Table of Contents
ToggleHappy Mothers Day Celebrated || मदर्स डे कैसे मनाये जानते है
Happy Mothers Day Celebrated 2024 : माँ हमारे जीवन का एक सबसे अहम हिसा होती है जिसकी सबसे बढ़ी खुसी हम होते है हमारे बारे में और हमारे देखभाल में ही अपना पूरा जीवन बिता देती है बिना किसी उम्मीद के तो चलिए इस वर्ष कुछ खास तरीके से मदर्स डे को मनाये अपने माँ के लिए | लेकिन इससे पहले ये जानते है की मदर्स डे क्यों मनाया जाता है ? और इसी दिन पे ही क्यों मदर्स डे मनाया जाता है ?
मदर्स डे क्यों मनाया जाता है ?
माँ एक ऐसा शब्द है जिससे सुनते ही हमारे मन में ममता का भाव चालक उठता है हर महिला अपने जीवन में माँ का सुख का अनुभव करना चाहती है | और हर बच्चा अपने माँ के स्नेह का आनंद लेना चाहता है माँ अपने बच्चे की निस्वर्थ्य भाव से अपने बच्चो को स्नेह करता है चाहे उस बच्चा कितना ही बड़ा क्यों न हो जाएँ उसका अपने बच्चे के प्रति स्नेह कम नहीं होता है |
मदर्स डे मानाने के पूछे उनका है स्नेह,प्यार उनके बलिदान और उनके प्रशंसा तथा अपने बच्चो के प्रति निहित कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए दुनिया भर में हर वर्ष मदर्स डे माया जाता है | माँ के स्नेह के बदले उन्हें कुछ दिया तो नहीं जा सकता है लेकिन अपने प्यार को जताने के लिए अपने माँ को कार्ड ,फुल ,गिफ्ट जैसे उपहार के साथ मदर्स डे मनाया जाता है |
कब हुआ था मदर्स दे की शुरवात ?
अमेरिका के एक सामाजिक कार्यकर्ता एन जार्विस द्वारा किया गया था | एन जार्विस अपने माँ को बहुत प्यार करती थी 1905 में जब उनके माँ का निधन हुआ तब उन्होंने अपनी माँ के स्नेह के प्रति स्नेह को देखते हुए वे चाहती थी की सभी माँओ के सम्मान में मदर्स डे मनाया जाये और इस दिन नेशनल हॉलीडे हो |
वे चाहती थी के सभी लोग जो अपने माँ को प्यार करते थे वे अपने माँ के प्रति प्यार और कृतज्ञता के लिए एक दिन चाहती थी | 1914 में राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने हर वर्ष मई के दुसरे सप्ताह में मदर्स डे मानाने वाले एक प्रस्ताव में हस्ताक्षर किया जिसे कई देशो ने अपनाया तो इस तरह हर वर्ष मदर्स दे मानाने की शुरवात हुआ |
मदर्स डे साल में दो बार क्यों मनाया जाता है ?
दुनिया भर का बहुत से देशो में मातृ दिवस यानी मदर्स डे मनाया जाता है जिससे अक्सर मई के दुसरे सप्ताह को मनाया जाता है लेकिन वहीँ कई देशो में इससे मार्च में मनाया जाता है | जिसमे है भारत,कनाडा,आस्ट्रेलियातथा संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में मई के दुसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है वहीँ यूनाइटेड किंडम ,कोस्टा रिका ,जॉर्जिया ,स्मोआ और थाईलेंड जैसे देशो में ईस्टर संडे के तीन हप्ते पहले मदर्स डे मनाया जाता है |
2024 में मदर्स डे कब है ?
मर्दस डे का इंतजार हर व्यक्ति बेसब्री से करता है सभी लोग इस दिन को अपने माँ के लिए कुछ खास करने के लिए बहुत ही रोमाचित और उत्साहित होते है | 2024 में 12 मई रविवार को मदर्स डे मनाया जाना है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस पेज को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-
2.Increasing Cancer : कैंसर का बढ़ता खतरा देखिये कारण से लेकर निवारण तक सबकुछ
3.Happy Mothers Day 2024 : कब है मदर्स डे क्यों मनाया जाता है इसी दिन मदर्स डे और कैसे मनाये इस वर्ष
4.Happy world laughter day 2024 : विश्व हास्य दिवस 2024 जाने क्यों और कब मनाया जाता है