sujhaw24.com

opposition leader in Lok Sabha : देखिये इस बार लोकसभा में विपक्ष के नेता कौन होंगे

opposition leader in Lok Sabha
opposition leader in Lok Sabha

opposition leader in lok sabha :  लोकसभा में विपक्ष के नेता

लोकसभा में इस बार 10 सालो के बाद कोई विपक्ष का नेता बनेगा| और इसी के साथ कांग्रेस संसद राहुल गाँधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता भी चुन लिया गया है| राहुल गाँधी अपने 20 साल के राजनितिक करियर में पहली बार कोई संवैधानिक पद पर आसीन होंगे | वे गाँधी परिवार से इस पद पर रहने वाले तीसरे व्यक्ति होंगे उनसे पहले पुर Pm राजीव गाँधी 1989-90 और उसके बाद सोनिया गाँधी 1999-2004 तक लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद पर रहे थे |

opposition leader in lok sabha, leader of opposition
leader of opposition

 

opposition leader in Lok Sabha : लोकसभा में विपक्ष का नेता वही होता है जिसकी लोकसभा में कम से कम 10 पातिशत वोटिंग शेयर होता है| सरकार में रहने वाली पार्टी के बाद जिसकी पार्टी बड़ी होती है उस पार्टी के संसदीय अध्यक्ष विपक्ष के नेता बनते है| लोकसभा में पिछले 10 साल से जब से बीजेपी की सरकार थी तब से नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त था| 2014 और 2019 में कोई भी विपक्षी डाल के पास आवश्यक न्यूनतम 10 प्रतिशत सदस्य नहीं थे|

और इसी के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटो पर जीत हासिल किये और सबसे बड़ा विपक्षी पार्टी भी बना| इस चुनाव में NDA को 293 और INDIA गठबंधन को 232 सीटे प्राप्त हुई| और इसके पहले वाले चुनाव 2019 में कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटे मिली थी|

powers of opposition leader : नेता प्रतिपक्ष की शक्तियां

इस बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गाँधी है| और इसी के साथ उन्हें बहुत सी शक्तियां भी पप्राप्त हुई है| सबसे पहली बात प्रधानमंत्री के साथ प्रमुख चुनाव आयुक्त और उसके साथ चुनाव आयोग के दो अन्य सदस्यों की नियुक्ति का चयन करने वाले पैनल में शामिल होंगे| राहुल गाँधी लोकपाल, ED-CBI निर्देशक, central vigilance commissioner, central information commissioner, आदि को चुनने वाले समिति में भी शामिल रहेंगे|

प्रधानमंत्री ऐसे समिति के अध्यक्ष होते है और अब नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमन्त्री को राहुल गाँधी की भी सहमती लेनी होगी| राहुल गाँधी भारत सरकार के खर्चे की जाँच करने वालो लेखा समिति के अध्यक्ष भी बनेंगे| और सरकार के कार्यो की भी समीक्षा करेंगे|

facilities of opposition leader : नेता प्रतिपक्ष को सुविधाएँ

लोकसभा विपक्षी नेता के लिए संसद में विपक्षी नेता अधिनियम 1977 के तहत नेता प्रतिपक्ष एक कैबिनेट मंत्री के बराबर का होता है| इस वजह से उन्हें केन्द्रीय मंत्री के समान , समान वेतन, भत्ता, घर आदि सुविधाएँ मिलती है| राहुल गाँधी को कैबिनेट मंत्री के समान एक बंगला और सचिवालय में एक सरकारी दफ्तर भी मिलेगा| और उन्हें मासिक वेतन और भत्ते के तहत 3 लाख 30 हजार रुपये भी मिलेंगे| और राहुल गाँधी को कैबिनेट मंत्री की तरह उच्च स्तर की सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी| इसके साथ साथ उन्हें फ्री हवाई यात्रा, रेल यात्रा , और सरकारी गाड़ी की भी सुविधा होगी|

तो इस बार की राजनीती कुछ हटके और कड़क होने वाली है क्योंकि अब कोई भी निर्णय आसानी से नहीं होंगे| उसके लिए विपक्ष की सहमती जरुरी होगी | ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकरी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे :- sujhaw24.com और इसी के साथ हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप और टेलीग्राम से भी जरुर जुड़िये जिससे आपको ऐसी ही जानकरी उस पर भी मिलता रहे |

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

यह भी पढ़े :- 

1.PVC Aadhar card : देखिये कैसे आप भी घर बैठे सिर्फ 50 रुपये में PVC आधार कार्ड बनवा सकते है

2.Indian astronaut Sunita Williams : क्या अब कल्पना चावला की तरह एक और भारतीय अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की जान खतरे में

3.how does it rain : बारिश कैसे होती है? क्या सही में बादल फटते है देखिये सभी जानकारी

4.reason of heart attack : दिल का दौरा पड़ने के प्रमुख कारण देखिये कैसे छोटी सी उम्र में ही कैसे यह बढ़ रहा है

5.Interesting facts of water : पानी से जुडी रोचक तथ्यों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पढ़िए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top