Zombie Volcano : पर्यावरण के बदलाव के परिणाम स्वरूप जोम्बी ज्वालामुखी हुआ सक्रीय
Zombie Volcano : बोलिबिया के सुर लिपेज प्रान्त में है इस ज्वालामुखी को उतुरुक ज्वालामुखी कहते है जो पिछले 2.50 लाख वर्षो से निष्क्रिय पड़ा हुआ है अब वह ज्वालामुखी सक्रीय हो गया है | ज्वालामुखी(Volcano )से जुड़े वैज्ञानिको ने इसके नीचे गहरे मेग्मा चेंबर को देखा है | इस ज्वालामुखी से लावा और गैस धीरे धीरे सतह की ओर आ रही है |
उतुरुक ज्वालामुखी
उतुरुक ज्वालामुखी को ही जोम्बी ज्वालामुखी(Zombie Volcano) कहते है क्योकि यह तकनिकी रूप से निष्क्रिय है इस ज्वालामुखी में जो आखरी विस्फोट हुआ था वो 2.50 साल पहले हुआ था | हाल के दसको में यह ज्वालामुखी भूकंपीय गतिविधियों में और गैस के बहार निकलने में सक्रीय हो गया है |

यह जो गतिविधिया है जो सामान्य किसी ज्वाला मुखी से जुडी चिन्ता को व्यक्त करता है लोग पूरी तरीके से यह निश्चित है कि अब तो यह ज्वालामुखी बंद हो गया है यह सोच कर बहुत से लोग ज्वालामुखी(Volcano )के आप पास के इलाको में रहना शुरू कर दिया है |
थोड़े से दिक्कत हो रही है कि इसको कैसे क्योर किया जाए इको लेकर अभी तक यह था कि पता ही नही था कि यहाँ पर ऐसा कुछ हो जाएगा | इस ज्वालामुखी(Volcano )का परिदृश्य सोम्ब्रेरो की आकृति के सामान हो गया है | जिससे ज्वालामुखी शिखर केद्र में ऊचा हो गया |
आस पास की भूमि
आस पास की भूमि बेहद निचली हो गई है इस हलचल से स्थानीय आबादी में चिन्ता पैदा होती है, क्योकि एक बड़ी ज्वालामुखी का विस्फोट विनाक का कारण बन सकती है | एक अन्तराष्ट्रीय वैज्ञानिक के समूह जिसमे चीन, यूनाइटे किगड़म और अमेरिका विशेषज्ञ शामिल थे, उन्होंने उतुरुक के नीचे की उन्होंने उतुरुक ज्वालामुखी के नीचे की गतिविधियों को समझने के लिए कई तकनीको का उपयोग किया |
भूकंपीय टोमोग्राफी
वैज्ञानिको ने आस पास के क्षेत्र में 1700 से अधिक भूकंपों के डेटा का उपयोग करके ज्वालामुखी(Volcano )के नीचे की प्लाबिंग सिस्टम को मैप किया, ये तकनीक एक्स-रे इमेजिंग की तकनीक पर काम करती है | जिससे अन्दर की चीजे हमें पता चलती है |
जीस तरह इंसान का एक्स- करवाया जाता है उसी तरह ज्वालामुखी का भी एक्स- किया गया तो ये एक्स-रे ज्वालामुखी के बारे में सारी बाते बता देता है | इस एक्स-रे से ज्वालामुखी(Volcano ) की अन्दर की बाते पाता चलती है कि ये पहले की समय में कैसा था और आगे आने वाले समय में क्या कुछ हो सकता है इस बात की पूरी जानकारी इस ज्वालामुखी(Volcano )के एक्स-रे से हमें पाता चलती है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसी भी पढ़े :-
5.us election 2024 result : अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर बान रहे है राष्ट्रपति