September 8, 2024
02:35

sujhaw24.com

PM Lee says : पीएम ली ने कहा की 2024 में अर्थव्यवस्था मजबूती

PM Lee says : पीएम ली ने कहा की 2024 में अर्थव्यवस्था मजबूती
PM Lee says : पीएम ली ने कहा की 2024 में अर्थव्यवस्था मजबूती

PM Lee ने कहा की 2024 में अर्थव्यवस्था मजबूती के अच्छे संकेत है

 

PM Lee कहते है की कई परियोजनाए जैसे की खुदरा,निर्माण और पेय पदार्थ जैसे आगे बढ़ रहे है | तथा कई परियोजनाए पाईपलाइन में है इसमें सिंगापुर की मुफ्त वीजा यात्रा और चीन की कई उड़ने शामिल है |

एनजी टेंग फोंग जनरल अस्पताल के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचित करते हुए आशावादी टिप्पणी कि,PM Lee ने कहा की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना होगा | उन्होंने कहा की 2023 में हमें आसा के मुताबिक विकास नहीं हुआ लेकिन यह सामन्य स्थिर था तथा हम मंदी से बचे रहे | हमें यह आशा है की पिछली वर्ष से 2024 में इस वर्ष हम और अधिक मजबूत होंगे |

हमारी अर्थव्यवस्था 2023 कुल मिला कर 1.2 प्रतिशत बढ़ी और चौथी तिमाही में वृद्धि 2.8 प्रतिशत रही जो की पिछले तीसरे तिमाही से 1.1 प्रतिशत तेजी से वृद्धि है | यह अनुमान है की 2024 में यह 1 प्रतिशत से 3 प्रतिशत के बीच वृद्धि का अनुमान है |

PM Lee says : पीएम ली ने कहा की 2024 में अर्थव्यवस्था मजबूती
PM Lee says : पीएम ली ने कहा की 2024 में अर्थव्यवस्था मजबूती

दुनिया भर मर चल रहे युद्धों और संघर्षो का अर्थ व्यवस्था पर गहरा प्रभाव पढ़ेगा | यह इस पर भी निर्भर करता है की अमेरिका मंदी से बचने के लिए कोई प्रबंध कर सकते ,और साथ ही क्या चीनी इलेक्ट्रोनिक बाजार फिर से पुनर्जीवित हो सके या नहीं इसका भी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पढ़ेगा |

PM Lee कहते है की हमें निश्चित रूप से पता तो नहीं लेकिन अब तक मुताबिक ऐसा लग रहा है की यह वर्ष पिछले वर्ष से अधिक मजबूत होगा | और इन परिणामो से हमें लगता है की सिंगापूर वासियों और कंपनियों के दृष्टिकोण से हमें खुश होना चाहिए |

प्रधानमंत्री ली से मुद्रास्फीति और जीवनयापन के लागत के बारे में पूछा गया
प्रधानमंत्री ली से मुद्रास्फीति और जीवनयापन के लागत के बारे में पूछा गया

प्रधानमंत्री ली से मुद्रास्फीति और जीवनयापन के लागत के बारे में पूछा गया

पीएम ली ने कहा की मुद्रास्फीति 2022, से 2023 में कम हुई है | लेकिन अब 4 प्रतिशत से 5 प्रतिशत पर है | पीएम ली ने कहा की उन्हें यह उम्मीद है की यह 2023 से भी ज्यादा 2024 में भी गिरावट जारी रहेगा |

उन्होंने यह स्वीकार किया की लोग अभी भी मूल्य वृद्धि के प्रभाव से  जूझ रहे है | PM Lee ने  कहा के सरकार ने सिंगापुर के वासियों के लिए इस समस्या से निपने के लिए और सामुदायिक विकास के लिए यू-सेव छूट और मेडीसेव टॉप-अप जैसे कई सुझाव पेश किया और ऐसा करना आगे भी जारी रहेगा ।

पीएम ली ने कहा की सरकार लोगो के जीवन यापन की रोजमर के लागत पर ध्यान दे रही है और इनके निपटारे तथा इसके प्रबंधन जारी रखे हुए है |चीनी नव वर्ष 9 फरवरी को प्रकाशित सन्देश में पीएम ली सिंगापुर वासियों से कहा की उनके बच्चो के विकाश के लिए तथा सरकार उनकी शादी तथा उनके माता पिता बनने की आकांशाओ को समर्थन देंगे |

इस सब के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा की सरकार ने पिछने कुछ सालो में प्री-स्कूल, मातृत्व अवकाश, लचीली कार्य व्यवस्था, शिशु बोनस,पितृत्व अवकाश और पारिवारिक अवकाश के लिए बहुत कुछ किया है  | और इसे वृद्धि करने की ओर और ध्यान दिया जा रहा है |

उन्होंने कहा की मुझे लगता है की डिपीएम लौरेंस और उनकी टीम इस पर कड़ी मेहनत कर रहे है |हमने उनके सुझाव पर चर्चा की मुझे लगता की अच्छी खबर की घोषणा हमें उन पर ही छोड़ देना चाहिए |

chini nav varsh 2024
chini nav varsh 2024

ली एनजी टेंग फोंग जनरल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों से बात किया उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात किया जहा पर उन्होंने इस पर लोगो से राय लिया तथा चीनी नव वर्ष भी मनाया | उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती ली, साथ ही एनटीयूसी महासचिव एनजी ची मेंग और अन्य श्रमिक आंदोलन नेता भी उनके साथ थे।

 

प्रधनमंत्री ली ने श्रमिको से यह कहा की यह आप लोगो के साथ यह मेरा अंतिम नव वर्ष होना चाहिए | पीएम ली ने कहा की अगर सब कुछ सही रहा तो वह नवम्बर 2024 तक उप प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग को सौंप देंगे।

 

ये भी पढ़े :-

1.Chinese New Year 2024 : चन्द्र नव वर्ष जाने ड्रैगन नव वर्ष की परम्परा,महत्व,तारीख के बारे में

2.Australian MP Varun Ghosh Bhagwat Geeta shapth | ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने गीता में हाथ रख कर ली शपथ

3.Social Media Use And Misuse : सोशल मीडिया अच्छा या बुरा देखिये सम्पूर्ण जानकारी

4.Artificial Intelligence | AI की दुनिया देखे क्या होगा आने वाले समय में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top