full information of village khorpa | ग्राम खोरपा के बारे में संपूर्ण जानकारी देखे यहाँ
full information of village khorpa : village khorpa एक बहुत बड़ा गाँव है यह रायपुर जिले के अंतर्गत आता है यह अभनपुर ब्लाक के मुख्य केंद्र गाँव में से प्रमुख है | यहाँ सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध होने के कारण गाँव के आस पास के लोग सामान या जरूरत की वस्तु खरीदने के लिए village khorpa आते है | यहाँ के लोग ज्यादा खेती, खुद का व्यवसाय या कंपनियों में काम करने जाते है |
ग्राम खोरपा से जुडी प्रमुख बिंदु
सरपंच – श्रीमती रेखा बघेल ( श्री मिथलेश बघेल )
उपसरपंच – श्री राम साहू
सचिव – रमेश साहू
पटवारी – विद्याभुसन सिन्हा
जनसँख्या – कुल जनसँख्या – 4059
महिलाओ की जनसँख्या – 2020
पुरुषो की जनसँख्या – 2039
मतदाताओ की संख्या – 3100
स्कूल – 1 पहली से लेकर 12 वी तक
बाजार – गुरुवार और रविवार
मंड़ाई – जनवरी में आयोजित किया जाता है
तालाबो की संख्या – 13
स्वास्थ्य केंद्र – स्वास्थ की सुविधा गाँव में है |
वार्ड – 20 वार्ड
मंदिरों की संख्या – हनुमान , काली मंदिर , कर्मा माता मंदिर
सरपंच द्वारा प्राप्त जानकारी
ग्राम प्रमुख सरपंच से बात करने पर उन्होंने बताया की गाँव में सभी काम अच्छे से चल रहा है | शासन की सभी योजनाए अच्छे तरीके से चल रहा है | शिक्षाको के बारे में बात करने पर उन्होंने बताया की शिक्षाक लोग समय पर स्कूल आ जाते है | गांव की साफ सफाई अच्चा है
सरकारी योजना
नल जल योजना – इसका काम गाँव में पूरा हो गया है गाँव में अच्छे से पानी आता है लेकिन गर्मियों के समय में पानी का स्तर कम हो जाता है जिससे गाव के लोगो को कुछ हद तक दिक्कतों का सामना करना होता है |
प्रधान मंत्री आवास – आवास का काम अभी नही चल रहा है लगता है चुनाव के बाद कुछ इस पर काम हो सकता है |
मनरेगा –मनरेगा का काम चल रहा है डेर दो महीने से काम चल रहा है इसका पैसा समय समय पर भी लोगो के खातो में आ जाता है |
सरपंच के द्वारा बताया गया कुछ प्रमुख समस्याए
village khorpa के सरपंच का कहना है कि गाँव में तो बच्चो का पढाई अच्छे से चल रहा है लेकिन बच्चो के जो माता पिता है उन्हें उनकी पढाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है | अभी के जो बच्चे लोग है वो बहुत ही काम उम्र में नशापान कर रहे है जिससे उनकी शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है |
ग्राम प्रमुख सरपंच द्वारा दिया गया गाँव किस तरह हो इसके बारे में सुझाव
सरपंच ने कहा कि गाँव के जो बच्चे वह सभी लोग नशा मुक्त रहे | इसके लिए गाँव के लोगो को एक साथ मिल कर इस पर काम करना होगा एक अकेले से इस समस्या पर काम करना मुमकिन नही होगा |
गाँव में एकजुटता की कमी है |
राजनीती दखल अंदाजी गाँव के समस्या को हल करने पर हावी हो जाता है |
गाँव के समस्या पर एक साथ मिल कर काम करना चाहिए |
गाँव में विशेष कार्य क्रम
मंड़ाई – village khorpa में मंड़ाई जनवरी माह में होता है
काली यज्ञ – काली यज्ञ जनवरी माह में होता है |
भागवत – भागवत जनवरी महीने में होता है
झांकी – village khorpa के बच्चे लोग मिल कर इस कार्यक्रम को करवाते है |
गाँव में उपलब्ध प्रमुख सुविधाएँ
यहाँ सरकारी अस्पताल की सुविधाए उपलब्ध है |
गाँव के प्रमुख बेंक –
बैंक आफ बड़ोदा
स्टेट बैंक
सभी तरह की इलेक्ट्रानिक सामान वह यहाँ दुकाने उपलब्ध है |
village khorpa में कपडे का भी दुकान है जो बहुत बड़ा है |
village khorpa में बहुत से ट्रेडर्स भी है |
ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों को देखने के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े –
1.Purkhauti Muktangan New Raipur : पुरखौती मुक्तांगन नया रायपुर छत्तीसगढ़ की पूरी जानकारी देखे यहाँ
2.Modern Approach to Comparative Politics :राजनीती का आधुनिक दृष्टिकोण
3.Climate change and government : जलवायु परिवर्तन पर क्यों ध्यान नही दे रही सरकार
4.About Village Khorpa : ग्राम खोरपा के बारे में देखे सम्पूर्ण जानकारी
5.Village Khorpa : ग्राम खोरपा के बारे में देखिये सारी जानकारियाँ