Survey of Village Lamkeni | ग्राम लमकेनी अभनपुर
Survey of Village Lamkeni : ग्राम लमकेनी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले का एक छोटा सा गांव है जो क्षेत्रफल की दृष्टि से कुछ ख़ास बड़ा नही है | यहाँ पर हर त्यौहार मिल – जुलकर मनाया जाता है | इस लमकेनी गाँव की वैसे तो कई सारी समस्याए है जो हम आगे आप लोगो बतायेगे यहाँ के लोगो का अपने गाँव के प्रति क्या विचार है |
ग्राम लमकेनी की सामान्य जानकारी
- ग्राम लमकेनी छत्तीसगढ़ का एक छोटा सा गांव है | यह गांव जिला मुख्यालय से लगभग 31 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है |
- ग्राम लमकेनी का पोस्ट ऑफिस ग्राम खोरपा पड़ता है
- इस गाँव का तहसील , थाना , विकासखंड अभनपुर पड़ता है जो यहाँ से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है |
- इस गाँव का उप तहसील ग्राम खोरपा को बनाया गया है |
- इस गाँव का जिला रायपुर पड़ता है जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी है |
- ग्राम लमकेनी का एरिया पिन कोड नंबर 493661 है |
- इस गाँव के वर्तमान सरपंच का नाम माननीय दीनबंधु निषाद जी है | जिनका मूल ग्राम , ग्राम सिपकोना है | ये ग्राम लामकेनी का सरपंच वर्ष 2020 में बने थे |
- इस गाँव में कुल 11 वार्ड है जिनमे 11 पंच नियुक्त किये गये है
- इस गाँव के उपसरपंच माननीय अंजनी ध्रुव जी है |
- इस गाँव के सचिव का नाम श्रीमती लता साहू जी है |
- इस गाँव के पटवारी का नाम श्रीमान ललित वर्मा जी है |
ग्राम लमकेनी की आबादी कितनी है ?
ग्राम लमकेनी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का एक छोटा सा गांव है | इस गाँव में वर्तमान में बच्चे , बूढ़े , पुरुष , महिला आदि को मिलाकर वर्तमान में करीब 2200 जनसंख्या है | जबकि यहाँ पर करीब 1104 मतदाता है |
गाँव की नाली व्यवस्था कैसी है ?
हमारी sujhaw24.com की टीम ने जब गाँव में जाकर लोगो से पूछ तो उन्होंने इस गाँव ने नाली की समस्याए बताई | हमने गांव के एक व्यक्ति श्रीमान हीराराम जी से पूछा तो उन्होंने बताया की गाँव में जहा पर सीसी रोड का निर्माण करवया गया है वह पास नाली नही बनाया गया है जिससे घरो का पानी सीधे सडक पर बहता है | और इसी विषय पर पूछ ताछ करने पर पता चला की गइस गाँव में लोग नल का पानी सडक पर बहा देते है जिससे गाव की गलिया कीचड़ से भरी दिखयी देती है |
सीसी रोड निर्माण ?
ग्राम लमकेनी में सीसी रोड़े निर्मान के बारे में पूछने पर हमरे युवा साथी मनोज कुमार जी ने बताया की यहाँ इसका काम भी प्रोसेसिंग में है | उन्होंने बताया की गाँव सभी गलियों में सीसी रोड नही बन पाया है | मनोज का कहना है की गाँव में अभीत तक ज्यादा कुछ विकास का नही हुआ है |
स्कूल की स्थिति कैसी है ?
ग्राम लमकेनी में स्कूल के बारे पूछने पर गावं के एक निवासी सम्मानीय हीराराम यादव जी ने बताया की इस गाँव में केवल 5 तक की ही पढ़ी होती है और बच्चो को अपने आगे की पढाई के लिए गाँव के पास के गाँव ढोंडरा या परसुलीडीह जाना पड़ता है | जिसमे से ढोंडरा में 5 वी से लेकर 8 तक का स्कूल है और ग्राम परसुलीडीह में 5 वी से लेकर 12 तक स्कूली शिक्षा का प्रवधान है | गाँव के कई लोगो ने जैसे मनोज यदु जी , श्रीमान त्रिमुख वर्मा जी ऐसे अन्य लोगो ने इस गाँव के स्कूल की पढाई के स्तर की तारीफ़ की है |
गाँव में सरकारी योजनाओ का लाभ
इस गाँव में सरकारी योजना के बारे में इस गाँव के सरपंच महोदय माननीय दीनबंधु निषाद जी से पूछने पर उन्होंने बताया की यहाँ पर सभी सरकारी योजना का लाभ तो मिल रथ है लेकिन जब हमारी टीम ने प्रधानमन्त्री आवास योजना के बारे में पूछ तो उनका कहना है की पहले से कई लोगो को आवास मिल चुका है लेकिन अभी नया किसी को नही मिला है | इस गांव में नल जल योजना , मंरेंगा , महतारी वंदना योजना जैसे कई सरकारी योजनाओ का लोगो को मिल रहा है |
गाँव में निकासी के व्यवस्था कैसी है ?
जब हमारी टीम ने गाव के युवा साथी मनोज और नारायण निषाद जी से गाँव की समस्या के बारे में पूछ तो उन्होंने गाँव की सबसे बड़ी समस्या के रूप में जल निकासी की सही व्यवस्था न होने की समस्या बताई | उन्होंने बताया की गाँव में गर्मी के दिनों में तो जादा नही लेकिन बारिश के दिनों में पानी की निकासी न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है |
गाँव की साफ़ सफाई कैसी है ?
गाँव में साफ सफाई बारे में पूछने पर वैसे कई लोगो का कहना है की यहाँ की साफ़ सफाई की व्यवस्था कुछ ख़ास नही है यहाँ पर नाली की उचित सुविधा न होने के कारन लोग घर का गंदा पानी गली में बहा देते है जिससे जल भराव होता है | यहाँ पर उचित कूड़ेदान की व्यवस्था भी नही है | इसी विषय में गाँव के बढे श्रीमान बलराम जी से पूछने पर उन्होंने अपने गाँव की साफ़ सफाई की व्यवस्था को ख़राब बताया है |
मंरेंगा की हालत |
जब हमारी टीम ने मंरेंगा के विषय में गाँव के ही निवासी श्रीमान बलराम जी ने बताया की यहाँ पर मंरेंगा कार्यक्रम नाम मात्र के लिए होता है हर साल तालाब के पानी को खाली तो कर दिया जाता है मंरेंगा कार्यक्रम के लिय लेकिन यहाँ पर मंरेंगा कार्यक्रम या तो 1 सप्ताह के लिए या कभी 2 सप्ताह के लिए खुलता है | जबकि सरकार है गाँव में लोगो को 100 दिन का काम हर साल उपलब्ध करता है |
गाँव को लेकर लोगो की राय
लोगों ने अपने गाँव लमकेनी में जलनिकासी की उचित व्यवस्था की मांग सरकार से की है साथ ही यहाँ पर चारागाह , जिम , खेल मैदान , सार्वजनिक शौचालय , आबादी छुडाने की मांग सरकार से कर रहे है |
अपने गाँव के बारे में इसी तरह की महत्व पूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस पेज को साथ ही हमारे सभी सोसल मिडिया माध्यमो को अवश्य फोलो करे |
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
1.village lamkeni : लमकेनी गाँव के बारे में देखिये पूरी जानकारी
4.big news world asthma day 2024 : विश्व अस्थमा दिवस 2024 जाने क्यों और कब मनाया जायेगा मनाया जाता है