Table of Contents
TogglePriksha Schem 2024 || परीक्षा में हो रहे स्केम बच्चो के साथ हो रहा अन्याय
Priksha Schem 2024 : परीक्षा में हो रहे इतने बढे बढे स्केम से बच्चे परीशान हो रहे है उन्हें लगने लगा है की अब कोई भी परीक्षा दिलाना बेमतलब है इसकी वजह से बहुत सारे विद्यार्थियों का मन किसी भी परीक्षा को दिलाने का नहीं कर रहा है इन सब स्केम को देखते हुए उनका परीक्षा और उनके उत्तर पुस्तिका को जाचनेवालो पर बच्चे अब भरोसा नहीं है |
अमीरों के बच्चे पैसा दे कर एक अच्छा रैंक ला कर अपना एडमिशन करा ले रहे है या किसी भी भर्ती प्रक्रिया में पैसे के जरिया अपना नाम उस भर्ती में ले आते है और गरीबो की नौकरी छीन लेते है | ऐसे सब कारणों के वजह से जो बच्चे मेहनत कर रहे उका मेहनत व्यर्थ जा रहा है ऐसे कुछ घटना के बारे में जानते है |
यूपी पुलिस घोटाला 60,000+ पदो पर भर्ती
हल ही में कुछ महीनो पहले ही UP Police Bharti का परीक्षा का परिणाम आया था | यूपी पुलिस विभाग द्वारा 60,000+ पदो पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था | सभी बच्चो ने बहोत अच्छे से परीक्षा दिलाया लेकिन परीक्षा के कुछ दिन बाद पता चला की परीक्षा से पहले ही यूपी पुलिस का परीक्षा पेपर लिक हो गया है |
कुछ लोग इससे सोशियल मीडिया या टेलीग्राम के माध्यम से यूपी पुलिस के परीक्षा का पेपर 1 लाख रूपये में 50 हजार में या फिर कही तो 8 लाख रूपये तक में यूपी पुलिस के पेपर बिक रहें थे | लेकिन जैसे ही बच्चो को इसके बारे में पता चला तो वे हाका बका हो गए की ऐसा कैसे हो रहा है |
फिर परिक्षार्थियो द्वारा इस पर सिकायत किया गया जिसकी वजह से उस भर्ती के परीक्षा को रद कर दिया गया और UP Police Department द्वारा इस भर्ती को कुछ महीनो में फिर से कराये जाने की बात कही जा रही है लेकिन इसका क्या भरोसा की ऐसा फिर नहीं होगा जब यह एक बार हो सकता है तो बार बार भी हो सकता है | जिन बच्चो ने इस भर्ती के पीछे मेहनत किया था वे बहुत ही परीशान है उनका भर्ती परीक्षाओ से भरोसा उठ गया है | अमीर गरीबो का हक मार ले जा रहें है |
नीट परीक्षा घोटाला
अभी हल में ही नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसमे एक बड़ा स्केम सामने आया है | लोग परिक्षार्थियो के भविष्य से खेल रहे है गरीब बच्चो का हज मारा जा रहा है | NEET Exam 2024 के आने के बाद परीक्षार्थी इस परीक्षा को दोबारा करवाने की मांग कर रहें है | लेकिन NTA द्वारा इस पर बयान दिया गया जो की परिक्षार्थियो को संतोष जनक नहीं लगा इस पर अभी भी विवाद बना हुआ है |
नीट रिजल्ट 2024 किन कारणों से विवादों में है ?
1.67 विद्यार्थी जिन्होंने 720 अंक पाया है |
2.इसके बावजूद कुछ विद्यार्थी जिन्होंने 718 और 719 अंक प्राप्त किया है जो नीट के अंक नियोजन से बिलकुल अलग है |
3.नीट रिजल्ट 2024 को इसके 10 दिन पहले ही जारी कर दिया गया ओ भी चुनाव के रिजल्ट के दिन ही |
4. NEET Exam 2024 के पेपर लिंक होने का भी मामला समे आया है |
5.और या भी है की एक ही अकादमी के बहुत सारे लोगो ने टॉप किया है और एक जैसे अंक पायें है |
इन सब कारणों की वजह से लोगो का अब किसी भी परीक्षा को दिलाने के संबंध में उनका भरोसा टूट गया गया है इसकी वजह से बहुत से विद्यार्थी परीक्षा दिलाने से झिझक रहें है | इसके बारे में आप अपनी राय जरूर दे और हमें बताएं की क्या ऐसे चीजो पर सरकार और परीक्षा मंडल को बढ़े कदम उठाने चाहिए |
ये ही जानकारी के लिए लिए हर दिन विजित करें sujhaw24.com में साथ ही हमारे सोशियल मीडिया प्लेटफोर्म को फोलो कारें |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-
1.Solar Panel : सोलर पैनल या सोलर सिस्टम क्या है ?
2.Baloda Bazaar Movement : बालौदा बाजार में हुए हिंसा की शुरुआत से लेकर अंत तक की पूरी जानकारी
3.benefits of mango : आम के फायदे देखिये गर्मियों में कैसे आपको लु से बचाते है
4.female sarpanch of the village : जानिये क्या गाँव में महिलाओं को सरपंची देना कहा तक सही है