First AI Hospital : चाइना ने तैयार किया दुनिया का पहला AI अस्पताल
First AI Hospital : मानव ने यह सोचा नही होगा की आने वाले समय में रोबोट कृतिम बुद्धिमता के द्वारा मनुष्य का इलाज भी करे लेकिन अब वह समय आ गया है कि आज के समय में AI आधारित चाइना ने आस्पताल का निर्माण करना शुरू कर दिया है | बढ़ते समय के साथ लोगो की जनसँख्या भी बढ़ रही है जिससे अस्पताल में डॉ. की कमी भी देखने को मिल रही है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए चाइना ने अब AI अस्पताल का निर्माण करना शुरू करना |
यह जो AI अस्पताल वह एक कल्पना जैसा महसूस होता है लेकिन यह सच हो गया है चीन ने अब इस पर काम करना शुरू भी कर दिया है | हम किसी अस्पलात में अपना इलाज करवाने जाए तो उस अस्पलात में हकीकत में कोई डॉक्टर मिले न ही वहा पर आपको कोई मरीज मिले किसी डॉक्टर या मरीज के आलावा हॉस्पिटल से जुडी हुई कोई भी कर्मचारी मिले, इसी तरह की जो कल्पना है अब वास्तव में उसे चीन ने वास्तविकता रूप चीन दे चूका है |
चीन का AI हॉस्पिटल
कृतिम बुद्धिमता पर आधारित जो अस्पताल है उसे चीन ने लोंच कर दिया है अब चीन में जो AI पर आधारित हॉस्पिटल है वहा पर आपको कोई रियल डॉक्टर देखने को नही मिलेगा | उस हॉस्पिटल में AI आधारित जो रोबोट है वो अब इलाज करेंगे |

हम भारत में भी देखते है कि रोगियों की संख्या अधिक है मगर इलाज करने वाले डॉक्टर बहुत कम है कुसल जो डॉक्टर है उनकी जो कमी है आज के समय में ये एक महत्त्वपूर्ण मुद्दा है |
चीन में AI Hospital शुरू
ये जो AI Hospital है वो स्वास्थ्य से जुडी जो सर्विस सेक्टर है उसमे एक क्रांति कारी बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा | चीन के जो स्टैनफोर्ड जो शहर है वो पिछले साल बहुत चर्चे में रहा था | जीस शहर में 25 बुद्धिमान एजेंट थे, जीस पर यह पूरा AI Hospital है वो काम करेगा |
ग्लोबल टाइम्स के एक इंटरब्यू में
इस इंटरव्यू में जो शोध करता है वो इस नवा चार के स्वास्थ सेवा पर पड़ने वाले व्यवहारिक प्रभाव को बताया है | इस अस्पताल में जो भी आभासीय रोगी है उसका इलाज किया जाता है | चाइना में एक पूरी सीटी ही बना दिया है जो AI Hospital बना है वहा पर इस पुरे ट्रेनिंग को आधार बनाते हुए रियल परिस्थितियों में लागू करने का काम चल रहा है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2.the country that ended : दुनिया का एक ऐसा देश जो अब नहीं रहा हो गया समाप्त जानिए वह कौन सा है
3.passport seva status check 2024 : दुनिया में कौन से देश का पासपोर्ट सबसे कमजोर है जाने पूरी खबर
4.benefits of garlic : जानिए लहसुन खाने के फायदे सुबह खाने के है ढेरो फायदे
5.education system of japan : दुसरे देशो से आखीर बेहतर क्यों है जापान की शिक्षा पद्धति