ibps calendar 2025 || ibps calendar 2024 इस वर्ष भी ibps का परीक्षा कलेंडर जारी
ibps calendar 2025 : हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी आईबीपीएस का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है | ibps हर वर्ष बहुत से परीक्षा का आयोजन (ibps calendar) जाता है जिसमे कस्टम सर्विस एसोसिएट ,स्पेशलिस्ट ऑफिसर , बैंकिंग ऑफिसर जैसे बहुत से पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है | जो भी अभ्यार्थी इन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रह है और इन परीक्षाओ का इंतेजार कर रहे है तो ibps ने ibps calendar 2024 की तरह ibps calendar 2025 भी जारी कर दिया गया है |
आईबीपीएस परीक्षा कब से होगा शुरू ( ibps calendar 2025 )
हर वर्ष कई सारे परीक्षा का आयोजन आईबीपीएस (ibps calendar 2024) द्वारा किया जाता है | बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा 2025 परीक्षाओ के लिए ibps calendar 2025 जारी किया गया है | जिसमे BPS RRB ऑफिसर के प्रारम्भिक परीक्षा 27 जुलाई से शुरू होने वाली है जो 2 अगस्त तथा 3 अगस्त तक सम्पन्न किया जाना है |
इसके आलावा बैंकिंग सेक्टर के विभिन्न भर्ती परीक्षा जैसे IBPS बैंक सेक्टर (PSB) भर्ती के लिए 4,5 तथा 11 अक्टूबर 2025 तय किया गया है |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
1.misuse of national symbols : राष्ट्रिय प्रतिको के गलत इस्तेमाल पर जानिए क्या है सजा का प्रावधान
3.Biodiversity and classification : जैव – विविधता एवं वर्गीकरण किस तरह से किया जाता है जानिए
4.Dudheshwar Mahadev Temple : दुधेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किस तरह हुआ और वो क्यों प्रसिद्ध है