all information Village Parsada | गाँव परसदा छत्तीसगढ़
all information Village Parsada : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला में स्थित के ग्राम जिसका नाम परसदा है यह के बहुत बड़ा गाँव है जहा की जनसंख्या लगभग 4500 के आस पास है इस गाँव में बहुत से लोग खेती किसानी का काम करते है गाँव में बहुत से सुविधाए है जिसका उपयोग गाँव के लोग बेहतरीन तरीके से करते है |
गाँव परसदा के जनपद से बात चित
- गाँव परसदा के जनपद बहुत ही सरल स्वभाव के है उनसे बात चित करने पर उन्होंने विस्तार से हमें अपने गाँव के बारे में बताया जो इस प्रकार है –
- सरपंच – पूर्णिमा साहू
- उपसरपंच – कोमल प्रसाद साहू
- सचिव – धर्मेन्द्र वर्मा
- पटवारी – राकेश जागड़े
- जनसँख्या – 4500 के लगभग
- मतदाता – 2800 के लगभग
- स्कूल – 12वी तक
- बाजार – शुक्रवार
- मंदाई – जनवरी के महीने में किसी भी शुक्रवार को मंदाई का आयोजन किया जाता है |
- तालाब – 5
- उपस्वास्थ्य केंद्र – ग्राम परसदा में उपस्वास्थ्य केंद्र है
- बैंक – नही है
- कुल वार्डो की संख्या – 20 वार्ड
गाँव के लोगो से बात चित करने पर मिली जानकारी
गाँव परसदा के लोगो से बात करने पर हमें यह मालुम हुआ की गाँव में 6 महीने पहले अवैध रूप से शाराब बिक रहा था लेकिन परसदा गाँव के सभी लोग वह प्रशासन की मदत से मिल कर अवैध रूप से शाराब बिकवाना बंद किया गया | जिससे गाँव के लोग काफी खुस है और ग्राम परसदा में अब शांति का माहोल है |
ग्राम परसदा के लोगो की प्रमुख समस्याए
गाँव परसदा के लोगो से बात करने पर मालूम हुआ की गाँव परसदा में कुछ जगह ऐसा भी है जहा पर नालियों की व्यवस्था ठीक से नही है और गाँव के एक बुजुर्ग व्यक्ति मस्ते राम से बात करने पर उन्होंने बताया कि गाँव के स्कूल में पढाई थोडा सा कमजोर है आज कल के बच्चो का ज्यादा समय तक पढाई करने में मन नही लगता है | स्कूल से ज्यादा समय आज के बच्चे मोबाइल में बिताना पसंद करते है |
- तालाबो का गर्मी के समय में सुख जाना – गाँव परसदा के तालाब गर्मियों के समय में सुख जाते है जिससे गाँव के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |
- आवास की समस्या –गाँव परसदा के लोगो के बात करने पर यह मालुम हुआ की गाँव में प्रधान मंत्री आवास का काम बंद है |
- मंहगाई – गाँव परसदा के कुछ महिलाओ से बात करने पर उन्होंने बताया की समय के साथ महगाई बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है जिससे उन्ही घर खर्च को चलने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | अभी के समय में महगाई आसमान को छू रहा है और लोगो को काम भी नही मिल रहे है |
- छोटे के छोटे सामानों का कीमत बहुत ही ज्यादा बड गया है | घर के सभी लोग काम पर जाते है तो भी से घर का खर्चा चालाने में बहुत दिक्कत होता है |
- गाँव के स्वास्थ्य सेवा – ग्राम परसदा के रहने वाले केशव राम निषाद का कहना है कि गाँव में स्वास्थ्य केंद्र तो है लेकिन गाँव में जो डॉक्टर आते है वो 11 बजे आते है समय पर डॉक्टर नही मिल पाने के कारण प्राइवेट डॉक्टर के पास गाँव वालो को जाता पड़ता है प्राइवेट डॉक्टर के इलाज का फीस बहुत ही महगा होता है |
ग्राम परसदा का धान बिक्री केंद्र
जब हमारी sujhaw24 की टीम ने ग्राम परसदा के लोगो से धान बिक्री केंद्र के बारे में पूछ तो उन्होंने बताया की स्वयम के गाँव में ही सरकारी धानी बिक्री केंद्र अर्थत धान मंडी स्थित है | लोगो ने बताया की यहाँ पर धान बिक्री केंद्र बन जाने के कारण उन्हें कही और जाना नही पड़ता है | उन्होंने बताया की गाँव में ही धान मंडी होने से उनका धान को लाने ले जाने का खर्च बच जाता है | यहाँ पर धान को रखने के लिए पक्के प्लेटफार्म की सुविधा भी है |
इसी तरह की जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाइटऔर हमारे सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
1.about village parsada : ग्राम परसदा के बारे में सम्पूर्ण जानकरी
2.GST in India : भारत में जी एस टी ( वस्तु एवं सेवाकर ) से जुडी सम्पूर्ण जानकारी यंहा पढ़िए
3.opposition leader in Lok Sabha : देखिये इस बार लोकसभा में विपक्ष के नेता कौन होंगे
4.PVC Aadhar card : देखिये कैसे आप भी घर बैठे सिर्फ 50 रुपये में PVC आधार कार्ड बनवा सकते है
5.Why country youth stressed : देश के युवा क्यों उठा रहे है गलत कदम ? उन्हें किस बाद की चिंता है ?