sujhaw24.com

Big News Mali Heatwave : गर्मी की वजह से यहाँ बर्फ की कीमत ब्रेड तथा दूध से भी ज्यादा 100 से अधिक लोगो की मौत

Mali Heatwave
Mali Heatwave

Mali Heatwave || गर्मी की वजह से 100 से अधिक लोगो की मौत

Mali Heatwave : गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा बिजली कटौती हो रहा है लोग भयंक गर्मी से तो परीशान है ही लेकिन बिजली कटौती ने उनकी परेशानी और बढ़ा दिया है | साथ ही महंगाई की मार भी झेलनी पढ़ रही है |

Mali Heatwave News :  भारत के साथ दुनिया भर के कई देशो में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है जहाँ रूह झुलसा देनी वाली गर्मी पड़ रही है लेकिन बीबीसी के एक रिपोर्ट के मुताबिक अफ्रीका के माली में गर्मी ने सारी हदे पार कर दिया है जिसकी वजह से वहाँ खाने पीने के चीजो से ज्यादा बर्फ की कीमत बढ़ गए है | वहाँ के राजधानी बमाको के निवाशियो से पूछने पर बताया की वे बर्फ खरीदने आये है वहाँ तापमान 48C का बढ़ गया है | जिससे सभी लोग त्रस्त है |

गर्मी में बिजली कटौती एक बडी समस्या

वहाँ के निवाशियो ने बताया की इस भयंकर गर्मी में हर दिन लम्बे समय के लिए बिजली की कटौती हो रहा है जिससे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | उन्होंने बताया की इस वजह से फ्रीजर भी बिजली के वजह से बंद रहते है वे अपना खाना फ्रिज में प्रिजर्व रखती है और अत्यधिक गर्मी या लु के दौरान ठंड के लिए बर्फ के टुकड़ो से कम चलाना पढता है जो की कुछ समय के लिए ही रहता है | गर्मी से बेहद पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है |

गर्मी के साथ महंगाई के रिकॉर्ड टूटे

वहाँ के निवाशियो ने बताया की गर्मी के साथ महंगाई भी बहुत बढ़ गया है जहाँ पर बर्फ के एक छोटे बैग की कीमत 300 से 500 फ्रैक्स सीएफए हो गया है जबकि राजधानी बमाको में ब्रेड की कीमत 250 सीएफए तक पहुँच गया है |

उन्होंने बताया की पहले हम सप्ताह में खाना बनाते थे लेकिन अब हर दिन खाना बनाना पड़ रहा है | अक्सर यहाँ पुरे दिन बिजली नहीं रहता जिसकी वजह से  खाना ख़राब हो जाता है और उसे फेकना पढता है |

माली एक साल पहले से ही बिजली के समस्या से जूझ रहा है जिसका कारण है माली राज्य का करोड़ो डॉलर के कर्ज में डूबा है जिसकी वजह से बिजली कंपनी के मानगो को पूरा करने में लाली असफल रहा है | माली में बहुत कम ही लोग है जिनके पास जनरेटर उपलब्ध है और जिनके पास जनरेटर है तो इसका इंधन बहुत मंहगा है |

Mali Heatwave News
Mali Heatwave News

100 से अधिक लोगो की मौत

बीबीसी के एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च माली में तापमान 48C से पार चला गया है जिसकी वजह से 100 से अधिक लोगो की मौत हो गया है | जिसमे सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे है |

ये सभी जलवायु परिवर्तन के वजह से होने वाले कारणों की वजह से है जिसके कारण लगातार तापमान में वृद्धि देखने को  मिला है | जो को एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है |

 

ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन विजित करे sujhaw24.com इसके साथ ही हमारे सोशियल मीडिया प्लेटफार्म को फोलो कर ले |

 

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े –

1.hamida banu wrestler : पहली महिला पहलवान जिसने उनसे कुश्ती में जितने वाले से ही किया था शादी करने का फैसला

2.Happy World Press Freedom Day 2024 : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2024 जाने क्यों मनाया जाता है

3.Hot Days increase Indian Ocean : हिंद महासागर में 10 गुना बढ़ेंगे गर्मी आ सकता है बढ़ा तूफान

4.Big News Who The Next President Of America : इन कारणों से क्या हार सकती है जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव

5.Big News Largest Economy In World 2075 : 25 साल में ये तीन मुस्लिम देश जो कर्ज में दुबे है वे हो जायंगे मालामाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top