September 8, 2024
11:52

sujhaw24.com

About village Bhatgaon : ग्राम भठगांव की पूरी जानकारी देखे यहाँ

About village Bhatgaon
About village Bhatgaon



About village Bhatgaon |

About village Bhatgaon : ग्राम भठगांव के छोटा सा गाँव है | यह गाँव अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील खोरपा के पास स्थित है | यह गाँव छोटा है लेकिन यहाँ के लोग साधन संपन्न दिखाई देते है | सभी अपने अपने कामो में मस्त रहते है | हमारी टीम ने यहाँ का सर्व किया और लोगो से गाँव के बारे में तथा उनकी समस्याओ के बारे में  जानकारी ली | तो आइये जानते है की याह के लोगो ने हमसे क्या कुछ कहा |

ग्राम भठगांव की सामान्य जानकारी

  • भठगांव के वर्तमान सरपंच का नाम – श्री अरुण कुमार हरवंश जी है |
  • वर्तमान उप सरपंच जी का नाम – श्री छोटे लाल साहू
  • वर्तमान सचिव का नाम – श्री कमलेश बंजारे
  • वर्तमान पटवारी जी का नाम – श्री ललित साहू
  • वर्तमान रोजगार सहायक का नाम
  • इस गाँव का थाना अभनपुर पड़ता है | यहाँ के विधायक जी का नाम माननीय इंद्रा कुमार साहू जी है |
  • इस गाँव का विकासखंड अभनपुर है |
  • इस गाँव में हर सप्ताह मंगलवार को यहाँ बाजार होता है |
  • स्कूल – लोगो ने बताया की यहाँ पर केवल 5वी तक ही स्कूल है |
  • मंदिर – कालीमाता मंदिर , हनुमान मंदिर , सीतला आदी मंदिर स्थित है |
  • गाँव में कुल वार्ड – ग्राम भठगांव में कुल 17 वार्ड है |
  • तालाब कितने है ? – इस गाँव में सरपंच जी के अनुसार करीब 14 तालाब है |
  • सार्वजानिक शौचालय – इस गांव मव तालाब के पास में महिला और पुरुष दोनों के लिए सार्वजानिक शौचालय बनाया गया है |
ग्राम भठगांव के बारे में
ग्राम भठगांव के बारे में

 

गाँव की जनसंख्या कितनी है ?

भठगांव ग्राम खोरपा के पास ही बसा हुआ है , वर्तमान में यहाँ का उप – तहसील है | यह गाँव खोरपा से अपेक्षाकृत छोटा सा ही है | यह गाँव छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित है |हमारी टीम ने यहाँ की जनसंख्या के बारे में पूछ तो उन्होंने ने यहाँ की कुल जनसंख्या 2600 के करीब बताई है |

यहाँ का बाजार कब होता है ?

वैसे तो इस गाँव के पास ही एक ऐसा गांव सतही है जहाँ पर लगभग सप्ताह के सभी दिन हटरी लगता है , और यह गाँव खोरपा यह से केवल कुछ ही दुरी या वोकिंग डिस्टेंस पर ही है  इसके बाद भी सरपंच जी ने बताया की यहाँ पर हर सप्ताह में एक दिन , दिन मंगलवार को बाजार होता है | और यहाँ के लोग यहाँ से हर तरह के सब्जियों को खरीद लेते है |

ग्राम भठगांव में मतदाता कितने है ?

जब हमारी टीम ने यहाँ के सरपंच जी से यहाँ के मतदाता के बारे में पूछ तो उन्होंने ने हमारी टीम को जानकारी देते हुए बताया की इस गाँव में कुल मतदाता 1682 है इस गाँव में जनसंख्या 26 के करीब है | सरपंच ने बताया की इस गाँव में मतदान प्रतिशत भी 70 से ऊपर ही होता है |

बैंक है या नही ?

ग्राम भठगांव जो जिला मुख्यालय से करीब 26 किलोमीटर की दुरी पर सतत है इस गाँव में एक सरकारी बैंक सतही है | जिसका नाम जिला सहकारी बैंक है | यहाँ के लोगो ने बताया की इस बैंक जो कर्मचारी आते वे समय में नही आते है | यहाँ पर हर काम बहुत ही ज्यादा देरी से होता है | इस बैंक आने वाले लोगो को बैक के किसी भी कम को करवाने के लिए दिनभर तक समय लग जाता है चाहे ग्राहक को पीने निकलने हो या जमा करने हो या एंट्री करवानी हो |

ग्राम भठगांव
ग्राम भठगांव

 

ग्राम भठगांव के लोगो की प्रमुख समस्या

जब हमारी टीम ने यहाँ के लोगो से बात की गाँव का चाल यहाँ की समस्याओं के बारे में पूछा तो यही के ही एक निवासी कजुराम जी ने बताया की इस गाँव ने प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें नही मला है | उनका कहाँ था की मेरा घर कच्चा है इसके बावजूद उन्हें पक्का मकान नही दिया गया | आवास सूचि में उनका ना नही आया है |

यही के ही एक निवासी तिज्वंतीं साहू जी ने हमे बताया की यहाँ पर्जल निकासी के भी समस्या प्रमुख है इसकी समस्या के बारे में खुद यहाँ के सरपंच जी ने हमारी टीम को बताया की यहाँ पर जन की निकासी ठीक से नही हो पाती है |

इसी तरह की महत्वपुर जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को अवश्य फोलो करे – suhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े – 

1.Solar Panel : सोलर पैनल या सोलर सिस्टम  क्या है ?

2.Baloda Bazaar Movement : बालौदा बाजार में हुए हिंसा की शुरुआत से लेकर अंत तक की पूरी जानकारी

3.benefits of mango : आम के फायदे देखिये गर्मियों में कैसे आपको लु से बचाते है

4.female sarpanch of the village : जानिये क्या गाँव में महिलाओं को सरपंची देना कहा तक सही है

5.Leaning Tower Of Pisa : क्या गिरने वाला है पीसा का मीनार किन कारणों से अब तक गिरने से बचा हुआ है देखे पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top