hardik pandya vs sai kishore : हार्दिक पांड्या और साईं किशोर के बीच मैदान में तना तनी दोनों के बीच हो सकता था झड़प
hardik pandya vs sai kishore : GT vs MI का मैच 29 तारीख को रात 7:30 बजे खेला गया था जिसमे गुजरात ने पहले बैटिंग की थी जिसमे उन्होंने 196 रन का लक्ष्य मुंबई इंडियन के सामने रखा था | जिसका पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन की टीम के विकेट लगा तार गिरते रहे | लेकिन जब हार्दिक पंड्या आये बैटिंग करने तभी आईपीएल 2025 का माहौल गरमा गया और हार्दिक पांड्या और साईं किशोर के बीच मैदान में तना तनी शुरू हो गई आइए जानते है पूरा मामला |

GT vs MI क्या हुआ मैच का हाल
hardik pandya vs sai kishore : पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात के टीम ने 196 रन का लक्ष्य मुंबई इंडियन के सामने रखा जिसमे सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन 63 रनों की पारी खेले जबकि बटलर और शुभमन ने 39 और 38 रनों की पारी खेली | गुजरात के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन की टीम एक बार फिर से नाकाम रही और 20 ओवर में सिर्फ 160 रन ही बना पाई | जिसमे सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने 48 रनों की पारी खेली |
हार्दिक पांड्या और साईं किशोर के बीच तना तनी
hardik pandya vs sai kishore video : लेकिन मैच में ट्विस्ट तब आया जब हार्दिक पंड्या बैटिंग करने उतरे और बॉलिंग कर रहे थे साईं किशोर तब उनके एक बाल पर हार्दिक पंड्या डिफेंड करते है और साईं किशोर उनके तरफ बॉल फेकने का इशारा करते है जिसके बाद दोनों एक दुसरे के सामने आकर एक दूसरे को आंखे दिखाने लगते है इसका वीडियो देखो क्या हुआ नीचे वीडियो है |
वीडियो लिंक क्लिक करों :- https://youtube.com/shorts/t67ha6rrEgo?si=XLhL6g_BPHMUPgtD
ऐसे ही IPL 2025 से जुड़ी खबरों के लिए प्रतिदिन वेबसाइट में विजित करें |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
1.Lucknow beats Hyderabad IPL 2025 : लखनऊ ने हैदराबाद को रौंद डाला फिसड्डी हो गई धुरंधरों की टीम
3.DC Vs LSG IPL 2025 : आशुतोष शर्मा की रोमांचक बैटिंग से अंतिम पल में जीता दिल्ली