Illegal Immigrants In America : अब डंकी मारकर अमेरिका जाना हुआ मुश्किल अमेरिका निकाल रहा अवैध प्रवासियों को
दुनिया में कहीं भी रहने वाले लोग हो वे अक्सर अमेरिका (America) या कहीं और देश बिना किसी मांग के चुपचाप ऐसे रस्ते से जाना चाहते है जहाँ से उनको न कोई दस्तावेज दिखाना पड़े और न ही ज्यादा पैसा लगे और उस देश जाकर वे बढ़िया काम कर सके और वहां की सरकार को भी इसका पता न चले | और वह रास्ता होता है डंकी का |
डंकी नाम से एक फिल्म भी आई थी जिसमे शाहरुख़ खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी | डंकी वह रास्ता होता है जहाँ से आप बिना किसी वीसा, पासपोर्ट या अधिक पैसे के आप अमेरिका पहुँच सकते है हालांकि उस रस्ते में बहुत कठिनाइयाँ आती है | लेकिन फिर भी वहां जाने की जिद उस राह को आसान बना देती है |
America In Action : अमेरिका
अब अमेरिका (America) सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है | जबसे अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बने है उन्होंने एक्शन लेना शुरू कर दिया है | अमेरिकी सरकार वहां रहने वाले इन्ही अवैध प्रवासियों (Illegal Immigrants In America ) को वहां से निकाल रही है | और इसमें भारतीय संख्या भी अच्छी खासी है | डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अवैध प्रवासियों को निकलने की प्रक्रिया तेज हो गयी है | इस बिच खबर आ रही है डिटेंशन सेंटर जहाँ उन्हें रखा जाता है वह फूल हो चुके है अब बाकियों को जेल में रखा जा रहा है |

इमिग्रेशन एंड कस्टम इम्फोर्स्मेंट के डिटेंशन सेंटर में अब जगह नहीं बची है इसलिए अन्य प्रवासियों (Illegal Immigrants In America ) को जेल में रखा जा रहा है | भारतीय भी करीब 2000 की संख्या में डिटेंशन सेंटर में है और धीरे धीरे उन्हें भी भारत वापस भेजा जा रहा है | इसी बिच खबर आई थी की भारतीय को सेना के विमान से हथकड़ी बांधकर भेजा जा रहा है |
प्रतिदिन लगभग 1200 अवैध प्रवासियों (Illegal Immigrants )को पकड़ा जा रहा है | वहां की पुलिस भी सर्च कर रही है | इससे अब कोई भी डंकी मारकर अमेरिका नहीं जा पायेगा क्योंकि ट्रंप की यह कारवाई जिस प्रकार हो रही ऐसा लगता है पुरे बोर्डर को बंद कर दिया जायेगा | जहाँ से कोई भी डंकी मारकर नहीं पहुँच पायेगा | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
1.Deepseek AI : जानिए चीन का दीपसीक AI क्या है जिससे पूरी दुनिया की टेक कंपनी में हडकंप मच गया है
2.mahakumbh 2025 record : महाकुम्भ नगर प्रयागराज विश्व का सबसे बड़ा जिला बन गया देखिये पूरी खबर