September 8, 2024
11:08

sujhaw24.com

about village parsada : ग्राम परसदा के बारे में सम्पूर्ण जानकरी

about village parsada
about village parsada

 

about village parsada | ग्राम परसदा अभनपुर

about village parsada : ग्राम परसदा छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले का एक गाँव है | यह गाँव रायपुर जाने वाले मुख मार्ग में स्थित है | यह गाँव रायपुर जिले से करीब 23 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | इस गाँव में पेट्रोल पम्प की भी सुविधा उपलब्ध है | यह गाँव प्रसिद्ध ठकुराइन टोला के करीब ही स्थित है | इस गाँव के लोग मुख्य रूप से कृषि काम ही करते है | और साल में 2 बार फसल उगाते है | और यहाँ के लोग बारिश के फसल को गाँव में स्थित धान मंडी में बेचते है |

ग्राम परसदा के ग्रामवासी
ग्राम परसदा के ग्रामवासी

 

ग्राम परसदा की सामान्य जानकरी

  • ग्राम परसदा के सरपंच का नाम – ग्राम परसदा में महिला सरपंच है जिनका नाम श्रीमती पूर्णिमा साहू जी है | जो एक चॉइस सेंटर भी चलाती है | वे एक सुशिक्षित महिला है |
  • ग्राम परसदा के उप सरपंच का नाम – ग्राम परसदा के उपसरपंच का नाम श्रीमान कोमला प्रसाद साहू जी है |
  • गाँव परसदा के सचिव का नाम – ग्राम परसदा के सचिव महोदय जी का नाम श्रीमान धर्मेन्द्र वर्मा जी है |
  • यहाँ के पटवारी का नाम – ग्राम परसदा के पटवारी का नाम श्रीमान राकेश जांगडे जी है |
  • जिला – ग्राम परसदा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में स्थित है |
  • परसदा का तहसील – गाँव परसदा का तहसील अभनपुर पड़ता है |
  • कुल वार्ड – ग्राम परसदा में कुल वार्ड 20 से इससे यह पता चलता है की यह गाँव एक बड़ा गाँव है |
  • यहाँ के विधायक का नाम – यहाँ का विधानसभा अभनपुर पड़ता है और इस गाँव के विधायक महिदे का नाम माननीय इंद्रा कुमार साहू जी है |
  • जनसंख्या – ग्राम परसदा की जनसंख्या करीब 4500 है |
  • मतदाता – ग्राम परसदा एक बहुत ही बड़ा गाँव है और यहाँ की जनसंख्या 5400 के करीब है | और यहाँ पर मतदाता 2800 है |

 

परसदा में बाजार व्यवस्था

ग्राम परसदा एक बहुत ही बड़ा गाँव है जहाँ की जनसंख्या लगभग 4500 है | यह गाँव रायपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे में स्थित है | इस गाँव के शुक्रवार को बाजार होता है जहाँ से लोग अपनी जरूरत की सब्जी खरीदते है | लेकिन बाकी दिन लोगो को सब्जिया आसपास के गाँव खट्टी , रवेली के बाजार से खरीदने पड़ते है या घूम घूम कर सब्जी बेचने वालो से यह के लोग सब्जियां खरीदते है |

ग्राम परसदा का स्कूल
ग्राम परसदा का स्कूल

 

स्कूल और शिक्षा का स्तर

परसदा रायपुर जिले से लगभग 23 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | इस गाँव में बच्चो को 12वी तक की शिक्षा मिल जाती है | बच्चो को 12वी तक की शिक्षा के लिए कहै बाहर नही जाना पड़ता है | यहाँ पर सभी मुख्य विषयों की पढ़ाई होती है |

जब हमारी टीम ने गाँव के रहने वाले मस्ते राम निषाद जी से यहाँ के शिक्षा के स्तर के बारे में पूछ तो उन्होंने बताया की यहाँ की पढाई थोड़ी कमजोर है | यह के शिक्षक समय पर स्कूल भी आते है | और यहाँ अनुशासन पर भी शिक्षक ठीक से ध्यान नही देते है उबका कहना है बच्चे पढाई के समय भी सडक पर घूमते रहते है |

सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र की हालत
सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र की हालत

 

सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र की हालत

ग्राम परसदा में उपस्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था तो है , केनिं गाँव के रहने वाले केशवराम निषाद जी कहना है की यहाँ के डॉक्टर समय पर उपलब्ध नही होते है वे समय पर अस्पताल में नही आते है | कई बार जो लोग बाहर काम पर जाते है उन्हें समय पर डॉक्टर के न आने पर प्राथमिक इलाज नही मिल पाता है | लोगो का कहना है की यहाँ की स्वास्थ्य सेवा ठीक नही है |

सरकारी प्रधानमंत्री आवास  योजना की हालत

जब लोगो को हमारी टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पूछ तो उनका कहना है की गाँव में वर्तमान में लोकसभा चुनाव के कारण यह योजना बंद है लेकिन चुनाव से पहले कई लोगो को इसका लाभ मिला है | कई लोगो का कहना है की जिनका घर पहले से पक्का है उन्हें भी आवास दिया है |

गाँव की साफ सफाई

ग्राम परसदा के लोगो ने बताया की यहाँ पर सफाई की व्यवस्था ठीक नही है | यहाँ पर नाली की व्यवस्था थी से नही है कई लोगो ने गाँव में सफाई को लेकर नाराजगी जताई है | जब गाँव की एक महिला दुकल्हिन बाई साहू जी से इसके बारे में पूछ तो उन्होंने बाते की यहाँ पर सफाई की उचित व्यवस्था नही है | यहाँ पर पानी के निकासी के लिए नाली की व्यवस्था नही है |

अपने आसपास के गांवो के बारे में सामान्य जानकारी और वह के लोगो की प्रमुख समस्याओं के बारे में जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट और सभी सोसल मीडिया प्लेटफार्म को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े – 

1.GST in India : भारत में जी एस टी ( वस्तु एवं सेवाकर ) से जुडी सम्पूर्ण जानकारी यंहा पढ़िए

2.opposition leader in Lok Sabha : देखिये इस बार लोकसभा में विपक्ष के नेता कौन होंगे

3.PVC Aadhar card : देखिये कैसे आप भी घर बैठे सिर्फ 50 रुपये में PVC आधार कार्ड बनवा सकते है

4.Why country youth stressed : देश के युवा क्यों उठा रहे है गलत कदम ? उन्हें किस बाद की चिंता है ?

5.Dr. Bhimrao Ambedkar changed his religion : आखिर डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अंत में धर्मान्तर क्यों किया ?

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top