raipur corona news | रायपुर कोरोना अपडेट देखिये पूरी खबर
raipur corona news : जैसा की एक बार फिर से छत्तीसगढ़ सहित पुरे भारत में भी अपने पैर पसार रहा है | भारत में वर्तमान में कोरोना के 4 हजार से भी अधिक सक्रीय केस है और छत्तीसगढ़ में कोरोना के खतरे बढ़ते जा रहे है | छत्तीसगढ़ में कोरोना मारिजो की संख्या लगातार बढ़ रहे है | बुधवार को रायपुर में कोरोना के 3 और नये मरीज मिले है इससे पहले पिछले 3 दिनों में रायपुर में 7 नए सक्रीय केस को पहचाना गया था | कुल मिलाकर अब वर्तमान में राजधानी रायपुर में 13 कोरोना के मरीज हो चुके है | इनमे एक मरीज को छत्तीसगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है |

raipur corona news : वही बाकी 12 मरीजो को होम क्वारेंटाइन किया गया है | रायपुर के सीएम्एचओ मिथलेस चौधरी ने बताया की अब कुल 15 केस कोविड के आ चुके है इनमे से 2 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके है | सभी केस में माइल्ड सिचुएशन देखा गया है | सीवियर कोविड किसी भी मरीज के में नही देखा गया है | अभी 12 मरीजो को फिलहाल होम क्वारेंटाइन में रखा गया है और साथ ही अतियात बरतने के लिए सावधान किया गया है | सीएम्एचओ चौधरी जी ने बताया की जितने भारिज मिले है उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही मिली है |
raipur corona news : लेकिन यह साफ़ है की वे कही न कही जरुर गये थे जिससे वे संक्रमित हुए है | | यदि किये व्यक्ति को सर्दी , बुखार जैसे आम लक्षण भी दिखाई है तो उन्हें जल्द से जल्द चेकअप कराना चाहिए | हालाँकि इस कोविड के लक्षण बहुत ही माइल्ड नही है लेकिन उन्हें इसके लक्षण दिखने पर घर पर रहने और सार्वजनिक स्थल पर ना जाने की सलाह दी है | सभी को कोरोना को रोकने के लिए जरुरी एतियात बरतने की जरूरत है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करे और हमारे सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म को अवश्य ज्वाइन करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
2.cg weather update news today : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बदलेगा मौसम मूड
3.cg abkari aarakshak online apply 2025 : छ.ग. आबकारी आरक्षक भर्ती 200 पदों के लिए आवेदन शुरू
7.khan sir wedding reception : भारत के बच्चो के सबसे फेवरेट खान सर बंधे शादी के बंधन में