Google AI Astra || गूगल एआई एसट्रा इशारे करते ही मिल जाएगा सभी जवाब
Google AI Astra Project : गूगल फिर से एक नया एआई मॉडल लॉन्चकर रहा है जिससे की कैमरे में देखे गए किसी भी चीज को आसानी से एक्सप्लोर कर किया जा सकता है |गूगल ने अपने इवेंट के दौरान अपना Astra Project लांच किया जो की फ्यूचर AI असिस्टेंट की तरह कार्य करेगा | Project Astra
Google Astra Project : गूगल द्वारा मेगा इवेंट Google I/O 2024 का आयोजन किया गया जिका पूरा फोकस AI पर था | इस इवेंट के दौरान कंपनी द्वारा कई बड़े घोषणा किया गया और इसके साथ ही कई प्रोजेक्ट भी लांच किया गया | 14 मई को सुंदर पिचाई जो गूगल के सीईओ है उन्हें इस इवेंट के शुरवात AI Gemini के बारे में बात करते हुए किया | जिसमे उन्होंने Project Astra को लांच करते हुए इसका एक डेमो दिखाया गया जिसकी खासियत यह है की यह कैमरे में दिखाई दे रही सभी चीजो को एक्सप्लेन कर सकती है |
Google Astra Project क्या है ?
कुछ दिनों पहले ही Astra Project को लांच किया गया जो की एक AI असिस्टेंट की तरह कार्य करता है | कंपनी का पूरा फोकस इससे एक AI असिस्टेंट बनाना है | जो की लगभग OpenAi के GPT4o की तरह है | इसमें फोन के कैमरा में देखेते ही आस पास की सभी चीजो के बारे में जानकारी दे देगा | इसके बारे में गूगल डीपमाइंद ने अपने सोशियल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसके बारे में एक विडियो भी साझा किया है |
महिला यूजर द्वारा पूछा गया प्रशन
विडियो के शुरू होते ही महिला यूजर द्वारा जेमिनी से कहती है की जब भी तुम्हे कोई साउंड वाली चीज दिखे तो मुझे बताना | फिर जेमिनी द्वारा जवाब आता है की मैंने एक स्पीकर देख है जो साउंड के लिए उपयोग में लाया जाता है |
फिर महिला द्वारा स्पीकर के पार्ट के बारे में पूछती है तो जेमिनी द्वारा तुरंत उसका जवाब आ जाता है |फिर इसके बाद उससे एक जगह दिखाया जाता है और उसका नाम पूछा जाता है तो जेमिनी तुरंत जवाब देती है और उस जगह का नाम सही बता देता है |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-
1.Big News Agniveer Navy Recruitment 2024 : अग्निवीर भर्ती प्रकिया 2024 जाने पूरी जानकारी
2.Big News Mahadev Satta app : महादेव सट्टा एप जाने क्राईम की पूरी जानकारी
3.India biggest problem : भारत की सबसे बड़ी समस्या जिस पर कोई बात नही कर रहा है
4.Story Of Apple Logo : एप्पल का लोगो क्यों कटा होता है इसके पीछे है दिलचस्प कहानी