Chhattisgarh Big Sharab Ghotala : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला रिटायर ias अनिल टुटेजा गिरफ्तार
Chhattisgarh Big Sharab Ghotala : छत्तीसगढ़ के रिटायर ias अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया | रिटायर ias अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को पहले ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था | उन्होंने एसीबी/ईओडब्ल्यू के पास अपना बयां दर्ज करने के लिए गए थे पूछताछ के बाद ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया |
शराब घोटाले मामले में रिटायर ias अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया | अनिल टुटेजा ias 2003 के बेच में थे पुछले वर्ष ही वे रिटायर हुए थे | रिटायर ias अनिल टुटेजा को धन शोधक निवारक अधिनियम (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया गया है | ईडी द्वारा उन्हें मजिस्ट्रेट के पास पेश किया जायेगा हो सकता है ईडी उन्हें रिमांड में लेनी की मांग कर सकती है |

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आयकर विभाग द्वारा प्रस्तुत fir को निरस्त कर शराब घोटाले मामले में एक नया केश मनी लांड्रिंग का किया गया | एसीबी/ईओडब्ल्यू को इसकी जाँच रिपोर्ट ईडी द्वारा साझा किया गया |
यह जानकारी और निकाल कर आ रहा है की भूपेश बघेल के सरकार में एक पुलिश अधिकारी की नियुक्ति किया गया था उससे भी पूछताछ किया गया जिसमे काफी नोकझोक हुआ | भूपेश सरकार के दौरान न्युक्ति हुए पुलिसकर्मियों को काफी मंहगा पढ़ गया है |
अनवर देबर जो की मनी लांड्रिंग केश का मुख आरोपी था उसे पहले ही ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था | यहाँ माना जा रहा है की 2000 करोड़ छत्तीसगढ़ शराब घोटाला किया गया है जिसमे कई बड़े बड़े नेता का हाथ है |
अनवर देबर कांग्रेस नेता है जो की रायपुर के मेयर अजाज देबर का भाई है | अनवर देबर से पूछताछ के लिए 7 बार समन बेझा गया था जिसके चलते ईडी ने अनवर देबर और उसके साथ अनिल टुटेजा को भी गिरफ्तार कर लिया |

ईडी का कहना है की 2019 से 2022 तक बहुत भ्रष्टाचार किया गया है छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ तक का घोटाला हुआ है | ईडी ने अनवर देबर के छत्तीसगढ़ ,वेस्ट बंगाल और दिल्ली के 35 ठिकानो में छापेमारी किया गया था जिससे की मनी लांड्रिंग केश मिला है |
Join Whatsapp Channel | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़े :-
1.vishv prithvi diwas 2024 : विश्व पृथ्वी दिवस 2024 जाने क्या है ख़ास
2.jalvayu parivartan : जाने क्या है हिटवेव के प्रभाव
3.mahaveer jaynti 2024 : महावीर जयंती 2024 जाने कौन थे महावीर भगवान