Jarway Patan Wine Shop Asoga : पास में शराब दूकान बनी जरवाय के लोगो के लिए बड़ी समस्या
Jarway Patan Wine shop asoga : छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री बरसो से ही अहम मुद्दा रहा है जिसकी वजह से बहुत लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है आज उसी परेशानी से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के पाटन विधान सभा क्षेत्र का जरवाय गाँव जुझ रहे है | हमारी टीम तो वहा सिर्फ चुनाव से जुडी हालातो पर चर्चा करने गयी थी लेकिन जरवाय गाँव में हर बुजुर्ग से लेकर गाँव के मुखिया ने सभी ने अपना हाल सुनाया वो भी तीखे व्यग्य के साथ जिसका विडिओ आपको sujhaw24news के हमारे youtube चैनल में मिल जाएगा |
जरवाय के बुजूर्ग सियान माता जी ने क्या कुछ कहा
Jarway Patan cg : जरवाय के बुजुर्ग माता जी ने हमें यह बताया कि अभी के समय में बहुत जगह दारु बिक रहा है जिसके प्रभाम में छोटे छोटे बच्चे भी आ रहे है | जरवाय के पास ही के गाँव आसोगा मोड़ में आपको दारू भट्टी देखने को मिल जाएगा |यह पूरा मामला जरवाय के पास के गाँव असोग में शराब खुलने से शुरू हुआ | जरवाय के सभी लोग शराब दूकान को बंद करवाने के लिए एक साथ पूरा गाँव इक्कट्ठा हो कर आन्दोलन किया | जरवाय के लोग कलेक्टर, SDM, संसद के पास भी गए थे | इतना सब होने के बाद भी सरकार के द्वारा हमें कोई भी आश्वासन नही दिया गया |

Jarway Patan durg : हमारे द्वारा चुने प्रतिनिधियों ने हमारा साथ नही दिया | गाँव के सभी लोग संसद विजय बघेल के पास गए थे तो कोई भी प्रतिक्रिया हमारे इस मुद्दे पर नही दिया, गाँव के सभी लोग तीन वाहनों में गए थे |
- ग्राम जरवाय के पास में दारू भट्टी होने पर गाँव के लोग में बुरा असर
- छोटे छोटे बच्चे शराब बिना सिख रहे है |
- साम के 6 बजते ही महिलाओ का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है |
- पास में दारू भट्टी के होने से गाँव के रास्ते में गाडियों का आवागम अधिक रहता है बहुत से लोग अपने बाइक को तेज रफ्तार में चलते है जिससे कई बार लोग रास्तो में टकरा भी गए है |
जरवाय के लोगो ने क्या कहा गाँव के युवाओ के लिए
ग्राम जरवाय में एक माता जी ने सबसे पहले यह बताया की जो पास में शराब दूकान है वो बंद होना चाहिए | इससे बच्चे भी शराब के आदी हो रहे है | जिससे उनका पढाई लिखाई में थोडा भी ध्यान नही है | ये सब को जल्दी ही बंद करने का बहुत जरुरी है | शराब बिकने से आम जनता को बहुत परेशानी है खास कर के युवा वर्ग को इससे और भी ज्यादा नुकसान है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट में जरुर विजिट करो |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2.Public water scheme : जन जल योजना से उत्पन्न हुई समस्या गावो की गलियों का बुरा हाल देखीए
3.Smart Village : अब जल्द ही तैयार होगा स्मार्ट शहर की तरह स्मार्ट गाँव
4.Gram Tarighat : ग्राम तरीघाट एक ऐतिहासिक गाँव जानिए इसके बारे में