cg chawal mahotsav 2025 | छत्तीसगढ़ चांवल महोत्सव 2025
cg chawal mahotsav 2025 : आज से छत्तीसगढ़ राज्य में चांवल महोत्सव की शुरुवार हो चुकी है इसके चलते छत्तीसगढ़ राज्य की जनता को जितने भी राशन कार्ड धारक है उन्हें तीन माह का राशन एक साथ दिया जायेगा | छत्तीसगढ़ सरकार का यह एक बहुत ही बड़ा फैसला है | इससे सीधे 81 लाख से अधिक परिवारों को सिध्गे लाभ मिलेगा और इससे चांवल वितरण करता को भी बारिश के मौसम में परेशान नही होना पड़ेगा | इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही अधिकारियों को आदेश और दिशा निर्देश दिए थे | chawal mahotsav आज अर्थात एज जून से लेकर 7 जून तक चलेगा |
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज से chawal mahotsav की शुरुआत हो रही है | यह chawal mahotsav 7 हूँ तक चलेगा और इस दौरान 81 लाख से अधिक राशनकार्ड धारियों को 3 माह जून , जुलाई , और अगस्त का राशन एक साथ दिया जायेगा इस चांवल महोत्सव के दिए प्रदेश भर के 13 हजार 928 उचित मूल्य की दुकानों में चांवल का अग्रिम भण्डारण किया जा चूका है | ऐसा इस लिए किया गया है ताकि चांवल का वितरण सुचारू रूप से हो चके और इसमें किसी प्रकार की बाधा न आये |
छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसे भी जगह है जहाँ की दुकानों में बारिश के मौसम में चांवल नही पहुँचाया जा सकता ऐसी दुकानों में भी पहले से ही चांवल पहुंचाया जा रहा है | वितरण पूरी तरह से पारदर्शी होगा | बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही चांवल मिलेगा और रसीद अनिवार्य रूप से दी जाएगी | खाद्य विभाग ने जिलो को निर्देशित किया है की प्रचार-प्रसार के जरिये हर लाभार्थी तक जानकरी पहुंचे |
इस साल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलो तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके इसके लिए यह चांवल महोत्सव शुरू किया गया है | राज्य खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 1 जून से लेकर 7 जून तक chawal utsav के दौरान सभी उचित मूल्य की दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा |

चांवल उत्सव का क्या है कारण
जैसा की पहले ही बताया जा चूका है की आज से अर्थात 1 जून से chawal utsav की शुरुआत हो चुकी है और यह उत्सव 7 जून तक चलेगा इस chawal utsav में तीन महीने का चावल एक साथ ही वितरित किया जायेगा | इसका कारण यह है की छत्तीसगढ़ राज्य में मानसून का आगमन हो चूका और इस बारिश के मौसम में चांवल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने और बारिश के कारण चावल की वितरण में बहुत सी समस्याए आती है | कई बार चावल बारिश में भीग जाने खराब हो जाती है |
इसका एक और कारण यह भी है की छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रो में बारिश की मौसम में चावल पहुचा पाना एक मुश्किल कार्य हो जाता है | इसी कारण छत्तीसगढ़ सरकार तीन महीने का चांवल एक साथ दे रही है इसमें ध्यान दे की इस उत्सव में केवल तीन महीने का चावल दिया जायेगा अन्य चीजे जैसे शक्कर , चना , नमक आदि नही उसे हर महीने जाकर ही लेना पड़ेगा |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
1.cg weather update : कैसा रहेगा आज मौसम मिजाज़ , जानिए किन जिलो में होगी बारिश
4.gram nakti news : सरकार और विधायक पर भड़के ग्राम नकटी के लोग विधायक अनुज शर्मा पर गलियों की बारिश
5.School Teachers Rationalization : क्या है छत्तीसगढ़ सरकार की युक्तियुक्तकरण का आदेश