Sumsung दुनिया का टॉप ब्रांड एप्पल को छोड़ा पीछे
सैमसंग ने हल ही में Sumsung s24 सीरिज लॉच किया था जिसका निर्यात 2024 में बहुत ही अच्छा था लगभग 60 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल फोन का निर्यात किया गया | जो की Sumsung s23 से लगभग 8% ज्यादा है मोबाइल बाजार में 20.8% भागीदारी के साथ सैमसंग टॉप में पहुँच गया है |
एप्पल कंपनी जिसके पास मोबाइल कंपनी में दबदबा था लेकिन धीरे धीरे यह कम होते जा रहा है और इसकी जगह कोई और लेने वाला है क्योंकि 2024 के आपले पहले निर्यात में ही कमी देखा जा रहा है जिसकी वजह से दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहा है और टॉप पर पहुँच गया है |
किस वजह से सैमसंग बना टॉप ब्रांड
सैमसंग कंपनी ने इस साल ही 2024 में Sumsung s24 Lunch किया था जिसके पहले की निर्यात में उन्होंने बहुत बढ़ी सफलता हासिल किया उन्होंने लगभग 60 मिलियन स्मार्ट फोन का निर्यात किया था जों उनके पहले के Sumsung s23 से 8 % ज्यादा था | मोबाइल बाजार में 20.8% भागीदारी के साथ सैमसंग टॉप में पहुँच गया है |
कैसे घट रहा है एप्पल ब्रांड
एप्पल कंपनी एक बढ़ा ही ब्रांड है लेकिन कुछ सालो में इसके निर्यात में कमी आया है साल दर साल 10% की गिरावट आ रहा है | जब विश्विक बाजार शीर्ष में पहुँच रहा है तब iPhone के निर्यात में लगातार गिरावट आ रहा है पिछले वर्ष iPhone का निर्यात 55.4 मिलियन था जबकि इस वर्ष घटकर 50.1 मिलियन हो गया है |
तीसरे स्थान पर कौनसी कंपनी
मार्किट रिसर्च के मुताबक Xiaomi तीसरे स्थान पर जहा बाजार में 14.1% की हिसेदारी है इसके अलावा चीनी कंपनी Huawei भी इस लिस्ट में है |
तो इसी तरह के रोचक और नई जानकरी के लिए प्रतिदिन विजित करे :- sujhaw24.com के साथ और हमारे व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते है |
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-
1.artificial intelligence : देखिये AI के बारे में और इससे होने वाले फायदे और नुकसान
2.vishv prithvi diwas 2024 : विश्व पृथ्वी दिवस 2024 जाने क्या है ख़ास
3.ARTIFICIAL INTELLIGENCE : आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (ARTIFICIAL INTELLIGENCE )
4.climate change : जलवायु परिवर्तन देखिये इससे होने वाले प्रभावों के बारे में