-
CGPSC exam || CGPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त किया मोनिका साहू ने
CGPSC exam : मोनिका साहू (cgpsc topper 2024) ने अपने अपने परिवार वालो के लिए क्या कुछ कहा – घर के काम काज – मेरे ऊपर घर के काम काज को लेकर कभी भी प्रेसर नही डाला गया | घर वाले मन हा ये बोले की आप जो भी काम करो अपने पैरो पर खड़ा हो जाओ सबसे पहले |
परिवार वालो से बात चीत – परिवार के बड़े लोग बोलते है कि अपने घर के हर एक लड़की को पढ़ना चाहिए | जिससे आगे जा कर आपकी भी बेटी मोनिका साहू जैसी कुछ बड़ा कर सके |
- पहला प्रयास में मोनिका साहू के साथ क्या हुआ – प्री नही निकला |दूसरा प्रयास – एक साथ सभी निकल गया और जिसमें RANK – 14 स्थान मेने प्राप्त किया |पहला प्रयास में गलती कहा हुआ – पहला प्रयास में थोडा कुछ नम्बर से चूका था |
साक्षातकार में क्या कुछ पूछा गया – सबसे पहले परिचय, पिता जी के काम, पढाई के समय में गेप के बारे में पूछा गया, साबरमति फ़िल्म के ऊपर भी प्रश्न पूछा गया मुझे, सबरी माला जजमेंट सुप्रीम कोर्ट का पूछा गया, गणित विषय में पढाई करने के करना मुझे रामानुजम के बारे में पूछा गया, छत्तीसगढ़ से जंगल सत्याग्रह के बारे में पूछा गया |
करेंट अफेयर के लिए पढाई – जो भी पढाई करना है वो मै खुद से किया था जो मेरा नोट्स था वो मै खुद से ही बनाया था |
youtube – बहुत से कोचिंग संस्थान वाले के विडिओ डाले होते है उनसे पढाई किया हु | वही से ही मैंने पढाई के लिए पूरा कंटेंट तैयार किया हूँ | द हिन्दू, दैनिक भास्कर से पढाई करेंट अफेयर के लिए पढाई किया करती थी |
मोनिका साहू के पिता जी – मेरा एक सपना था कि मेरी बेटी पढ़ लिख के अधिकारी बने | मेरे पढाई में मेरे माता पिता का बहुत बड़ा योगदान था | पहले से जो चले आत हे में जो काम करता हूँ, आज के समय में ख़ास कर के लडकियों को आत्म निर्भर बनाओ , ये मत सोचो की मोर लड़की ला उम्र हो गया है तो उसे शादी बिहा कर के भेज देव | इस तरह का ख्याल नही सोचना चाहिए |
स्कूली शिक्षा – मै अपनी स्कूली पढाई भिलाई के सेक्टर 6 से किया था ग्रेजुएसन भी भिलाई से पूरा किया था | ग्रेजुएसन के बाद मेरा यही सपना था कि मै आगे काम करना चाहती थी | ग्रेजुएसन खतम होने के बाद से ही मै अपनी पूरा ध्यान पढाई पर ही लगाय रखा |
पढाई करते समय बहुत से चुनौतियों का सामना – रिश्ते दरो से मिलना भी बहुत कम हो गया |
मोनिका साहू द्वारा सफलता के तीन प्रमुख मंत्र
- जो करीबी लोग है उन्हें साथ ले कर चलो |
- अपने कहा पर गलती किया है उसको सुधार करो और आगे प्रयास करो |
- पढाई करते समय निरंतर प्रयास करना जरुरी है |
CGPSC टॉपर मोनिका साहू को पूछा गया एक इंटरव्यू में प्रमुख प्रश्न
गोरसी का अर्थ ?
बोर बासी से कौन सा प्रोटीन मिलता है
भिलाई शहर औद्योगिक में छत्तीसगढ़ की कौन सी श्रेणी में है
भिलाई में इस सत्र में कितना उत्पाद हुआ
भिलाई औद्योगिक क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के लोगो को क्या लाभ मिलता है ?
दुर्ग जिले में कितनी विधान सभा सीट है
नागपुर स्टेसन से रायपुर आने पर तो राजनांदगांव से दुर्ग के बीच में कौन कौन से स्टेसन पड़ेगे ?
दुर्ग में अपराध भी बहुत बढ़ा है भिलाई जिससे बहुत ज्यादा चर्चा में रहता है दुर्ग में अपराध क्यों बढ़ रहे है
भिलाई में पुलिस विभाग के द्वारा कौन सा अभियान चलाया जा रहा है
हेमचंद यादव को क्यों जाना जाता है छत्तीसगढ़ में ?
बीएससी का प्रशासन में किस तरह उपयोग करेंगे ?
भौतिकीय में विचलन क्या होता है बताए ?
आवृति और विचलन को बताए ?
एम्पली फायर क्या है ?
रसायन आपने पढ़ा है तो प्रेयोडिक टेबल में पहले की तुलना में अभी किस तरह का बदलाव आया है पुराने और नाए प्रेयोडिक टेबल में क्या अंतर है ?
एटोमिक मोंस क्या है या एटोमिक नुबर को बताए ?
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के कारण सरकार के ऊपर कौन कौन से दो दुष प्रभाव पड़ सकते है ?
इससे बेहतर क्या योजना हो सकती है और छत्तीसगढ़ में ?
आपकी मुख्य होबी रंगोली बनान है तो ये मुख्यतः कहा की कला है ?
नृत्य की कितनी कला होती है ?
नारी सशक्तिकण क्या परिवार टूटने का कारण है ?
परिवार टूटने की क्या वजह होती है ?
महिलाओ के प्रति अपराध हो रहे है उनमे कमी क्यों नही आ रही है ?
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मीडिया वेबसाइट में पर ज़रुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group Join Telegram Channel
इसे भी पढ़े :-
1.Biodiversity and classification : जैव – विविधता एवं वर्गीकरण किस तरह से किया जाता है जानिए
2.Dudheshwar Mahadev Temple : दुधेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किस तरह हुआ और वो क्यों प्रसिद्ध है3.Idioms and their uses : मुहावरे और उसका प्रयोग किस तरह से करते है
4.Bhoramdev Temple : भोरमदेव मंदिर किस तरह से दिखाई देता है इस मंदिर के गुम्मद का रहस्य क्या है
5.Mukherjee Nagar in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर किसे कहते है और वह कहा स्थित है