Raipur ka Nakti Gaon : रायपुर का ये गाँव उजड़ने वाला है सरकार का आया आदेश गाँव के लोग हुए आक्रोश
Raipur ka Nakti Gaon : रायपुर के नकटी( Nakti )ग्राम में आया घरो को तोड़ने का आदेश यहाँ के लोक हुए बहुत पेशान यहाँ कुल 85 घर है इन घरो को तोडा जाएगा अब आप इस घर को खाली कर दो |
गाँव के घरो को तोड़ने से पहले
गाँव के घरो को तोड़ने से पहले यहाँ के लोगो से अधिकारी लोग बात किए तो उन्होंने कहा था कि पहले कह रहे थे कि हम यहाँ के आधा जमीन को लेंगे उस पर गाँव वालो ने हा कर दिया था इससे पहले गाँव के जमीन का केवल 15 इकाड़ लेने की बात हुई थी |
गाँव में सरकार का नोटिश
इस आदेश को आए एक साल से लेकर डेड साल का समय हो गया है लेकिन घरो को तोड़ने का आदेश जनवरी से लेकर अब तक ग्राम नकटी( Nakti )में सरकार के द्वारा तीन बार आदेश आ गया है कि आप लोग इस गाँव को खाली कर दो | इस समस्या को दूर करने के लिए गाँव के लोगो को पिछले कुछ सालो से साल में एक बार रायपुर जाना ही पड़ता है |

ये जो गाँव का समस्या है वो तीन साल का समय हो गया है हम साल में के दो बार जरुर रायपुर जाते है अपने नेताओ के पास जिसको हमने अपना वोट देकर जिताया है कि हमारे गाँव को टूटने से बचा लो हमें पूरा जीवन अपने इस गाँव में बिताया है |
सबसे पहले हम बृजमोहन अग्रवाल के पास गए तो उन्होंने बोला की आवास घर कितने संख्या में आया है आपके गाँव में तो हमने कहा की 20 से 25 की संख्या में आवास हमारे गाँव नकटी में आया है
लोग ने क्या कुछ कहा
- सरकार गरीब की समस्या को समझ नही रही है |
- आज के समय में हम गाँव के लोग दर दर भटक रहे है, जो भी लोग नेता बने है उनके पास जाने पर कई हमारे बात को नही सुन रहा है |
- ये जो सरकार है वो छत्तीसगढ़ के लोगो को सड़क में लाना चाहती है |
- इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
1.cg chawal mahotsav 2025 : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज से शुरू हो रहा है चांवल महोत्सव
2.cg weather update : कैसा रहेगा आज मौसम मिजाज़ , जानिए किन जिलो में होगी बारिश