UPSC Schem 2024 : यूपीएससी घोटाला
UPSC Fake Certificate Schem 2024 : यूपीएससी जो भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है कई सारे परीक्षाओं में स्केम के बाद अब यूपीएससी में भी घोटाला देखा जा रहा है जिसमे कई लोग पैसा देकर तो कई लोग नकली कास्ट सर्टिफिकेट बना कर यूपीएससी में अपनी जगह बना ले रहे है और गरीबो क हक़ मार ले रहे है सभी भर्ती परीक्षाओं में स्केम के बाद आब यूपीएससी में भी कास्ट परिवर्तन कर या फिर नकली विकलांग सर्टिफिकेट बना कर यूपीएससी क सीट हासिल कर ले रहे है एसे ही कुछ मामले अभी देखने को मिले है जिस पर अभी विवाद चल रहा है |
यूपीएससी में कैसे हो रहा है घोटाला
सब लोगो ने अभी कई पेपर लिक के बारे में सुना है लेकिन यूपीएससी में पेपर लिक के जगह फर्जी सर्टिफिकेट के ज़रिये लोगो का चयन हो रहा है | बहुत से कैंडीडेट जिनका यूपीएसी में चयन हुआ है दरअसल उनका चयन फर्जी सर्टिफिकेट के ज़रिये हुआ है | लोग फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट हो या फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र के ज़रिये अपना चयन यूपीएसी में करा रहे है |
जो की बहुत ही निदायनी है ऐसे उम्मीदवार गरीबो क हक़ मार कर उनकी जगह खुद ले रहे है | अब जरा सोचिये जब ये भर्ती में ही ऐसा फर्जीवाड़ा कर रहे है तो चयन होने के बाद जब वे प्रसाशनिक पदों पर जायंगे तो इसकी क्या गेरेंटी है की वे वहां ऐसा फर्जी काम नहीं करेंगे |
यूपीएससी को इस पर क्या करना चाहिए
यूपीएससी भारत की एक बहुत ही प्रसाशनिक पदों पर भर्ती के लिए कराया जाता है जो की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है | ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होता है या इसकी तैयारी करता है उनके लिए यह एक बहुत ही दुःख की बात है की कुछ उम्मीदवार जो ऐसे फर्जी सर्टिफिकेट बना कर उनका हक़ मार लेते है |
ऐसे चीजो पर यूपीएससी बोर्ड को ध्यान देने की आवश्यकता है | इसके लिए हो सके तो दस्तावेज की अच्छे से जाँच किया जाना चाहिए | इसके आलावा कुछ लोग विकलांग प्रमाण पत्र के ज़रिये इस भर्ती में पास होने की सोचते है उनके लिए प्रोपर एक जाँच रखनी चाहिए ताकि बाकि लोगो के साथ न्याय हो सके न की सिर्फ सर्टिफिकेट के आधार पर मान लेना चाहिए |
ऐसे में देखा जाये तो भारत में पेपर लिक या एसे फर्जी सर्टिफिकेट के मामले धीरे धीरे बड़ते चले जा रहे है ऐसे चीजो पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है | ताकि बाकि लोग जो इसके पीछे इतनी मेहनत करते है उनका भविष्य खराब न हो और ऐसे फर्जी करने वाले लोगो से बचा जा सके | ताकि गरीबो को उनका हक़ मिले और उन्हें प्रसाशन पर यकीं रहे की वे किसी के साथ भी अन्याय होने नहीं देंगे | जो लोग उनका हक़ मार ले जाते है उन्हें कड़ा दंड के प्रावधान करने चाहिए |
इस पर आप अपनी राय जरुर दीजिये ताकि इस पर सरकार को बताया जा सके की ऐसे चीज दोबारा न हो सके | ऐसे जी जानकारी के लिए आप हर दिन हमारे वेबसाइट sujhaw24 में विजित करें तथा साथ हमारे सोशियल मिडिया को फोलो करें |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े :-
2.Major types of rainfall : जानिए हमारी पृथ्वी में होने वाली वर्षा के प्रकारों के बारे में
3.In vitro Fertilization : जानिए IVF के बारे में पूरी जानकारी और क्यों इसकी मांग अधिक बढ़ रही है
4.Kargil victory day : कारगिल विजय दिवस के बारे में पूरी जानकरी देखे