sujhaw24.com

World Telecommunication Day 2024 : विश्व दूरसंचार दिवस क्यों मनाया जाता है ? इसके बारे में जाने पूरी सच्चाई

World Telecommunication Day 2024
World Telecommunication Day 2024

World Telecommunication Day 2024 ||  विश्व दूरसंचार दिवस 

आज 17 मई को विश्व में टेलीकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसायटी डे मना रहा है लेकिन यह क्यों मनाया जाता है इसका क्या महत्व है और इस वर्ष का थीम क्या है चलिए जानते है |

World Telecommunication Day 2024 : पुरे विश्व में आज टेलीकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसायटी डे मनाया जा रहा है | यह दिवस के मानाने के लिए इसका एक विशेष महत्व है जिससे लोगो को दूरसंचार के प्रति उत्सुकता पैदा किया जा सके तथा विश्व भर के लोगो में डिजिटल डिवाइस के प्रति जागरूक करना है | तो आइए जानते है दूरसंचार दिवस मानने का इतिहास और महत्व |

What is Telecommunication : टेलीकम्युनिकेशन क्या है ?

जैसे की हम टेलीफोन का उपयोग करते है टेलीग्राफ,केबल तथा ब्राडबैंड जैसे कम्युनिकेशन का उपयोग करते है यही सब टेलीकम्युनिकेशन कहलाता है | जो की आज के दिनों में बहुत ही महत्वपूर्ण तथा उपयोगी हो गया है |

History of Telecommunication : टेलीकम्युनिकेशन का इतिहास

17 मई 1865 में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ कई स्थापना किया गया था | इस दिन से 17 मई को हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार दिवस मनाया जाता है जिसकी घोषणा तुर्की के अंताल्या में दूरसंचार संघ पूर्णाधिकार सम्मेलन में किया गया था |

लेकिन 2005 में विश्व शिखर सम्मेलन के बाद महासभा के प्रस्ताव पर 17 मई को विश्व इन्फार्मेशन डे मानने की घोषणा कर दिया गया था | जिसके बाद 2006 में तुर्की के अंताल्या में आईटीयू पूर्णाधिकार सम्मेलन में दोनों दिवस विश्व दूरसंचार दिवस और वर्ल्ड इन्फार्मेशन सोसायटी डे एक साथ 17 मई को मानने का फैसला किया गया |

Information Society Day
Information Society Day

 

विश्व दूरसंचार दिवस का महत्व

विश्व में टेलीकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसायटी डे दोनों के अंतर के लिए तथा और नये सुचना संचार के संभावनाओ को पैदा करने के लिए जागरूक करना है | इसके आलावा एक दुसरे से डिजिटली कम्युनिकेशन के लिए प्रौद्योगिकियो के उपयोग करना है |. साथ ही ये एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेशन बनाए रखने के लिए प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल पर जोर देता है.

 

विश्व टेलीकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसायटी डे का थीम 2024

विश्व भर में कई बिलियन लोग रहते है लेकिन सभी एक दुसरे से बेहद दूर दूर रहते है जिसकी वजह से किसी न किसी दूरसंचार माध्यमो से हम उनसे कम्युनिकेट बना पाते है | इसी डिजिटल दुनिया से सही से ताल मेल बिठाने की वजह से कई देश बढ़ी तेजी से विकसित हो रही है तो इस डिजिटल दुनिया में सही से उपयोग न कर पाने की वजह से कई देश पिछड़ भी रहे है |

इस साल में टेलीकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसायटी डे 2024 इस ओर ध्यान केन्द्रित करना है की नवाचार सभी को एक साथ जोड़ने और सभी के साथ स्थाई समृधि बनाने में मद्दत कर सके |

 

 

ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन विजित करें sujhaw24.com तथा इसके आलावा हमारे सोशियल मिडिया प्लेटफार्म को फोलो करें |

 

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

 

ये भी पढ़े :-

1.World Hypertension Day : विश्व हाइपरटेंशन दिवस देखिये इसके बारे में पूरी जानकारी

2.Google AI Astra Google I/O Event 2024 : गूगल एआई एसट्रा क्या है ? इशारे करते ही मिल जाएगा सभी सवालों का जवाब

3.Story Of Apple Logo : एप्पल का लोगो क्यों कटा होता है इसके पीछे है दिलचस्प कहानी

4.world mothers day 2024 : मदर्स डे 2024 की पूरी जानकारी देखे यहाँ

5.World Metrology Day 2024 : विश्व मेट्रोलॉजी दिवस क्यों मनाया जाता है इस वर्ष का थीम क्या है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top