Village Nakati dispute | ग्राम नकटी (सम्मानपूर) विवाद
Village Nakati dispute : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट ही बसे सम्मानपुर गांव (नकटी) के 80 से भी अधिक परिवार प्रशासन से बेदखली का नोटिस मिलने के बाद से ही प्रदर्शन कर रहे है ये 80 परिवार पिछले 10 से दिनों यहाँ पर प्रदर्शन कर रहे है | इन ग्रामीणों का कहना है की राज्य सरकार ने उनके पूर्वजो की भूमि पर विधायक कालोनी बनाने जा फैसला लिया है इस लिए उन्हें यहाँ से हटाया जा रहा है | हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नही की है हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नही की है |
Village Nakati dispute : स्थानीय प्रशासन का कहना है की ग्रामीणों ने गाँव की बड़ी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है इस लिए उन्हें यह नोटिस दिया गया है | इस पर ग्रामीणों का कहना है की शामिलात चारागाह के रूप में अलग किया गया जमीन उनके पूर्वजो की थी और वहां बने घरो में लगभग 30 घर प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत बनाई गयी है |
Village Nakati dispute : नकटी गाँव के ग्रामीण जिसमे ज्यादातर गाँव की महिलाये शामिल है वे सभी अपने हाथो में लाठी लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है यह प्रदर्शन पिछले दस दिनों से चल रहा है पिछले दस दिनों से चल रहा है | ग्रामीण सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक गाँव के सामुदायिक भवन में प्रदर्शन कर रहे है | यहाँ के अधिकार दिहाड़ी मजदूरी करते है और इसी से अपना जीवन यापन करते है |

ग्राम नकटी के ही एक निवासी रोशन साहू ने मंगलवार को बताया की इस वर्ष 17 अप्रैल को रायपुर के तहसीलदार ने गाँव के बाहरी इलाके भाठापारा में रहने वाले 85 परिवारों को बेदखली का नोटिस जारी कर दिया था | रोशन साहू ने बताया की नोटिस में कहा गया है की रायपुर जिले के नकटी गाँव में खसरा नम्बर 460 की 15.4790 हेक्टेयर जमीन पर नकटी ग्राम पंचायत में रहने वाले अतिक्रमणकारियों ने कब्ज़ा कर लिया है |
उन्होंने बताया की अतिक्रमणकारियों को जमीन से बेदखल कने का आदेश इस अदालत ने 11 अप्रैल साल 2025 को भू राजस्व सहिंता ने 11 अप्रैल साल 2025 को भू राजस्व सहिंता की धारा 248 के तहत पारित किया था | उन्होंने बताया की नोटिस में कब्जेदारो से जमीन छोड़ने को कहा गया है और रोशन साहू ने बताया की नोटिस के अनुसार खाली न करने कब्ज़ा बलपुर्वक हटाया जायेगा |
वहां के लोगो कहना है की जमीन का मालिकाना हक़ हमारे पूर्वजो के पास था उसे उन्होंने आम चारागाह के रूप में इस्तमाल करने करने के लिए दिया था क्युकी तब गाँव में इसकी जरुरत थी | जब परिवारी के सदस्यों के के लिए जमीन की जरूरत पड़ी ग्राम सभा ने इस जमीन को जरूरतमंद स्थानीय निवासियों के बिच वितरित करने का फैसला किया | उनका कहना है की लोगो ने जहाँ घर बनाया है उनमे उन लोगो के वंशज भी शामिल है जो इस जमीन पर निवास किये थे और जो इस जमीन के मालिक थे |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फूलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
3.khan sir wedding reception : भारत के बच्चो के सबसे फेवरेट खान सर बंधे शादी के बंधन में
4.Raipur ka Nakti Gaon : रायपुर का ये गाँव उजड़ने वाला है सरकार का आया आदेश गाँव के लोग हुए आक्रोश
5.cg chawal mahotsav 2025 : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज से शुरू हो रहा है चांवल महोत्सव