Southern California earthquake : ओंटारियो,कैलिफोनिर्या में 3.8 तीव्रता का भूकंप
Southern California earthquake में 3.8 तीव्रता का भूकंप लोस्सेंग्लास में भी महसूस किया गया संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार गुरुवार की रात को सैन बर्नार्डिनो काउंटी के पास दक्षिण कैलिफोर्निया में 3.8 तीव्रता का भूकम्प महसुस किया गया है |
यू.एस.जी.एस. का कहना है की भूकम्प ओंटारियो के ठीक बाहर , रैंचो कुकामोंगा से लगभग 6 मील दूर दक्षिण में और सैन बर्नार्डिनो से लगभग 18 मील दूर दक्षिण पश्चिम में आया और इसे लॉस एंजिल्स और हंटिंगटन के बीच तक महसूस किया जा सकता है |यू.एस.जी.एस. का कहना है की भूकंप रात को करीब 11 बजकर 38 मिनट में आया |और दिन गुरुवार था |इस में किसी भी प्रकार की छाती नही दर्ज की गयी है |
यू.एस.जी.एस.का कहना है की भूकंप 8 मील नीची जमीन से आया था | यह कुछ ही दिनों के भीतर दक्षिणी कैलिफोर्निया के लगभग पहले आ चुके 20 भूकम्पो के आया भूकम्प है | जिसकी तीव्रता 3.8 कि थी |इससे पहले कैलोफोर्निया में 11 फ़रवरी को आया था जो सबसे आया भूकंप था | यू.एस.जी.एस. के अनुसार 11 फ़रवरी को पहली बार आये भूकंप की तीव्रता 4.8 थी |और वह 11 फ़रवरी को आया भूकप कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो के उत्तर-पश्चिम में आया था| वह्या से सैन डिएगो के पूर्व में और मैक्सिको के सीमा के करीब स्थित दो शहरो में सेंट्रो और इंपीरियल के आस पास ही ये भूकम्प जारी रहे थे |
कितनी तीव्रता का दक्षिण कैलिफोर्निया भूकम्प नुकसान दायक होता है ?
यू.एस.जी.एस. के अनुसार ऐसी कोई भी तीव्र नही है जिससे की जादा नुकसान हो |यह इस बात पर निर्भर करता की उसकी केंद्र से दुरी कितनी है , आप की प्रकार की मिटटी पर स्थित है , भवन निर्माण आदि | ये करक भूकंप से होने वाले नुकसान को निर्धारित करती है | हालाँकि, यूएसजीएस का कहना है कि नुकसान आमतौर पर तब तक नहीं होता जब तक कि भूकंप की तीव्रता 4 या 5 से ऊपर न पहुँच जाए।
भूकम्प आने का करण
जैसा की हम जानते है हमारी पृथ्वी की 3 परतो में बटी हुयी है जिन्हें crust , maintal ,और core कहते है | वैज्ञानिको से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारी पृथ्वी की ये परते धीरे – धीरे घुमती रहती है | और इन प्लेटो के आपस में टकरा जाने से पृथ्वी के निचे कम्पन्न शुरू हो जाता है | जब ये परते अपनी जगह से खिसक जाती है तो ही भूकंप के झटके महसूस किये जाते है | जहा पर इसका केंद्र होता है वह पर इसकी तीव्रता सबसे जादा होता है | अगर भूकम्प की तीव्रता जादा होगी तो इसे जादा दुरी तक महसूस किया जाता है |
दक्षिण कैलिफोर्निया भूकम्प की तीव्रता कैसे मापी जाती है
Southern California earthquake की तीव्रता मापने के लिए रिएक्टेर स्केल का प्रयोग किया जाता है | इस स्केल पर 1 से 9 तक आये भूकंप के झटको को मापा जाता है | भूकंप के समय पृथ्वी के नीचे से उर्जा तरंगे निकलती है | जिसे रिएक्टर की सहायता से मापा जाता है | इसके बाद ही पता लग पता है की भूकंप की तीव्रता कितनी है और इसका केंद्र किस क्षेत्र में है |
दक्षिण कैलिफोर्निया भूकम्प कब होता है भरी नुकसानदायक
- 0 से 1.9 की तीव्रता – सिसमोमीटर से ही भूकंप के बारे पता चल जाता है |
- 2 से 2.9 तीव्रता के में – हल्का सा कम्पन्न महसूस होता है |
- 3 से 3.9 तीव्रता के में – जब कोई ट्रक नजदीक से गुजरता है तो ऐसा ही असर होता है |
- 4 से 4.9 तीव्रता के में – घरो की खिड़की टूट सकती है | और दीवारों लगी फ्रेम टूट सकती है |
- 5 से 5.9 तीव्रता के में – फर्नीचर हिल सकता है |
- 6 से 6.9 तीव्रता के में – इमारतो की नीव डार्क सकती है | और उपरी मंजिल को जादा नुकसान हो सकता है |
- 7 से 7.9 तीव्रता के में – इमारते गिर सकती है जमीन के निचे पाईप फट जाति है |
ये भी पढ़े :-
1.PM Lee says : पीएम ली ने कहा की 2024 में अर्थव्यवस्था मजबूती
2.Chinese New Year 2024 : चन्द्र नव वर्ष जाने ड्रैगन नव वर्ष की परम्परा,महत्व,तारीख के बारे में
3.Australian MP Varun Ghosh Bhagwat Geeta shapth | ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने गीता में हाथ रख कर ली शपथ
4.pancake day : पैनकेक डे कब है ? यह ईस्टर ,लेंट और ऐश बुधवार से कैसे सम्बंधित है ?