sujhaw24.com

GST in India : भारत में जी एस टी ( वस्तु एवं सेवाकर ) से जुडी सम्पूर्ण जानकारी यंहा पढ़िए

भारत में जी एस टी 
भारत में जी एस टी 

GST in India  || भारत में जी एस टी 

GST in India : बता दे की जी एस टी भारत में वस्तुओ एवं सेवाओ में लगाने वाला एक अप्रत्यक्ष कर है l इसका पूरा नाम Goods and Sevices Tax ( वस्तु एवं सेवाकर ) या माल एवं सेवाकर भी है l भारत में GST की  शुरुआत 1 जुलाई 2017 को लागू हुई l इसके लागू  होने से पुरे भारत में एक समान कर व्यवस्था शुरू हुआ l इसके पहले उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क, बिक्री कर, अधिभार और उपकार चुकाना पड़ता था लेकिन इन सभी को एक कर (TAX) के रूप में केवल GST का भुगतान करते है l

बता दे की उपभोक्ताओ के द्वारा वस्तुओ और सेवाओ में GST का भुगतान करते है और बाद में इसे विक्रेता के द्वारा सरकार को चुकाना पड़ता है l

भारत में GST( वस्तु एवं सेवाकर ) का इतिहास   

भारत के अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का सबसे बड़ा योगदान GST का रहा है l क्योकि इससे वस्तुओ एवं सेवाओ में एक समान कर व्यवस्था लागू हुई l जिससे सरकार को GST में सबसे ज्यादा राजस्व पाप्त होता है l भारत में GST की नीव साल 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा प्रस्ताव रखा गया l जिसका मुक्य उद्देश्य एक समान कर व्यवस्था के साथ और विभिन्न करो की जटिलताओ को दूर करना था l

GST in India
GST in India

 

राजकोषीय उतरदायित्व और बजट प्रबंधन के चर्चो ने साल 2004 में एक बदलाव ने GST के उत्पति को अभिप्रेरित किया l वर्ष 2006-07 में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने 1 अप्रैल 2010 से GST लागू करने की घोषणा की लेकिन राजनीतिक आम सहमती की  कमी से तिथि को कई बार स्थगित करना पड़ा l साल 2014 में एन डी ए सरकार के द्वारा संसद में GST के लिए संवैधानिक (122 वे संसोधन) बिल 2014 को पारित किया गया l

बता दे की 14 मई 2015 को इस विधेयक को संसद के दोनों सदनों में संयुक्त समिति को प्रेषित किया गया l समिति से सिफारिश मिलने के बाद राज्यसभा ने 3 अगस्त 2016 को जीएसटी बिल पारित किया गया l राज्य सरकारों और भारत के राष्ट्रपति की सहमती मिल जाने पर संविधान में (101वां संसोधन) अधिनियम 2016 लागु हुआ l इसके बाद 29 मार्च 2017 को लोकसभा ने निम्नलिखित केन्द्रीय विधेयक पारित किये –

▪ जीएसटी 2017

▪ आईजीएसटी बिल 2017

▪ यूटीजीएसटी और एसजीएसटी बिल 2017

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो के द्वारा GST को 30 जून मध्य रात्रि को अधिनियमित किया l जो भारत के लिए एक पथप्रदर्शक, नया  युग और एक समान कर व्यवस्था लागू हुआ l

भारत में GST कितने प्रकार के है

GST in India : भारत में एक समान कर व्यवस्थ GST ( वस्तु एवं सेवाकर ) या माल एवं सेवाकर लागू है जो मुक्य रूप से 4 प्रकार के होते है l

