cg weather update news today | छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
cg weather update news today : छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में मौसम का मिजाज मडला हुआ नजर आ रहा है | पिछले दिनों से हो रही बारिश अभी रुक चुकी है और पिछले 4 दिनों से बारिश नही हो रही है छत्तीसगढ़ में कई दिनों ता बारिश के बाद फिर से तेज धुप ने लोगो की परेशानियों को बढ़ा दिया है | लोग कुछ दिनों से हो भीषण गर्मी से हताश हो चुके है | हालाँकि कुछ इलाको में अभी भी हल्की बारिश हो रही है | आसमान में बदल छाये रहते है | और अगर बात करें आज के मौसम की तो मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए प्रदेशभर में मिला जुला मौसम रहने की बात कही है |
cg weather update news today : आईएमडी के अनुसार अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाए फिलहाल अभी कमजोर है जिससे मानसून की रफ़्तार धीमी हो गयी है यानी की अभी वर्तमान समय में जोरदार बारिश के आसार नही दिखाई दे रहे है | लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कही कही पर हल्की बौछार हो सकती है | छत्तीसगढ़ राज्य के छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में हल्की सी माध्यम वर्षा हो सकती है कुछ जगहों में गरज और चमक की भी आशंका जताई जा रही है |

cg weather update news today : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने चेतावनी दी है आज 5 जून को कई जगहों में गरज चमक और तेज हवाए चल सकती है | इन हवाओं की रफ़्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है | इन हवाओं के साथ गरज चमक और हल्की बारिश भी हो सकती है | ऐसे में लोगो को सहाल दी जा रही है की वे बिजली के खम्भों , खुले मौदानो और पेडो के निचे न डो के निचे न खड़े हो |
cg weather update news today : अगले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जगहों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकती है | रायपुर , बिलासपुर , और दुर्ग जैसे जिलो में गर्मी उमस का आसार साफ़ तौर पर देखने को मिल सकता है | हालांकि की इसके हालांकि की इसके ड तापमान में कुछ स्थिरता देखे जाने की उम्मीद है दिन के समय गर्म हवाए और चिपचिपी उमस से लोग परेशान होंगे | बात करें आज के तापमान की तो आज छत्तीसगढ़ का तापमान दिन में 34 दिन में 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है | मौसम विभाग ने पहले ही यह बता दिया है की जून के महीने में बारिश थोडी कमजोर हो सकती है |
इसी तरह क महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
1.cg abkari aarakshak online apply 2025 : छ.ग. आबकारी आरक्षक भर्ती 200 पदों के लिए आवेदन शुरू
5.khan sir wedding reception : भारत के बच्चो के सबसे फेवरेट खान सर बंधे शादी के बंधन में
6.Raipur ka Nakti Gaon : रायपुर का ये गाँव उजड़ने वाला है सरकार का आया आदेश गाँव के लोग हुए आक्रोश