होगी AI . फायदेमंद 

जांच :- प्रारम्भिक जाँच में ही कैंसर का पता चल जायेगा :-

डोक्टर कैंसर के सभी प्रकार के प्रारम्भिक जांच के बाद यह अनुमान लगता है की मरीज को कैंसर है या नही लेकिन Artificial Intelligence किसी भी रिपोर्ट को मानव आँख से बेहतर ढंग से पढ़ सकती है | अगर कोई tumor है या नही यदि है यह कितना घातक है , कैंसर है या नही इस बात का भुत ही सटीक ढंग से पता लगा सकती है |

टेस्ट:- कैंसर के जटिल टेस्ट भी 15 मिनट में :-

ए.आई. सटीक इलाज देने में पूरी तरह  सक्षम है | बहुत सारे मरीज़ ऐसे होते है जिनके कैंसर का इलाज radiation therapy  के माध्यम से किया जाता है | यह ट्रीटमेंट मरीजों की त्वचा के लिए बहुत ही तीव्र होती है | AI radiation की तीव्रता को 40 फीसदी कम कर देती है | इतना ही नही ए.आई. इतन्स ही नई कैंसर से जुड़े सभी जटिल टेस्टों को 15 मिनट में कर सकती है  |

 

ये भी पढ़े :-

1.Lal Krishna Advani Bharat Ratn | लालकृष्ण आडवानी को 2024 में भारत रत्न

2.chhattisgarh budget 2024 : छत्तीसगढ़ का बजट सत्र 2024 शुरू देखे आज क्या हुआ खास

3.Kutumsar Gupha : कुटुम्सर गुफा – छत्तीसगढ़ के अद्भुत पर्यटन स्थल रोचक बाते

4.Mahatari vandan yojna : महतारी वंदन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

कौन  सा इलाज बेहतर 

कैंसर के इलाजो के लिए कौन सा इलाज बेहतर यह अधिक सतिक्ट्स के साथ AI के द्वारा बताया जा सकता है AI के पास यह छमता है की वो प्रारम्भिक जाँच ct scane या MRI में देखकर बता देगा की मरीज पर कोण सा इलाज कम करेगा यानि हर एक मरीज को उनकी शारीरिक छानता के अनुसार इलाज दिया जायेगा ताकि उनके शरीर पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े |

Artificial intilegince के अनुप्रयोग 

  1. कंप्यूटर गेम में
  2. प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करन
  3. दृष्टी प्रणाली
  4. वाहक पहचान
  5. बुद्धिमान रोबोर्ट

उदाहरण :- आज दुनिया भर में देखा जा सकता है की हवाई अड्डो में जहाजो की आवाजाही पुर्णतः कम्पुटर  पर आधारित है कोण सा हवाई जहाज कब खा किस रस्ते में जायेगा , कोण सामान खा पहचाना है यह सब कम्पुटर बतायेगा | यानी एअर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ए.आई. का उपयोग किया

ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे :- sujhaw24.com

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top