Toothpick of Love Kumbh Mela : महाकुम्भ में बिक रहा है इश्क का दातुन
Toothpick of Love Kumbh Mela : जब से महाकुम्भ शुरु हुआ है तब से इस महाकुम्भ में आये बहुत से लोगो का चर्चा हो रहा है इस महाकुम्भ के लोग तरह तरह के काम कर रहे है कुम्भ केवल अध्यात्मिक का केद्र नही बल्कि आधुनिक युग में व्यापार का भी केद्र बन गया है |
जोन पुर के एक युवक को उसकी मसूका ने कमाई का एक ऐसा जरिया बताया जो बहुत ही लाजवाब है एक साधारण से युवक ने 5 दिनों में 40 हजार रूपये दातुन बेच कर कमा लिया है | ये जोन पुर का युवक अब प्रयागराज के महाकुम्भ में दातुन बेच रहा है | उनके बातो से हमें यह लगा कि वह युवक पढ़ा लिखा भी है वह हिंदी और अंग्रेजी बोल कर दातुन बेच रहा है |

उसके दातुन का नाम है नीम का दातुन जो हमारे दातो के लिए बहतु ही भायदे मंद होता है उसके साथ वह अपने दातुन को यह बोल कर बेच रहा है कि चाचा इंडियन टूथ ब्रस ले लों, नीम की दातुन ले लों भईया | लोग गंगा स्नान करने से पहले जौन पुर के युवक आदर्श तिवारी जिन्होंने करोड़ पतियों की तरह किसी एप्प का सहारा नही लिया और न ही वह सपने पाले बस प्रेमिका ने दे दिया IDEA चले आये महाकुम्भ कमाने के लिए और केवल 5 दिनों में मेहनत कर बेच डाली 40 हजार ऊपर की दातुन |
प्रयागराज का मेला
इस मेले में बहुत लोग रोजगार पा रहे है इतना ही नही इस मेले में बहुत लोग बिना पैसे लगाया अच्छा खासा पैसा कमा रहे है | इस महाकुम्भ में आये बहुत से लोग वायरल हुए है उन्ही में से एक का नाम है आपने बहुत से फिल्मी गानों में इश्क का मंजन घिसने की बात सुनी होगी लेकिन ये जौन पुर का लकड़ा इश्क का दातुन ही ले कर आ गया वो भी महाकुम्भ के मेले में |
आदर्श तिवारी से बात
उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि इस IDEA को उसकी गर्लफ्रेंड ने बताया था कि जावो वहा कुछ पैसा कमाओ जिससे अपना आगे पढाई लिखाई का भी पैसा हो जाएगा | उन्होंने आगे यह भी बताया कि हमने उनका बात माना और सफल भी हो गए | दातुन बेच कर मैंने 16 हजार रूपए का मोबाईल भी लिया हूँ जिसका नाम है मोटोला और हमने अपनी माँ को भी पैसा दिए और कुछ पैसा गर्लफ्रेंड को भी दिए |
इस IDEA की बात करे तो अडानी और अंबानी भी फैल हो जाए | इसमें अगर देखे तो पैसा लागत जीरो है वही कमाई की बात करे तो हजार से भी अधिक हो जाता है | उन्होंने आगे बताया कि अब जहा जहा मेला लगेगा हम वहा वहा दातुन बेचेंगे अब दो रास्ता गर्लफ्रेंड ने हमें दिखा दिया है | उन्होंने हमें आगे यह भी बताया कि बहुत लोग कहते है गर्लफ्रेंड धोखा देती है वो कहती है हमें ये खिलाओ हमें ये पिलाओ लेकिन हमारी वाली तो वफा दार है | यहाँ तक कि उनके पिता जी सरकारी काम भी करते है हमारे पिता जी तो प्रावेट में काम करते है |
ऐसा होने पर भी हमारा सपोर्ट कर रहा है इससे बढ़के हमें कुछ नही चाहिए | उन्होंने आगे यह भी कहा कि जब परिवार और गर्लफ्रेंड का सपोर्ट है तो समाज क्या कहता है ये हमें मायने नही रखता है | अभी हम कुम्भ मेले में दातुन का बिजनेस कर रहे है आगे और इससे भी कुछ बड़ा काम करेगे | जीवन में हर चीज झेली जा सकती है लेकिन गरीबी नही झेली जा सकती है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
3.Pariksha Pe Charcha 2025 : परीक्षा पे चर्चा 10 फ़रवरी को देखे पूरी जानकरी
4.satta king : मध्यप्रदेश के सट्टा किंग ने कड़ी की करोड़ो की सम्पत्ति सट्टा मटका के खेल ने बनाया करोड़पति
5.Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ भगदड़ मामला क्या है और इसके जिम्मेदार कौन है देखिये पूरी खबर