Leaning Tower Of Pisa : क्या गिरने वाला है पीसा का मीनार किन कारणों से अब तक गिरने से बचा हुआ है देखे पूरी जानकारी

Leaning Tower Of Pisa || पीसा का मीनार किन कारणों से अब तक गिरने से बचा हुआ है 

पीसा की मीनार (Leaning Tower Of Pisa) के मीनार के बारे में अपने कभी न कभी तो जरुर सुना होगा चाहे वह समाचार के माध्यम से हो या मोबाइल के जरिये | पीसा के मीनार को 7 अजूबो में से एक माना जाता है लेकिन क्या आप जानते है की पीसा की मीनार कैसे एक तरफ झुक गया | पीसा के मीनार की उंचाई कितनी है और कैसे यह इतने दिनों से टेढ़ा होने के बावजूद इतने वर्षो से खड़ा हुआ है | अगर आप भी यह सब जानने चाहते है तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बाताते है पीसा के मीनार के रोचक तथ्यों के बारे में |

पीसा की मीनार (Leaning Tower Of Pisa)

पीसा की मीनार को Leaning Tower Of Pisa के नाम से भी जाना जाता है जब पीसा के मीनार को कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा था तब यह मीनार एकदम सीधा खड़ा हुआ था लेकिन इस मीनार के निर्माण के दौरान ही प्रथम विश्व युद्ध शुरू हो गया था उस समय इस मीनार की सिर्फ तीन मजलो का निर्माण हो चूका था लेकिन इसका कम लम्बे समय तक बंद होने की वजह से मीनार एक तरह हल्का सा झुक गया था |

लेकिन कारीगरों द्वारा इससे सीधा रखने के लिए जिस ओर पिसा का मीनार झुका हुआ था उसके दूसरी तरफ टावर का झुकाव रख कर बनाया गया जिसकी वजह से मीनार थोड़ा सीधा दिखाई देने लगा था | लेकिन फिर से इसके निर्माण के दौरान दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया इस समय मीनार का लगभग पूरा हो चूका था सिर्फ ऊपर का टावर बनना बाकि रह गया था लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध के चलते कम बंद रहा और इसके चले मीनार का झुकाव और बढ़ गया था |

पीसा का मीनार कब बनना शुरू हुआ था ? पीसा का मीनार कब बन कर तैयार हुआ ?

पीसा के मीनार को बनाने की शुरवात 9 अगस्त 1173 को बनना शुरू हो गया था लेकिन इस मीनार को बनते बनते 200 वर्ष लग गया इस मीनार को 1372 में खोला गया था लेकिन इसके लगा तार झुकाव बढ़ने की वजह से इसे 11 वर्षो तक बंद रखा गया लेकिन बाद में 2001 में इसे फिर लोगो के लिए खोल दिया गया |

Height of the tower of Pisa
Height of the tower of Pisa

पीसा के मीनार को बनाने वाले वास्तुकार कौन थे ?

पीसा का मीनार जो दुनिया भर में मशहूर है जिसे आज पूरी दुनिया 7 अजूबो में से के मानती है इस अजूबे का निर्माण वास्तुकार बोनेब्रस द्वारा किया गया था | इसका निर्माण काले रंग के संगमर्मर पत्थर से किया गया है |

पीसा के मीनार की उंचाई कितनी है ? यह कितने मंजिल का है ?

पीसा के मीनार वास्तुकार बोनेब्रस द्वारा बनाया गया था | Leaning Tower Of Pisa की उंचाई 55.86 मीटर है यानि 183. फीट इसकी उंचाई है | पीसा का मीनार आठ मंजिलो का एक बहुत ही अदभुत इमारत है |

पीसा का मीनार कितना झुका हुआ है और यह क्यों नहीं गिरता है ?

पीसा की मीनार 3.99 डिग्री के कोण पर झुका हुआ था लेकिन 1990 तक यह 5.5 डिग्री तक झुक गया था | तब इस मीनार को बंद कर दिया गया था की लगातर झुकाव की वजह से यह गिर न जाये लेकिन अब यह माना जा रहा है की इसका झुकाव अब बंद हो गया है |

जब इसका झुकाव 1990 के दौरान लगा टार बढ़ रहा था तब इसके झुकाव को कम करने के लिए 40 मिलियन डॉलर खर्च किया गया था | लेकिन इसका सबसे बढ़ा कारण यह है की मीनार के अंदर अभी भी गुरुत्वाकर्ष के केंद्र से खीचा गया एक उर्ध्वाधर रेखा आधार के अंदर आता है | जिसकी वजह से Leaning Tower Of Pisa अभी तक गिरने से बचा हुआ है |

Leaning Tower Of Pisa में कितनी सीढियाँ है ? यह कहाँ है ?

पीसा के इस मीनार का वजन 14,500 टन लगभग है पीसा की मीनार में में 294 या 296 सीढ़िया है | पीसा का यह विश्व प्रसिद्ध मीनार पश्चिम मध्य इटली के एक क्षेत्र टस्कनी के पीसा शहर में स्थित है | Leaning Tower Of Pisa यह हप्ते के सातो दिन खुला रहता है लेकिन यह जनवरी तथा फरवरी में 9 बजे से शाम के 6 बजे तक तथा फरवरी के आखिर से मार्च में 9 बजे से शाम 7 बजे और अप्रैल ,जून में सुबह 9 बजे से शाम को 8 बजे तक खुलता है |

ये ही जानकारी के लिए लिए हर दिन विजित करें sujhaw24.com में साथ ही हमारे सोशियल मीडिया प्लेटफोर्म को फोलो कारें |

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

 

ये भी पढ़े :-

1.youtube search history delete : यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को ऐसे करे डिलीट जिससे आपकी निजी जानकारी लीक न हो

2.Japan Launch Deting App : जापान अपने देश के घटते जन्मदर को लेकर परीशान इसके लिए लांच करने वाला है डेटिंग एप्प

3.google search history delete : गूगल की सर्च हिस्ट्री को ऐसे करे डिलीट जिससे गूगल भी ट्रैक नहीं कर पायेगा

4.Whatsapp Deleted Message Read : किसी ने व्हाट्सएप्प में मैसेज भेज कर डिलीट कर दिया तो इन तरीको से देख सकते है डिलीट मैसेज

Leave a Comment