Table of Contents
Toggleall about cancer | कैंसर बीमारी क्या है , इसका इलाज क्या है
all about cancer : कैंसर बीमारी सुनते ही लोगो में एक डर सा महसूस होने लगता है, तनावपूर्ण और भयावाह की स्थिति बनी रहती है l आपको यह जानना बहुत जरुरी है की कैंसर की बीमारी क्या है ? किन कारणों से कैंसर होती है? इसे कैसे पता लगाया जाय ? इससे छुटकारा कैसे पाए ? आइये इस लेख के जरिये जानते है l
कैंसर : मानव शरीर में ^कैंसर^ कोशिकाओ के समूह का रोग है l इस तरह के रोग तब होती है जब कोशिकाओ का समूह अनियंत्रित होकर बढ़ती और फैलती जाती है l और आसपास के स्वस्थ उतकों पर हमला कर उन्हें नष्ट , भ्रष्ट कर देती है l इन्ही कोशिकाओ को ^घातक^ या कैंसर कहा जाता है l अनियंत्रित कोशिकाए ट्यूमर नमक द्रव्यमान बना सक्ती है l कभी – कभी ये कोशिकाए असामान्य रूप से फैलती नहीं है l
कैंसर के लक्षण कौन कौन से है ?
बता दे की कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों में आपके शरीर की सामान्य गतिविधियों में बदलाव का आना है l जैसे कि आपके मल त्यागने की आदतों में बदलाव आना l अन्य लक्षणों में बिना किसी वजह से रक्तस्त्राव या गांठ का बनाना शामिल हो सकता है l
वास्तव में इन लक्षणों के पाए जाने से इसका मतलब यह नहीं की आपको कैंसर है l परन्तु यह बहोत जरुरी है की आप अपने संबंधी डॉक्टर से मिले ताकि वे जाँच कर सके l
कैंसर के निम्नलिखित लक्षण हो सकते है –
◊ गर्दन, पेट या शरीर के किसी अन्य जगह पर गांठ हो जाना
◊ शरीर में लगातार सुजन होना
◊ आपके पेट या मलाशय में दर्द
◊ बिना किसी कारण के दस्त या रक्तस्त्राव होना
◊ असामन्य तरीके से वजन घटना
◊ खांसी या गला बैठना जो ठीक न हो या खांसते समय खून का आना
◊ मस्से या त्वचा के धब्बे जिनका आकार, माप या रंग बदल गया हो
◊ नए तिल या त्वचा के धब्बे
◊ मल त्याग या पेशाब में रक्त आना
◊ आपके स्तनों में गांठ या मोटा परत
◊ आपके स्तनों के आकर में कोई परिवर्तन
◊ असामान्य रूप से स्तनों में दर्द
◊ घांव या अल्सर जो ठीक नहीं होते
◊ शौचालय जाने के बाद मल पूरी तरह से खाली न होने की भावना
कैंसर क्यों होता है ?
कैंसर बीमारी को वास्तव में हम समझ नहीं पाते कि कैंसर बीमारी किस कारण से और क्यों होती है l लेकिन कुछ एसी चीजे होती है जो आपके शरीर को कैंसर बीमारी से काफी हद तक हानि होती है l धुम्रपान से कैंसर के मरीज सबसे अधिक पाए जाते है l इसके अलावा और भी कई चिजे शामिल है –
◊ शराब पीना
◊ तम्बाकू का सेवन करना
◊ ख़राब आहार (भोजन) करना
◊ पर्याप्त व्ययाम न करने से
◊ अधिक वजन होने के कारण
◊ विकिरण के सम्पर्क में आना (जैसे सूर्य के प्रकाश से)
◊ कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के सम्पर्क में आना
इसके अलावा कभी कभी कैंसर बीमारी पारिवारिक भी होता है l
कैंसर का इलाज कैसे होता है ?
डॉक्टर्स कैंसर के आकर, प्रकार, स्थान, या अवस्था के आधार पर इलाज करने का विकल्प चुनते है l सामान्य तौर पर कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, हार्मोन थेरेपी, किमेथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट्स का उपयोग किये जाते है l
◊ सर्जरी : डॉक्टर्स सर्जरी के तहत कैंसर बीमारी के उतकों, ट्यूमर, लिम्फ नोड्स या किसी अन्य कैंसर प्रभावित जगह को हटाने का प्रयास करता है l कभी कभी डॉक्टर बीमारी की गंभीरता को देखने के लिए सर्जरी करता है l बता दे की अगर कैंसर शरीर के किसी दुसरे जगह पर नहीं फैला है तो यह सर्जरी करने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है l
हार्मोन थेरेपी : इस विकल्प का उपयोग उन कैंसर मरीजो के लिये किया जाता है जो हार्मोन से प्रभावित होते है l हार्मोन थेरेपी से आपके स्तन और प्रोस्टेट कैंसर में काफी हद तक सुधर होता है l
किमेथेरेपी : इस विकल्प को कई अलग अलग स्टेज में होता है l इस प्रक्रिया के दौरान ड्रग्स के जरिये कैंसर कोशिकाओ को नष्ट किया जाता है l यह तरीका किसी के लिए बहोत ज्यादा कष्टसिद्ध हो सकता है l इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते है l
रेडिएशन थेरेपी : इस थेरेपी के जरिये कैंसर बीमारी पर सीधा असर पड़ता है l उन्हें दोबारा फैलने से रोकता l इसमें उच्च ऊर्जा कणों या तरंगो का उपयोग करके कैंसर को नष्ट करने का प्रयाश किया जाता है l कुछ कैंसर मरीजो को सिर्फ रेडिएशन थेरेपी तो किसी को रेडिएशन थेरेपी के साथ सर्जरी और किमेथेरेपी भी दी जाती है l जिससे इसमें खर्चा भी ज्यादा आता है l
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस चैनल को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
1.About Statue Of Liberty : विश्व प्रसिद्ध स्टैचू ऑफ लिबर्टी की कुछ रोचक तथ्य
4.benefits of watermelon : तरबूज के फायदे देखिये कैसे यह आपको गर्मी में राहत देता है