September 8, 2024
12:11

sujhaw24.com

why does hair fall : बाल क्यों झड़ते है ? जानिए इसके प्रमुख कारण

why does hair fall
why does hair fall

why does hair fall : बाल क्यों झड़ते है ?

why does hair fall : हमारे शरीर में बालो का झड़ना हमारे शरीर को प्रभावित करता है l  हमारे शरीर में बालो का झड़ना दो तरह के होते है यह स्थाई और आस्थाई हो सकता है l शरीर में बालो के झड़ने के कारण बहोत सारे हो सकते है l

  • अनुवांशिकता के कारण
  • हार्मोन का बदलना
  • प्रसव
  • रोग होने के कारण
  • तनाव लेने के कारण
  • चिकित्सा स्थितियों
  • कैंसर बीमारी  के कारण
  • अधिक उम्र बढ़ जाने के कारण
  • कुछ दवाओ के दुष्प्रभाव
  • यह समस्या अधिकतम पुरुषो में दिखाई देता है

बालो के झड़ने के प्रमुख लक्षण

  • बाल धीरे धीरे अचानक गिरते या झड़ते है
  • बालो क पतला हो जाना
  • बालो का दोबारा फिर से बढ़ जाना
  • बालो के झड़ने को रोकने के लिए तत्काल देखभाल करने की जरुरत है

पुरुषो में बालो के झड़ने के प्रमुख कारण

why does hair fall : प्रतिदिन जब आप आईने के सामने अपने बालो को देखते है तो आपका बाल कम हो रहा है इस समस्या से जूझते आप अकेले व्यक्ति नहीं है l 50 या उससे अधिक उम्र के आधे से अधिक पुरुषो में बाल झड़ने का लक्षण दिखाई देता है l 70 की आयु के आते तक 5 में से 4 पुरुषो में बाल झड़ने का लक्षण दिखाई देता है l इसके निम्न कारण हो सकते है –

पुरुषो में बालो के झड़ने के प्रमुख कारण, why does hair fall, hair fall
पुरुषो में बालो के झड़ने के प्रमुख कारण

 

1 उम्र बढ़ने के साथ अधिक तनाव से जीवनयापन

2 बालो में भरी मात्रा में रुसी का होना

3 कभी कभी सर के ऊपर घांव बन जाने से

4 खाने-पिने में कमी करना जिससे पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों का कमी होना

5 बालो पर बार-बार कलर करना

बालो के झड़ने के प्रमुख कारण आपके द्वारा लिए जाने वाले कुछ दवाओ का गलत प्रभाव हो सकता है  

  • कैंसर
  • अवसाद
  • वात रोग
  • हृदय की समस्याए
  • आपकी प्रतिरोधक क्षमता
  • तनाव या सदमा

 hair fall : आपको घर में अपने दादा-दादी से यह तो सुना ही होगा की प्याज और सरसों के तेल लगाने से बालो को झड़ने से रोकता है l इसके साथ ही बालो के जड़ो को मजबूती भी मिलती है l बता दे की यह समाधान प्राकृतिक होते है जिसके कारण इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है l यह आपके बालो के लिए एक अच्छा उपाय हो सकता है l इसका इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते है l

महिलाओ में बाल झड़ने के क्या कारण हो सकते है

महिलाओ में बाल झड़ने के प्रमुख कारण
महिलाओ में बाल झड़ना

 

  1. आयरन की कमी – अक्सर महिलाओ में आयरन की कमी से बाल झडते  है l
  2. अधिक उम्र होना – लगातार उम्र बढ़ने के साथ साथ हार्मोन में परिवर्तन गंजेपन का कारण हो सकता है l
  3. रजोनिवृति – रजोनिवृति के कारण एस्ट्रोजन कम हो जाने पर इस तरह से बालो का झड़ना अक्सर ख़राब हो जाते है l

बाल को झडने से कैसे रोके

  • hair fall  पुरुषो और महिलाओ दोनों के लिए ही एक बहुत बड़ी समस्या या संकट हो जाता है l इस समस्या का निदान कैसे किया जाये ? लोग इधर उधर भटकते रहते है l
  • सबसे पहले आपको अपने संबंधी डॉक्टर से जाँच करा लेना l जिससे डॉक्टर आपके बालो के देखभाल की प्रतिदिन और आपके परिवारिक दृष्टिकोण को समझ पाए l आपके मेडिकल जाँच जैसे कि खून की जाँच, फुल टेस्ट, सर की बायोप्सी l इन सभी का टेस्ट करके आपको सलाह देते है जैसे- आयरन व प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने के लिए मुर्गी, मछली, अंडे और दाल आदि l
  • हेयर ट्रांसप्लांट- हेयर ट्रांसप्लांट के जरिये डॉक्टर आपके शरीर के उन हिस्सों से बालो को बड़ी सतर्कता के साथ निकालते है जहा बाल अधिक घने होते है फिर उन बालो को आपके सर के उस जगह प्रतिस्थपित (ट्रांसप्लांट) करता है जहा बालो की संख्या कम या पतले होते है l

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे :- sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

यह भी पढ़े :- 

1.about Dr. Bhimrao Ambedkar : डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का सम्पूर्ण जीवन परिचय

2.Career Government vs Private Job : आज के समय में सरकारी नौकरी VS प्राइवेट नौकरी कौन सा बेहतर

3.about Baloda Bazar district : बालौदा बाजार जिले की पूरी जानकारी

4.Career Government vs Private Job : आज के समय में सरकारी नौकरी VS प्राइवेट नौकरी कौन सा बेहतर

5.The End Of Earth : क्या हो जायेगा बहुत जल्द दुनिया का अंत

Scroll to Top