Solar Panel ||सोलर पैनल
Solar Panel : सोलर पैनल एक कोसिकाओ का समूह होता है जिसे फोटोवोल्टिक (पीवी) भी कहते है जो बिजली बनाने के लिए सूर्य से उर्जा प्राप्त करता है l यह पीवी या फोटोवोल्टिक सेल वास्तव में एक सेल की तरह सकारात्मक चार्ज और दूसरी तरफ नकारात्मक चार्ज के बिच एक विधुत मार्ग स्थापित करके सूर्य के प्रकास या गर्मी को बिजली में परिव्तित करते है l
सोलर पैनल वास्तव में उपर से प्लेटो का समूह दिखाई देता है l इस प्लेटो के समूह में पीवी कोशिकाओ को पीवी पैनल में परिवर्तित करने के लिए उसे समूहों में एकत्रित किया जाता है l जो पुरे हैंडहेल्ड उपकरनो को लेकर अपने समुदायों में बिजली देने क लिए बिजली उत्पन्न कर सकते है l
आप अपने जरुरत के हिसाब से जितने अधिक पैनलो को उपयोग करेंगे उतनी ही अधिक उर्जा उत्पन्न कर सकते है l
सोलर पैनल से बिजली कैसे बनती है ?
सोलर एनर्जी को बनाने के लिए एक स्पेशल तकनीक से बने सोलर पैनल को धुप में रखा जाता है l जब सोलर पैनल में धुप पड़ती है यानि फोटान टकराता है तो इसमें फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव जनरेट होता है और इससे इलेक्ट्रान का बहाव होने लगता है l
बता दे की सोलर पैनल डीसी (direct current) बनत है और इसे एक सोलर इनवर्टर की मदद से एसी (alternating current) में बदल दिया जाता है l जिसके बाद आप अपने आवश्क उपकरणों को कही भी किसी भी समय उपयोग में ला सकते है l
पीवी (फोटोवोल्टिक) सेल क्या है ?
पीवी सेल को सौर सेल भी कहा जाता है l पीवी सेल एक प्रकार का उर्जा संकलन तकनीक है, जो फोटोवोल्टिक प्रभाव नामक प्रक्रिया के माध्यम से सूर्य के प्रकाश या उर्जा को उपयोगी बिजली में परिवर्तित करता है l
पीवी सेल कई अलग अलग प्रकार से पीवी कोशीकाओ को विद्युत प्रवाह उत्पन्न करने के लिए सूर्य से निकलने वाले फोटान के साथ परिवर्तित करने के लिए अर्धचालक का प्रयोग करती है l जिससे सौर सेल सूर्य की रौशनी के सम्पर्क में आने पर डायरेक्ट करंट (डीसी) बिजली उत्पन्न करता है l
पीवी सेल के प्रकार
सौर सेल की कोशिकाओ को मुख्य रूप से तीन प्रकारों में विभाजित किया गया है l 1.क्रिस्टलीय सिलिकान कोशिकाए, 2.पतली फिल्म कोशिकाए, 3.तीसरी पीढ़ी के सौर सेल l
1.क्रिस्टलीय सिलिकान कोशिकाए – इलेक्ट्रॉनिक्स में क्रिस्टलीय सिलिकान का वास्तव में सिलिकान का मोनोक्रिस्टलीय के रूप में होता l और इसका उपयोग माइक्रो चिप्स बनाने के लिए किया जाता है l ये सिलिकान सौर कोशिकाओ के लिए आवश्यक अशुद्धियो की अपेक्षा इसमें बहुत काम अशुधता होती है l
2.पतली फिल्म सौर सेल – ये पतली फिल्म वाले सौर सेल और पैनल अनाकर सिलिकान (ए-सी) से बने होते है l जिसमे परमाणु एक व्यवस्थित रूप से क्रमबद्ध क्रिस्टलीय संरचना के बजे याद्रिछिक रूप से व्यवस्थित होते है l
इन कोशिकाओ को एक माड्यूल बनाने के लिए फोटोवोल्टिक परत द्वारा उत्पन्न किया जाता है और सौर पैनलो के उत्पादन के लिए सस्ता होता है l कोशिकाओ को खिडकियों, रोशनदर, छत की टाईलो और कांच धातु और पौलीमर सहित अन्य पर लेमिनेट किया जा सकता है l
3.तीसरी पीढ़ी के सौर सेल – आधुनिकतम सौर सेल तकनिकी उपयोग के लिए उच्च दक्षता और बेहतर वातावरण प्रदान करने के लिए क्रिस्टलीय सिलिकान और पतली फिल्म सौर कोशिकाओ का मिश्रण है l ये अनाकर सिलिकान, कार्बनिक पालीमर से बने होते है, और विभिन्न अर्धचालक सामग्रियों की परतो को कर जंक्शनो को सुविधा देती है l
सोलर सिस्टम की कितनी कीमत होती है ?
आपको बता दे की किसी भी सोलर सिस्टम की कीमत इस बात पर निर्भर करता है की आप किस कंपनी या ब्रांड के खरीदते है, उसकी रेटिंग , एफिसिएंसी रेट, कितनी क्षमता आदि का है l
बता दे की यदि आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (on grid solar system) खरीदते है तो आपको प्रति किलोवाट 50 हजार से लेकार 60 हजार रूपये खर्च आता है l वही ऑफ़ ग्रीड सोलर सिस्टम (of grid solar system) खरीदते है तो आपको प्रति किलोवाट औसत रूप से 1 लाख रूपये का खर्च आता है l
घरो में सोलर पैनल लगाना
Solar Panel : यदि आप अपने घर में बिजली के बिल भुगतान करने से बहोत परेशान है तो आपके लिए सोलर पैनल मददगार साबित हो सकता है l इसके लिए आपको अपनी जगह और जरूरत को देखते हुए कर सकते है l जैसे की आप केवल मोबाईल चार्जिंग और लाइटिंग के लिए सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो आपको 10 से 20 वाट सोलर पैनल लगा सकते है l वही यदि आपको 3-4 पंखे और करीब 10 लाइट जलाना चाहते है तो आपको 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगा सकते है l
इसी तरह के महत्त्व पूर्ण जानकारी के हमारे शोसल मिडिया sujhaw24.com के सभी प्लेट फॉर्म को फोलो जरूर कीजिए गा जिससे आपको आगे की जानकारी मिलती रहे |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े
1.benefits of mango : आम के फायदे देखिये गर्मियों में कैसे आपको लु से बचाते है
2.female sarpanch of the village : जानिये क्या गाँव में महिलाओं को सरपंची देना कहा तक सही है
4.village bhatgaon : ग्राम भटगांव के बारे में देखिये सम्पूर्ण जानकारी