sujhaw24.com

Why Indians Leave India आखिर लोग भारत छोड़ अमेरिका में क्यों बसते जा रहे है

Why should Indians leave India
Why should Indians leave India

 Indians Leave India || भारत के लोग अमेरिका क्यों जा रहे है 

 Indians Leave India : अक्सर आपने सुना होगा की लोग भारत छोड़ कर अमेरिका जा रहे है लेकिन ऐसे क्यों हो रहा है क्यों भारत को छोड़ कर अमेरिका में बसना चाहते है युवा | 2021 में भारत के केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में बता गया की 1.6 लाख लोगो द्वारा भारत की नागरिकता छोड़ दिया गया था | धीरे धीरे यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है क्योंकि इसमें अधिकतर युवा है जो भारत के आने वाले भविष्य है |

अधिकतर युवा पढ़ाई के लिए अमेरिका जाते है और वाही बस जाते है जबकि जिस देश के युवा अधिक सक्षम होंगे वाही देश सबसे आगे होगा लेकिन भारत के युवा विदेशो से पढाई कर रहे है और वहीँ नौकरी ले कर अमेरिका के ही नागरिकता ग्रहण कर ले रहे है लेकिन ऐसे किन कारणों की वजह से हो रहा है आइए जानते है |

भारत छोड़ अमेरिका में रहने का कारण

देखिये भारत से अमेरिका जाने के बहुत से कारण है जिसके बारे में हम आपको बताएँगे |

1.शिक्षा :- शिक्षा एक सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है क्योंकि देश के युवा अधिकतर एक अच्छी पढाई के लिए ही अमेरिका जाते है ऐसे देखा जा रहा है की 70 से 80 प्रतिशत लोग पढाई के लिए ही भारत छोड़ अमेरिका जाते है और वहीं बस जाते है |

2.पैसा :- पैसा भी एक प्रमुख कारण है क्योंकि बहुत से लोग एक अच्छे नौकरी और अच्छी सैलरी के लिए ही अमेरिका जाते है इसी की वजह से है की आज भारत में तो इतनी बड़ी – बड़ी IIT जैसे संस्थान है लेकिन उन्हें प्लेसमेंट के लिए अधिकतर अमेरिका से ऑफर आता है और टैलेंटेड लोगो को एक अच्छी सैलरी या पॅकेज के साथ अमेरिका ले जाते है | क्योंकि भारत में उन्हें ये सब नहीं मिल पता यह एक गंभीर समस्या है इसी वजह से ही तो जितने भी बड़े बड़े कंपनी के सीईओ या जितने भी बड़े – बड़े पोस्ट है उनमे भारतीय लोग ही काम करते है |

3.सम्मान और एक अच्छा अवसर :- देखिये आज अमेरिका की एक अन्तरिक्ष एजेंसी NASA जिसे आज पूरी दुनिया जानती है लेकिन वहाँ काम करने वाले अधिकतर भारतीय ही हमारे देश में वैज्ञानिको को उत्तना सम्मान नहीं मिल पता जितना की वे उम्मीद करते है | इसके आलावा हमारे देश में टैलेंटेड लोगो को एक अच्छा अवसर नहीं मिल पता जिससे उनको अपना टैलेंट दिखाने के अवसर मिले | एक और बात है अगर कोई भी व्यक्ति को अवसर मिल भी जाये लेकिन उसके इस कम को आघे बढाने का कोई माध्यम नहीं मिलता है | जिसकी वजह से अधिकतर लोग भारत छोड़ अमेरिका जाना पसंद करते है इसके आलावा और बहुत से कारण है |

Why should Indians leave India
Why should Indians leave India

 

भारत छोड़ने से कैसे रोक सकते है

भारत से युवाओ का पलायन यह एक बहुत बड़ी समस्या है | इसे बचने के लिए सबसे पहले तो भारत सरकार को यह ध्यान देने की जरूरत है की क्यों युवा भारत छोड़ कर जा रहे है फिर उस पर एक टीम बना कर कार्य करना चाहिए की कैसे युवाओ को भारत छोड़ने से रोका जा सके | जैसे कुछ बड़ी समस्या है शिक्षा इसे बेहतर बनाए की जरूरत है नए नए कोर्स जो वे सीखना चाहते है वे भारत में ही उपलब्ध हो सके ऐसे कदम उठाने चाहिए | इसके आलावा युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए नए – नए अवसर प्रदान करना चाहिए और उनके कम को आगे बड़ाने में मद्दत करनी चाहिए |

तो ये थी हमारी सुझाव इसके बारे में आप अपनी राय हमें लिख कर बताए ताकि सरकार इस मामले में एक अच्छे कदम उठा सके और देश के युवाओ को विदेश में जा कर बसने से रोका जा सके |

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकरी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे :-sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

यह भी पढ़े :- 

1.how does it rain : बारिश कैसे होती है? क्या सही में बादल फटते है देखिये सभी जानकारी

2.why does hair fall : बाल क्यों झड़ते है ? जानिए इसके प्रमुख कारण

3.reason of heart attack : दिल का दौरा पड़ने के प्रमुख कारण देखिये कैसे छोटी सी उम्र में ही कैसे यह बढ़ रहा है

4.Indian astronaut Sunita Williams : क्या अब कल्पना चावला की तरह एक और भारतीय अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की जान खतरे में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top