  1. CGST(केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर) – यह कर अंतर्राज्य की दशा में अर्थात एक राज्य से दुसरे राज्य में माल एवं सेवाओ का लेन देन करने में केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है l
  2. SGST(राज्य वस्तु एवं सेवा कर) – इस कर को राज्य सरकार द्वारा अपने ही राज्य में माल एवं सेवाओं की क्रय विक्रय पर लगाया जाता है l
  3. IGST(अंतर्राज्य वस्तु एवं सेवा कर) – इस कर को एकीकृत कर भी कहा जाता है l इस कर को केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है l इसमें राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशो के बिच आदान प्रदान और व्हापर किया जाता है l
  4. UTGST(केंद्र शासित प्रदेश माल एवं सेवा कर) – दो केंद्र शासित प्रदेशो के बिच जब माल और सेवाओ का लेन देन करने पर केंद्र शासित प्रदेश के द्वारा UTGST लगाया जाता है l

भारत में जीएसटी की दरे 

जीएसटी की दर से आप जान पाते की कौन से उत्पाद और सेवाओ पर कितनी GST लगता है l वर्तमान 2024 में विभिन्न प्रकार के पैकेज्ड उत्पाद और सेवाओ में उनकी प्रकृति के अनुसार मुक्य रूप से 4 तरह से GST की दरे होती है l ये दरे निम्न है – 5%, 12%, 18% और 28% l

▪ 5% जीएसटी – इसमें प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुओ जैसे बिजली, माचिस. मसाले, अगरबत्ती मिठाई जैसे l

▪ 12% जीएसटी – बादाम, फलो का रस, जैम, पैक्ड नारियल पानी l

▪ 18% जीएसटी – टूथपेस्ट, हेयर ऑइल, आइसक्रीम, पास्ता, कंप्यूटर, प्रिंटर l

▪ 28% जीएसटी – छोटी बड़ी कार, सिगरेट, AC, l

कौनसी वस्तु में जीएसटी नहीं लगता

बता दे की भारत में खुले हुए सामानों में कोई GST नहीं लगता है l जीएसटी अधिनियम 2017 के अनुसार निम्न वस्तुओ पर GST नही लगता जैसे – खुला खाद्य अनाज, दूध, अंडा, मछली, गुड़, दही, लस्सी, नमक, काजल, मैदा, बेसन, बच्चो के किताबे, स्वास्थ्य और सेवाए, प्राकृतिक शहद पर कोई TAX कर नहीं लगेगा l

जीएसटी के लाभ

भारत में 1 जुलाई 2017 से GST लागू होने से विभिन्न प्रकार के लाभ होने से देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आया है l आइये जानते है GST से होने वाले लाभों के बारे में –

  1. एकीकृत बाजार – माल एवं सेवाकर के द्वारा एक ऐसा लाभ प्रदान करता है जो आर्थिक जटिलताओ को दूर करने का प्रयास करता है l इसमें देश के सभी राज्यों के साथ बाजार में एकरूपता होने से राज्यों में लगाये जाने वाले कर को समान रूप से वितरित किया जाता है l
  2. ऑनलाईन लेन देन – GST लागू होने से ऑनलाईन लेन देन में काफी वृद्धि जी है l
  3. एकल कर – पहले की करो में विभिन्न प्रकार के कर चुकाना पड़ता था जैसे सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क लेकिन GST में केवल एक ही कर चुकाना होता है l
  4. राजस्व में वृद्धि – बता दे की GST के द्वारा ही सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है l जिसे सरकार आम जनता के उपयोग में लाता है l

इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhaw24.com सोशल मीडिया के सभी प्लेटफोर्म को फोलो जरुर करे l

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

इसे भी पढ़े :

1.all about cg temples : छत्तीसगढ़ के मंदिरो बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकरिया

2.Income Tax : इनकम टैक्स किसे देना होता है सम्पूर्ण जानकारी यंहा पढ़िए

3.pride of india : भारत के गौरव की कहानी

4.all about kabirdham district : कबीरधाम जिले की पूरी जानकारी देखे यहाँ

5.Lok Sabha speaker : लोकसभा अध्यक्ष के बारे में देखिये पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top