sujhaw24.com

Why don’t you get a license : जानिए लोगो के लाइसेंस न बनवा पाने का कारण

Why don't you get a license
Why don't you get a license

 

Why don’t you get a license | लोगो के लाइसेंस न बनवाने पाने के क्या क्या कारण हो सकते है ?

Why don’t you get a license : किसी भी वाहन चालक के लिए अपनी गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है | ऐसा माना जाता है की जब तक वाहन चालक के पास उस गाड़ी को चलाने के लिए लाइसेंस नही है तब तक वह शहरो में गाड़ी नही चला सकती है | पुरे भारत में कई ऐसे लोग है जिनके पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस नही है फिर भी वे गाड़ी चलते है | और कई बार बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर पुलिस वाले करीब 2000 रुपये तक का चालान काटती है | इसके बावजूद भी लोग अपना लाइसेंस नही बनवाती है | जा हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की आखिर लोग लाइसेंस क्यों नही बनवाते है |

जानिए लोगो के लाइसेंस न बनवा पाने का कारण
जानिए लोगो के लाइसेंस न बनवा पाने का कारण

 

लाइसेंस क्या होता है ?

लाइसेंस सरकार द्वारा लोगो को दिया जाने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र है | लाइसेंस को हिंदी में अनुज्ञा कहा जाता है | अनुज्ञा किसी अधिकृत संसा के द्वारा किसी कार्य को करने के लिए या किसी वस्तु को रखने , स्वामित्व जमाने , या उसका करी – विक्रय करने की औपचारिक अनुमति को कहते है | आम भाषा में कहे तो उपरोक्त वर्णित चीजों को करने के लिए सरकार द्वारा प्रदत अनुमति प्रमाण पत्र है | जिसे ही लाइसेंस कहा जाता है |

गाड़ी के लिए बनवाने के लिए कितने पैसे देने होते है

ड्राइविंग लाइसेंस सरकार के द्वारा दी जाने वाली अनुमति प्रमाण पत्र है | जिसके बिना शहरों में गाड़ी चलाना गैकानुनी माना जाता है | और पुलिस इसके लिए 2000 रुपये तक चालन काटती है | सरकार के द्वारा इसके गाड़ी के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करीब 1356 रुपये तक का फ़ीस चार्ज करती है | लर्निंग के दौरान 356 रुपये चलन और एक माह के बाद परमानेंट के लिए 1000 रुपये देने होते है |

दलाल कितने पैसे लेते है ?

सरकार द्वारा गाड़ी के लिए ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए 1356 रूपए का फ़ीस चार्ज किया जाता है | जिसमे लर्निंग के दौरान चालाक को 356 रुपये का चालान देना पड़ता है | इसके बाद एक महीने के बाद परमानेंट के लिए फिर से 1000 रुपये देने पड़ते है | सरकार के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए कम फ़ीस लिया जाता है लेकिन यही अगर कोई व्यक्ति दलालों के पास बनवाता है तो वे इस काम के लिए करीब 4000 से 4500 रुपये तक चार्ज करते है |

ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस

 

भारत में कितने लोगो के पास नही है ड्राइविंग लाइसेंस

भारत देश एक विशाल देश है , और इस आधुनिक युग में लोग थोडा सा भी दूर जाने के लिए गाड़ी का प्रयोग करते है | लेकिन आक के समय में भी कई लोगो के पास के गाड़ी का लाइसेंस नही है | वर्तमान में भारत के करीब 10 मिलियन से भी अधिक लोगो के पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है | जबकि सरकार के द्वारा इसके लिए लगातार चलान में वृद्धि और सख्ती बरती जा रही है |

भारत में कितने लोगो के पास है लाइसेंस

भारत एम बड़े हर छोटे बड़े शहरो में गाड़ी चलाने के लिए सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस को अनिवार्य कर दिया गया है | हम आपको बता दे के वर्तमान में भारत के 10.5 मिलिया लोगो से भी अधिक लोगो के पास ड्राइविंग लाइसेंस है जिनमे 14.9 प्रतिशत महिलाये शामिल है और संचयी वैध ड्राइविंग लाइसेंस 236 मिलियन से भी अधिक है | जिनमे 6.8 प्रतिशत महिला ड्राईवर है |

क्यों नही बनवाते है लोग लाइसेंस

जैसा की हमने आपको बताया की की सरकार गाड़ी के चलने के लिए लाइसेंस देने के लिए करीब 1356 रुपये का फ़ीस चार्ज करती है | लेकिन दलालों के द्वारा इसके लिए 4000 से 4500 रुपये का फिश चार्ज करते है | और लोग दलालों के इसी चार्ज फिश को देखा कर लाइसेंस नही बनवाते है इसमें वे लोग आते है को गरीब घर से आते है , वे इतने जादा फिस  के कारण ही  ड्राइविंग लाइसेंस नही बनवा पाते है |

सरकार का फ़ीस इतना कम होने के बाद भी क्यों बनवाते है लोग

सरकार द्वारा लाइसेंस देने के लिए कम पासे चार्ज करती अपेक्षा दलालों के | लेकिन लोग सरकार के पास बनवाने के बदले इन दलालों के चक्कर में पड जाते है | इसका सबसे बड़ा कारण है की जब व्यक्ति सरकारी परिवहन विभाग से लाइसेंस बनवाती है तो उनके द्वारा लोगो को बार बार विभागी दफ्तर में बुलाया जाता है | और लोग इसी झंझट से बचने के लिए दलालों का सहारा लेते है |

इसका एक और कारण है की विभागी अधिकारियों द्वारा वाहन चालक का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है जिससे लोग को डर रहता है की वे इस टेस्ट में फेल न हो जाये और उनका पैसा डूब न जाए इसी डर से लोग दलालों के पास ही लाइसेंस बनवाते है क्युकी ये दलाल लोग बिना टेस्ट के ही लाइसेंस दे देते है |

about driving license
about driving license

 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सही उम्र कितनी है |

सरकार द्वारा गाड़ी के लिए लाइसेंस बनवाने की वैध आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है | लेकिन जानकारों की माने तो गाड़ी के लिए लाइसेंस बन वाने की सही आयु 20 से 21 वर्ष की आयु सही मानी जाती है |

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस चैनल को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े – 

1.Complete information of corruption : भ्रष्टाचार की संपूर्ण जानकारी और उसके कारणों को देखिये सबकुछ

2.all about cancer : कैंसर बीमारी क्या है , इसका इलाज क्या है जाने इसके बारे में पूरी जानकारी

3.About Statue Of Liberty : विश्व प्रसिद्ध स्टैचू ऑफ लिबर्टी  की कुछ रोचक तथ्य

4.Apple iOS 18 AI Update Features Launch : iOS 18 का धासू अपडेट ला रहा है जाने क्या मिलेंगा इस अपडेट में

5.about nature : प्रकृति जिससे हम है, हमसे प्रकृति नहीं देखिये इंसानों की वजह से क्या से क्या हो रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top