How to works kidney : हमारे शरीर की किडनी किस तहर से कार्य करता है

kidney किस तहर से काम करता है

मानव शरीर के अन्दर चार महत्वपूर्ण भाग होते है

  • Heart
  • Lungs
  • Liver
  • Kidney

ये चारो ओर्गंस सही तरीके से काम करके इंसान को जिन्दा रखने का काम करता है |

 Kidney  हमारे Lungs और Liver के ठीक निचे पिट की साइड में होता है Kidney  का आकार राजमा के साइज का होता है इसका आकार हर इंसान के उसके मुट्ठी के आकार का होता है यानि आपके हाथ के मुट्ठी का जो आकार है वही उसकी किडनी का भी होता है | Kidney  के ऊपर टोपी के आकार के सामान उसकी दो ग्रथिया जुडी होती है इन ग्रथियो को Adrenal Gland  कहते है Adrenal Gland   हमारे शरीर के अन्दर बहुत महत्वपूर्ण हार्मोन्स को बनाने का काम करता है |

Kidney का काम

Kidney  का काम हमारे शरीर के अन्दर के खून को फिल्टर करना है | साथ ही हमारे बोडी में वाटर लेबल कंट्रोल करके यूरिन यानि पेशाब को बनाता है | Kidney हमारे ब्लड में मौजूद अमोनिया, यूरिया कुछ हानि कारक पदार्थो एब्सोर्ब करके पानी के माध्यम से यूरिन को बनाता है |

Kidney से दो ब्लड वैसल्स जुडी होती है एक से अशुद्ध खून किडनी के अन्दर जाता है तो दुसरे से शुद्ध खून वापस आता है | Kidney से एक पाईप निचे की तरफ निकली हुई होती है इसे ureter कहते है

इसी uretet से Kidney के द्वारा बनाया गया यूरिन बहार निकलता है और निचे जा कर एक टैंक में जामा करता है | जिसे Bladder कहते है Bladder लगभग 500 M.A.L.यूरिन को स्टोर करके रख सकता है | Bladder में 300 M.A.L यूरिन इकट्टा हो जाता है तो तब हमें मूत्र विसर्जन की इच्छा होती है

Kidney ब्लड को फिल्टर कैसे करता है

हमारा Kidney अन्दर से 4 भागो में बटा हुआ है पहला बहार का कवर वाला भाग इसे Renal Capsule कहते है | दूसरा इसके अन्दर का भाग इसे Medulla कहते है तीसरा ये युरेटर से जुडा हुआ भाग इसे Pelvis कहते है चौथा ये बीच वाला भाग इसे Cortex कहते है Kidney का सबसे महत्वपूर्ण भाग यही Cortex है |

यही Cortex वाले भाग से हमारा ब्लड फिल्टर होता है Cortex एक तरह से बहुत ही छोटी छोटी कोशिकाओ से मिल कर बना होता है जिन्हें Nephron कहते है यही Nephron सेल्स हमारे ब्लड को फिल्टर करने का काम करता है | एक Nephron सेल्स का स्ट्रक्चर इस तरह होता है इसके सबसे फ्रंट में बोल के सामान एक आकृति होती है जिसे Bowman’s Capsule कहते है | इसके अन्दर गुच्छे के रूप में ब्लड कैप्लारी होते है जिसे Glomerulus कहते है यही पर ही ब्लड को फिल्टर करने का काम किया जाता है

Kidney
Kidney

 

इसकी प्रक्रिया इस तरह होती है

इन बाहर की ब्लड कैप्लारी से अशुद्ध खून वुमेन कैप्सूल में इंटर होता है यहाँ अन्दर आने के बाद ग्लेमरूल्स ब्लड को फिल्टर करने लगता है | जब खून से सारी अशुद्धिय बाहर निकल जाती है तब वुमेन कैप्सूल खून के अन्दर मौजूद पानी के माध्यम से एब्सोर्ब करके आगे ट्यूब में भेज देता है |

वुमेन कैप्सूल से जुडी ये ट्यूब आगे जा कर ये एक कलेक्टिग डग से जुड़ जाता है इसी कलेक्टिग डग से बहुत सारे Nephron जुड़े होते है अब ये कलेक्टिग डग सभी मेफ्रों से ब्लड की अशुद्धियो आगे पैलिरिड में जाकर छोड़ देता है | जाहा से ये अशुद्धिय युरेटर से होते हुए ब्लेडर में जामा होती है और आखरी में हमारे शरीर से बाहर निकल जाता है |

इसी तरह के महत्व पूर्ण जानकारी के लिए हमारे sujhaw24.com के शोसल मिडिया के सभी प्लेट फॉर्म को फोलो जरुर करे जिससे आपको आगे की जानकरी और मिलती रहे |

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

 

ये भी पढ़े :-

1.benefits of walking : पैदल चलने के फायदे देखिये क्यों जरुरी है चलना

2.right way to drink water : पानी पीने के सही तरीका

3.world Prohibition tobacco day 2024 : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2024 की पूरी जानकारी देखे क्यों बनाया जाता है और इसकी शुरुआत कब हुयी

4.how our heart works : हमारा दिल किस तरह काम करता है

Leave a Comment