visit to village dhondra : ग्राम ढोंडरा के बारे में देखे पूरी खबर

visit to village dhondra | ग्राम ढोंडरा

visit to village dhondra : ग्राम ढोंडरा खारुन नदी के किनारे बसा हुआ है नदी के किनारे होने के करना यह गाँव बहुत ही सुन्दर है यह गाँव  बहुत ही बड़ा है

ग्राम ढोंडरा के स्कूल 

यहाँ प्राथमिक से लेकर मिडिल तक का स्कुल है गाँव  के बच्चो को शिक्षा प्रदान किया जाता है कुछ ही समय हुआ है पहले मिडिल स्कूल गाँव के बीच में हुआ करता था जो अब वहा का भवन जर्जर हो जाने के करना गाव के आखरी हिस्से में स्थित किया है | जहा पर नया भवन का निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने वाला है |

इसके साथ ही ग्राम ढोंडरा के स्कूल को सुन्दर बनाने का भी काम चल रहा है |

ग्राम ढोंडरा
ग्राम ढोंडरा

ग्राम ढोंडरा में बाजार

यह हफ्ते में दो दिन बाजार होता है –

सोमवार – हफ्ते के शुरुआत के दिन सोमवार को यहाँ पर बाजार होता है साम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक यहाँ के बाजार में लोग खरीददारी करते है | बाजार में काफी भीड़ भी होता है इसके साथ सोमवार के बाजार में गाँव के आस पास के लोग भी यहाँ बाजार करने आते है | सोमवार के बाजार में सभी प्रकार के सब्जी मिलती है जससे गाँव के लोगो के सब्जिओ के लिए बहार दुसरे जगह नही जाना पड़ता है |

गुरुवार – हफ्ते के बीच में गुरुवार के दिन बाजार होता है इस दिन भी काफी भीड़ होता है गाव के लोगो का इस दिन भी बाजार में बहुत भीड़ होता है | इस दिन ग्राम ढोडरा में बाजार गाव के बीच बस्ती में होता है जहा पर बाजार सेट भी लगा हुआ है इससे बारिस के समय में गांव के लोगो को बाजार करने में परेशानी का सामना नही करना पड़ता है |

नदी के किनारे को बाँधा गया है

ग्राम ढोंडरा के नदी के किनारों को बाधा गया है जससे पहले की तरह अब गाँव  में पानी नही घुस पता है गाँव  के किनारों को बध जाने से गाँव  को सुरक्षा मिला है जससे अब गाँव में नही का पानी नही घुस पता है | नदी के किनारे को बाधने से अब नदी के पास रहने से सुकून मिलता है नदी के किनारे घंटो बैठे भी रहोगे तो भी वहा से आने का मन नही करता है |

गाँव के लोग
गाँव के लोग

ग्राम ढ़ोंडरा के प्रमुख चौक

गाँव  के अन्दर प्रवेश करने पर ही गाव शुरुआत के चौराहा के पास अटल चौक है जहा पर गाँव के बुजुर्ग से लेकर युवा अटल चौक के पास रहता है | इस चौक से पास भगवान शंकर का के मंदिर भी है बरगत का वृक्ष भी है जो मंदिर का सुन्दरता को बढाता है यही पास ग्राम ढोंडरा का प्राथमिक स्कुल भी है |

अटल चौक से खट्टी जाने के रास्ते पर कुछ ही दूर जाने पर के और एक चौक मिलेगा है जहा पर दुर्गा माता का मंदिर है इस मंदिर के पास भी एक वृक्ष है जिसका नाम है लिम का वृक्ष इस चौक में भी बहुत से लोग बैठे रहते है | इस लोगो में ज्यादा तर बुजुर्ग व्यक्ति ही रहते है जो अपना दिन बिताने के लिए |

ग्राम ढ़ोंडरा  के पडोसी गाँव कौन कौन से है

लमकेनी –  यह भी गाँव खारुन नदी के किनारे बसा हुआ है जो बहुत ही सुन्दर है यहाँ के लोग खेती करते है |

खट्टी – ग्राम ढ़ोंडरा के 2 कि.मी. दूर जाने पर ग्राम खट्टी आता है |

खोरपा – यह  ग्राम ढ़ोंडरा से 3 किमी की दुरी पर स्थित है यह ग्राम ढ़ोंडरा का उप तहसील है जो बहुत ही बड़ा है

सिपकोना – यह जो गाँव है वह खारुन नदी के अगले  किनारे पर बसा है जो दुर्ग जिले में आता है | खारुन नदी में पुल बना है जो ग्राम ढ़ोंडरा और सिपकोना को जोड़ता है इसे बना हुआ अभी कुछ ही समय हुआ है जिससे लोगो को जाने आने में आसानी होता है |

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े –

1.Story Of Apple Logo : एप्पल का लोगो क्यों कटा होता है इसके पीछे है दिलचस्प कहानी

2.world mothers day 2024 : मदर्स डे 2024 की पूरी जानकारी देखे यहाँ

3.cigarette smoking : सिगरेट धुम्रपान देखिये यह कितना खतरनाक और जानलेवा है

4.Happy Mothers Day Celebrated : साल में दो बार क्यों मनाया जाता है ? जाने

5.Big Earn Youtube Social Media Platform X : Youtube की तरह अब X देना वाला है पैसा जल्दी देखे वरना कई लोग निकल जायेंगे आगे

 

Leave a Comment