Sharab dukaan virodh pradarshan : शराब दूकान के विरोध में उतरी छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना रायपुर में फिर एक बार बड़ा विरोध प्रदर्शन
Sharab dukaan virodh pradarshan : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए शराब दूकान(Sharab dukaan) खुलने को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन ये जो विरोध प्रदर्शन( protests ) है वो रायपुर के मरीन ड्राइव के पास हो रहा था | इस विरोध के दौरान पुलिस के साथ में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के साथ बहस होने लगा |
नए शराब दूकान(Sharab dukaan) खुलने का विरोध हम शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन( protests ) कर रहे है | विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जो कर्मचारी है वो प्रदर्शन करने नही दिया जा रहा है | प्रदर्शन में आए लोगो को पुलिस वालो ने ये भी बोला की तुम लोग प्रदर्शन मत करो अगर इसी तरह प्रदर्शन करते रहोगे तो हम तुम्हे अन्दर कर देंगे |
विरोध में आए लोगो का कहना है
- सरकार पूरी तरह से अँधा हो गया है ये लोग छत्तीसगढ़ को पूरी तरीके से दरुहा बनाये का प्रयास कर रहा है |
- नाबालिक बहनियो को बिहार में जाकर बेच रहा है और ये सरकार छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस माना रहा है |
- आप जो नए शराब दूकान (Sharab dukaan) खोलने का निर्देश जारी किए हो उसके जहग में आप छत्तीसगढ़ में नए स्कूल, जिन लोगो का आवास नही आया है उनको आवास दो, शराब दूकान की जगह में छत्तीसगढ़ के बच्चो के लिए नया कॉलेज खोलो जिससे छत्तीसगढ़ के लोगो का भलाई हो सके |

- विरोध में आए लोग कहते है कि हम मरीन ड्राइव के पास बैठ कर, पोस्टर को पकड़ कर शांति से विरोध प्रदर्शन( protests ) कर रहे है और यह बता रहे है कि हम नए दारू भट्टी(( daru bhatti ) खुलने का विरोध कर रहे है |
- शहरों में बहुत से जगह पर बड़े बड़े कार्य क्रम होते है उनको अपने संरक्षण में रख कर कार्य क्रम करवाते है और हम दारू भट्टी( daru bhatti ) का विरोध कर रहे है उसको जेल में अन्दर कर दूंगा अगर ये विरोध प्रदर्शन नही रुका तो ऐसा कह रहे है |
- क्या दारू भट्टी ( daru bhatti ) का विरोध करना गुनाह है क्या आप अपनी सरकार में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल को नही खो रहे हो और हम जब दारू भट्ठी का विरोध करते है तो हमें जेल में बंद कर दूंगा बोलते हो |
इस तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इस भी पढ़े :-
1.Ramanavami 2025 best wishes : रामनवमी क्यों मनाते है ? इस दिन दीजिये सभी को शुभकामनायें